HomeTech

Instagram Password Change Kaise Kare: Instagram का पासवर्ड कैसे Change करे ?

Like Tweet Pin it Share Share Email

इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदलें?(How to change Instagram password)

दोस्तों इंटरनेट पर ज्यादातर वेबसाइट और एप्पस को यूज़ करने के लिए पहले हमे उसमे एक एकाउंट बनाना पड़ता है और एकाउंट के लिए एक पासवर्ड भी सेट करना होता है। उसके बाद जब भी हमे वो वेबसाइट या एप्प यूज़ करना हो तो हमे अपनी id व पासवर्ड डालकर उसमे लॉगिन करना पड़ता है, उसके बाद ही हम उसे यूज़ कर सकते है।

लेकिन अगर हमारे एकाउंट के पासवर्ड आसान हो जैसे की हमारे मोबाइल नंबर, जन्म दिनांक आदि। तो उसे बहुत ही आसनी से हैक किया जा सकता है।

कई बार जब हम किसी दूसरे व्यक्ति के सामने अपने facebook, instagram या अन्य किसी एकाउंट को लॉगिन करते है, तो वो भी हमारे पासवर्ड देख सकता है और हमारे एकाउंट को हैक कर सकता है।

हेलो फ्रेंड्स आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की Instagram ID के पासवर्ड कैसे पता करते है ? या How to reset instagram password ? तो अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है ? तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Instagram ID के पासवर्ड कैसे पता करे ?(How to Reset Instagram Password)

इस जानकारी पर हमने एक वीडियो भी बनाया है, अगर आप चाहे तो वो वीडियो देख कर भी इस जानकारी को समझ सकते है। वीडियो का लिंक आपको इस लेख के अंत में मिल जाएगा।

दोस्तो इंस्टाग्राम चलाने वाले बहुत से लोगो के मन में यह सवाल होता है की अगर हम इंस्टाग्राम एकाउंट के पासवर्ड भूल जाए तो क्या करे ? I forgot my instagram password and email, या वो किसी instagram password finder अप्प की तलाश करते है जिससे की वो अपने एकाउंट के पासवर्ड जान सके।

क्योंकि जब हम अपने एकाउंट को ज्यादा समय तक यूज़ नही करते है, या लॉगिन नही करते है तो हम उसके पासवर्ड भूल जाते है, यह एक सामान्य सी बात है।

● सबसे पहले आपको आपने Phone में Instagram App को ओपन करना होगा थो Instagram App को Open करने के लिए Instagram के icon पर Click कोरिये और उसमे आपने Account को Login करे।

● लॉगिन करने के बाद आपने Profile पर जाना होगा और Profile पर जाने के लिए नीचे Right site पर Profile का icon देखाई देगा उसमे Click कोरिये।

● जैसे ही आप आपने प्रोफाइल पर जाएंगे तब ऊपर राइट साइट पर आपको 3 Lain देखाई देगा उस 3 लाइन पर आपको Click करना है।

● 3 लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको कोही सारे Option देखने को मिलेगा और उसके नीचे आपको Settings का Option मिलेगा उसमे आपको Click करना है।

● Settings पर जाने के बाद आपको बोहत सारे Option देखने को मिल जायगा उनमे से आपको Security के Option पर Click करना है थो आप Security के Option पर Click करे।

● और आब आपको सबसे पहले Option पर Password का Option देखाई देगा आपको उस Password के Option पर Click करना परेगा।

● उसमे क्लिक करने के बाद Password Change करने का Page खुल जायगा थो उस पेज पर आप आपना Password चेंज कर सकते है थो पहले Box पर आप आपना Instagram के Old Password को Enter करे और करने के बाद 2nd Box पर New Password Enter करे और 3rd Box पर Same New Password को Enter कोरिये और उसमे आप Strong Password Enter करे थो Password Enter करने के बाद ऊपर Right site पर आपको Tick का आइकॉन देखाई देगा उस Tick पर आप Click कोरिये। उसके बाद आपके Instagram का Password Change हो जायगा।

कम्प्यूटर से इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज कैसे करे?(How to change instagram password from computer?)

नया पासवर्ड कैसे बनाएं ? यहां पर हम आपको मोबाइल फोन में ही करके दिखाते हैं आप अगर कम्प्यूटर में Instagram चलाते हैं तो आप इसी स्टेप को फाॅलो करें आप बहुत आसानी से पासवर्ड चेंज कर सकते हैं । इसे ध्यान से पढ़ें और अपना instagram password change kare तो आइए जानते हैं।
Step: # 1

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में कोई भी Browser Open करना है । अब आपको इसमें www.instagram.com टाइप करना है ।Step: # 2

अब यहां पर आपको Username और Password डाल कर Login कर लेना है ।

Step: # 3

अब आपको यहां ऊपर कोने में Profile photo पर click करना है I
Step: # 4

अब आपको यहां पर Settings के Option पर click करना है ।
Step: # 5

अब आपको यहां पर Left side में Change Password का option दिखाई देगा उस पर click करें।

Step: # 6

अब आपको यहां पर तीन Box के भरना है ।

Old Password – इसमें आप अपना पहले वाला पासवर्ड डालें।

New Password – इसमें आप New Password डालें जो आप रखना चाहते हैं ।

Confirm New Password – इसमें आप फिर से वही पासवर्ड डालें जो New Password में डालें थे ।

अब आप नीचे Change Password के बटन पर click करें जैसे ही आप Change Password के बटन पर click करेंगे वैसे ही आपका instagram का Password Change हो जाऐगा ।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *