HomeTech

HDFC Fastag Recharge Kaise Kare: HDFC Fastag recharge कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

Fastag क्या है?(What is fastag?)

Fastag एक electronic toll collection system है जो national highway अथॉरिटी(NHAI) ऑपरेट करती है। Fastag एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है जिसमे RFID (radio frequency identification) चिप है जिससे आसानी से car चालक payment कर सकता है टोल owner को। और सबसे खास बात fastag card में recharge करना भी काफी आसान है।

Fastag card कहा से मिलेगा ?(Where do you get the fastag card?)

Fastag card आप आसानी से आपका जहा पे bank account है उस branch से या फिर बैंक की online service से मँगा सकते हो । दूसरा option भी है आपके पास जो की NHAI का sale पॉइंट जो की toll plaza के पास रहता है।

Fastag App से Recharge कैसे करें?(How to Recharge with Fastag App?)

Fastag को recharge करने का सबसे आसान तरीका है My Fastag App के जरिए recharge करना. इसकी मदद से आप किसी भी बैंक से issue हुए Fastag को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. इस app को आधिकारिक तौर पर IHMCL (Indian Highways Management Company Limited) द्वारा launch किया गया है.

इस app को आप Google Play store या Apple App store पर जाकर “My Fastag app” के नाम से search करके डाउनलोड कर सकते हैं. Recharge करने के लिए नीचे दिए गए steps follow करें:

सबसे पहले My Fastag App को open करें और UPI Recharge पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको बहुत सारे बैंक की एक list दिखाई देगी, इसमें से अपने Fastag provider बैंक को चुने.
इसके बाद अपनी गाड़ी का Vehicle Number डालें और submit करदें.
अब आपको एक VPA (Virtual Payment Address) नजर आएगा, जो कि आपके गाड़ी नंबर और issuer bank द्वारा generate किया गया होता है. अब Validate पर क्लिक करें.
अब Fastag बैंक आपके गाड़ी नंबर को verify करेगा और आपको एक हरा टिक नजर आएगा.
इसके बाद अपना Fastag रिचार्ज amount डालें.
अब Pay Now पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको UPI apps नजर आएंगे. इनमे से अपना UPI app चुने और payment को complete करें.

फास्टैग कहां से खरीदें(Where to buy fastag)

FASTags को ऑथराइज्ड बैंक Axis Bank, ICICI Bank, IDFC Bank, Syndicate Bank, SBI और HDFC Bank से खरीदा जा सकता है। इसे आप कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंप, RTO, टोल प्लाजा और Paytm से भी खरीद सकते हैं। बता दें कि FASTag खरीदने के लिए यूजर्स के पास पहचान पत्र (ID) और एडरस प्रूफ के साथ-साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) होनी जरूरी है। नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) फिलहाल FASTags मुफ्त में दे रही है। एक दिसंबर के बाद इसे खरीदने के लिए यूजर्स को टैग के लिए 100 भुगतान करना होगा। Paytm या फिर बैंक टैग को खरीदने से जुड़ी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

यूपीआई एप्लीकेशन से रिचार्ज कैसे करें?(How to recharge with UPI application?)

यूपीआई एप्लीकेशन के माध्यम से रिचार्ज करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

सर्वप्रथम आप अपने मन पसंदीदा एप्लीकेशन में जाए।
एप्लीकेशन में जाने के बाद यूपीआई द्वारा पेमेंट करने का विकल्प चुने।
विकल्प चुनने के पश्चात आप वीपीए को दर्ज करें।
उसके पश्चात दोबारा से भी पिए को दर्ज करें।
इस प्रकार से आप यूपीआई एप्लीकेशन द्वारा फास्टैग में रिचार्ज कर पाएंगे।
गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, पेजैप, amazon.pay और अन्य यूपीआयी एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से फास्टैग का रिचार्ज भुगतान कर पाएंगे। एप्लीकेशंस को चलाने के लिए आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।

अपना FASTag Bank नाम कैसे चेक करें?(How to check your FASTag Bank name?)

सभी बैंक fastag देती हैं. यदि आपने भी fastag खरीद रखा हैं. और यदि आपको Fastag किस बैंक से बनवाया था. या किस App या bank द्वारा FASTag order किया था. उसका याद नहीं हैं. तो आप अपना FASTag का Sticker जो आपने गाडी के चिपकाया था. उसमे बैंक का नाम भी हैं. वही आपका FASTag Bank होगा. जैसे निचे दिखाया गया हैं.

GAST App द्वारा FASTag को कैसे रिचार्ज करें हिंदी में(How To Recharge FASTag by Gpay App in Hindi)

Gpay App से भी आप FASTag का रिचार्ज कर सकते हैं. लेकिन अभी फ़िलहाल कुछ Bank की ही आप्शन आया हैं. यदि आपका FASTag Bank का नाम हैं. तो आप Google Pay App के द्वारा FASTag में पैसे डाल सकते हैं. Gpay से भी आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. इतना ही नहीं Gpay से Mobile recharge, Bill payment, Ticket Booking, Money Transfer, Balance Check, Finance, Shopping, Payment कर सकते हैं.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *