HomeTech

Laptop Se Video Call Kaise Kare: लैपटॉप से वीडियो कॉल कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

लैपटॉप से वीडियो कॉल कैसे करें?(How to make a video call from a laptop?)

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक और जानकारी देने वाले हैं जो की आपके बहुत ही काम आने वाली है। क्युकी आज के दिनों लगभग हर कोई लैपटॉप युस करता है। या तो पढ़ाई करने के लिए या फिर अपने काम के सिलसिले में, तो कारन चाहे कोई भी हो लैपटॉप तो हम सब कोई युस करते ही हैं। तो अब हम बात करते हैं की वीडियो कॉल की जो की आज कल फैशन में है। क्युकी जब हम अपने प्रियजनों से दूर रहते हैं फिर चाहे वो हमारे माता पिता, भाई-बहन हो या फिर प्रेमी-प्रेमिका सभी को हमें देखने का मन तो अवश्य करता है। और इसीलिए हम वीडियो कॉल करते हैं अपने मोबाइल से, परन्तु मोबिल से उतने अच्छे से हम वीडियो कॉल पर बात नहीं कर सकते जितने अच्छे से हम लैपटॉप में कर सकते हैं। इसके कई कारन हो सकते हैं स्क्रीन का साइज, सबसे बड़ा कारन तो आप को इसी पकड़ के रखने की जरुरत नहीं पड़ती, और इसी वजह से आपका वीडियो सामने वाला अच्छी तरह से देख पता है। तो चलिए बात करते हैं, Laptop Se Video Call Kaise Kare – लैपटॉप से वीडियो कॉल कैसे करें ?

Laptop में Google Duo से Video Call कैसे करे? [Step by Step]

Step 1 : सबसे पहले आपको Google पर जाना है।

Step 2 : अब आपको Email के पास में 9 dot वाले icon पर क्लिक करना है।

Step3 : यहाँ से आपको Duo वाले icon पर क्लिक करना है।

Step 4 : यहाँ पर जिसको आप video call करना चाहते है उसका Phone Number डालना है या ईमेल में पहले से contact save है तो नंबर सेलेक्ट करके कॉल करना होता है।

PC या लैपटॉप से वीडियो कॉल कैसे करें (How to make a video call from a PC or laptop)

वीडियो कॉलिंग से पहले लैपटॉप का कैमरा चेक कर लें। ज्यादातर लैपटॉप में Inbuilt Camera होता है, अगर आपके लैपटॉप या कंप्युटर में पहले से कैमरा नहीं है तो एक Webcam आपको जोड़ना होगा। ज्यादातर Laptop Mic की क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं होती, इसलिए बेहतर होगा आप Mic वाले ईयरफोन या हेडफोन से बातचीत करें।

वैसे तो ज्यादातर लोग लैपटॉप से वीडियो कॉल करने के लिए ज़ूम, व्हाट्सप्प, स्काईप का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन इससे भी आसान तरीका ब्राउजर कॉलिंग का है। कुछ ऐसी वेबसाईट हैं जो बिना किसी झंझट, फटाफट वीडियो कॉल करने की सुविधा देती हैं।

Computer Laptop Se Video Call Kaise Kare – आसान तरीके
दोस्तों Computer या Laptop में Video call करने के लिए मैं आपको तीन आसान तरीके बताने वाला हूं जिनके द्वारा आप अपने Computer या Laptop से Video call कर सकते हैं तो सबसे पहले जानते हैं Computer Par Whatsapp Se Video Call कैसे करे।

Laptop Se Video Call Kaise Kare जानकारी(Laptop Se Video Call Kaise Kare Information)

तीसरा जो Laptop से Video Calling करने का तरीका है वह और भी काफी आसान है Fb Messenger के बारे में आपने जरूर सुना होगा Computer में आप Fb Messenger से Video calling भी कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं Facebook Messenger से कंप्यूटर Laptop me video call kaise karte हैं ।

1. तो सबसे पहले आपको अपने Laptop में फेसबुक Website पर Visit करना है ।

2. उसके बाद Message में अपने दोस्त या जिसे Video call करना चाहते है उसके नाम पर click करे ।

3. अब आपको Chat Popup में आपको वीडियो Calling Icon पर click करना है ।

4. Finally आप अपने Laptop से video call Connect हो जाएँगी

Laptop Se Video Call Kaise Kare 2021? – Skype Video Call करें(Laptop Se Video Call Kaise Kare 2021? – Skype Video Call)

हमारे सभी पाठक व युवा आसानी से Laptop Se Video Call Kaise Kare 2021? के तहत Skype Video Call कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

सर्वप्रथम आपको Skype के होम – पेज पर आना होगा,
यहां पर यदि आपने Skype पर अपना अकाउंट बना रखा है तो सीधे ही आपको लॉगिन करना होगा,
यदि आपने Skype पर अपना अकाउंट नहीं बना रखा है तो आपके पहले Skype पर रजिस्ट्रेशन करके अपना अकांउट बनाना होगा,
इसके बाद आपको Skype में, लॉगिन करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका होम – पेज खुल जायेगा और
अब आपको होम – पेज पर ही Create A Free Video Call का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और इसके बाद आप आसानी से अपने कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप से वीडियो कॉल कर सकते है और वीडियो कॉल का आनन्द प्राप्त कर सकते है।
अन्त, उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करके हमारे सभी पाठक व युवा Skype पर वीडियो कॉल कर सकते है।

Laptop से कॉल कैसे करें?(How to call from laptop?)

आज के इस पोस्ट में हम laptop se call kaise kare, laptop se free call kaise kare इसके बारे में जानेंगे।

आज अधिकतर लोग लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें भी वह इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। कंप्यूटर और लैपटॉप में बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त होती हैं हमें बस इन सारी सुविधाओं की जानकारी होनी चाहिए।

हम लैपटॉप और कंप्यूटर के द्वारा दूसरे मोबाइल में फोन कर सकते हैं पर इसकी जानकारी सभी को नहीं है। इसीलिए वह इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको laptop se call kaise kare इसके बारे में बताऊंगा इस आर्टिकल में मैं आपको लैपटॉप से कॉल करने के हर एक तरीके के बारे में बताऊंगा।

 

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *