HomeEssay

Free Guest Posting Site in India: Get Instant Approval & Guest Post क्या है?

Like Tweet Pin it Share Share Email

What is Free Guest Post_गेस्ट पोस्ट क्या है?

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है की guest post kya hai और guest post करने करने के क्या-क्या लाभ है तो ये पोस्ट आपके लिए है क्यों इस पोस्ट में आपको guest post से सम्बंधित सभी प्रकार के सवालो के जबाब मिल सकते है जैसा की हम जानते है की आज के नए blogging के दौर में अपने blog या website पर ट्रैफिक पाने के लिए या भी blogging से पैसे कमाने के लिए लोग नए नए हथकंडे अपनाते रहते है इन्ही में एक है guest post है जिसके द्वारा आप पैसे भी कमा सकते है और अगर आपका कोई निजी blog या website है तो guest पोस्ट के द्वरा आप अपने blog पर traffic भी बढ़ा सकते है अगर आप एक blogger हैं और blogging field में नए हैं तो शायद आपको Guest post के बारे में अच्छे से नहीं पता होगा लेकिन अगर आप blogger हैं तो आपको Guest post के बारे में जानकारी जरुर होना चाहिए इस पोस्ट में मैं आपको details में guest पोस्ट के बारे में बताऊंगा तो चलिए guest पोस्ट के बारे में बिस्तार से जानते है

Free Guest Posting क्या है?

Blog का Referral Traffic बढ़ाने के लिए, High Quality Backlinks बनाने के लिए, Blog की Authority बढ़ाने के लिए और दूसरे Bloggers से अच्छे सम्बन्ध बनाने के लिए आपके द्वारा तैयार की गयी Posts को अन्य व्यक्ति (Bloggers) के Blog पर Publish करना Guest Posting या Guest Blogging कहलाता है।

एक लेखक या किसी भी इंसान के द्वारा लिखा गया Article, जो कि किसी एक विशेष Topic पर लिखा होता हैं । लेकिन वो लेखक अपने उस आर्टिकल को किसी विशेष जगह(Website/Blog) पर पोस्ट करवाना चाहता है और ब्लॉग का मालिक उसके आर्टिकल को उस व्यक्ति के परिचय के साथ Publish कर देता है उसे “गेस्ट पोस्ट” कहते है ।

Guest Post Kya Hai HindimeDunia Par Guest Post Kaise Kare, free guest posting sites guest posting kaise kare how to do guest posting guest post accepting blogs instant approval guest post sites submit a guest post Guest Post Guidelines

आप भी हमें गेस्ट पोस्ट भेज सकते हैं।

Hume कैसे भेजें Guest Post Content?

  1. आप गेस्‍ट पोस्‍ट हमें केवल MS Word File, नोटपैट कर टाइप करके ईमेल Email ID- Hindimedunia@gmail.com के माध्‍यम से भेज सकते हैं।
  2. गेस्ट पोस्ट से सम्‍बन्धित अन्‍य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये आप हमें कमेंन्‍ट के माध्‍यम से अवगत करा सकते हैं।
  3. हम हिन्दी, English दोनों भाषा में गेस्ट पोस्ट स्वीकार करते है।
  4. गेस्ट पोस्ट कोई भी कर सकता है। ब्लॉगर, हाउस वाइफ, स्टूडेंट अ|दि। बस आपके पास लोगों के काम की जानकारी होनी चाहिये।
  5. गेस्ट पोस्ट में दी गयी जानकारी बिलकुल सही होनी चाहिये और खुद आपके शब्दों में लिखी होनी चाहिये।
  6. यदि आप अपना परिचय भी पोस्ट के साथ प्रकाशित करने के इच्छुक हैं तो अपने बारे में संक्षिप्‍त जानकारी, अपना फाेटो हमें अवश्य भेजें।
  7. गेस्ट पोस्ट से आप अपनी पहचान बना रहें हैं इसलिये गुणवत्‍ता पर अवश्य ध्यान दें।
  8. जो पोस्ट या जानकारी आप हमें दे उसे अन्‍य कहीं और प्रकाशित न करें।
  9. आपकी पोस्ट का प्रकाशित करने का अन्तिम निर्णय HindimeDunia का होगा।
  10. गेस्ट पोस्ट प्रकाशन के समय में किसी प्रकार का अनुदान या भत्ता न दिया जायेगा, न ही लिया जायेगा ।

 

आप हमें कोई भी जानकारी भेज सकते हैं चाहे वह‍ किसी भी क्ष्‍ोञ से जुडी हो, इससे कोई फर्क नहीं पडता, यह जानकारी चिकित्‍सा, शिक्षा, व्‍यापार, महिलाओं, बच्‍चों, प्रोफेशनल ब्लॉंगिंग कहीं से जुडी हो सकती है।

Contact Email IDHindimedunia@gmail.com

 

What is guest posting? Free Guest Posting Site in India

“Guest posting” means writing and publishing an article on someone else’s website or blog. I offer this on my own site (occasionally) and do it quite a bit on other blogs with audiences that I want to speak to. It’s a great way to connect with new readers and get your name out.

How To Submit a Guest Post?

To submit your guest, please email it as an attachment to hindimedunia@gmail. com.

Along with your guest post, make sure to include:

Links to other content you have published

 1-   A Short Bio

 2-   Your Headshot

If your submission is successful, we will get back to you within two weeks.

Note: Due to the volume of requests we receive, we will not respond to unsuccessful submissions. If you don’t hear back from us within two weeks, feel free to publish your guest post elsewhere.

Guest Blogging के फायदे ?

Guest Blogging के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचा जा सकता है. यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिस से आप अपनी पहचान बना पाते है और अपनी बात को सभी के सामने रखते है फिर चाहे आप ब्लॉगर हों या नहीं.

  • यदि आप ब्लॉगर हैं तो आपके ब्लॉग का प्रचार आसानी से होता है.
  • इसके जरिये आपको अपनी वेबसाइट पर Backlinks मिल जाते है जो रैंकिंग के लिए उपयोगी है.
  • यदि आपके ब्लॉग पर कम ट्रैफिक है तो Guest Post के माध्यम से आप दूसरी वेबसाइट का ट्रैफिक ला सकते है.
  • Guest Blogging द्वारा आप अपनी Writing Skills को सुधारते है.
  • आपके अन्य ब्लॉगर्स के साथ सम्बन्ध अच्छे होते है.

 

दोस्तों, यहां blog पर Guest post करने के कुछ नियम है। कुछ गेस्ट पोस्टिंग साइट्स में आपको कुछ शर्तों के साथ direct text एडिट करने का ऑप्शन मिल जाता है। जहां आप अपनी पोस्ट खुद ही ऐड सकते हैं। लेकिन पोस्ट एडमिन के approval के बाद ही पब्लिश होती है।

और दूसरी स्थिति में बहुत से ब्लॉगरस आपको डायरेक्ट टेक्स्ट एडिट करने का Option नहीं देते। ऐसे में आप पहले आपको अपने computer में ही Word डॉक्यूमेंट में अपनी पूरी पोस्ट लिखनी हैं।

और फिर ये post उस ब्लॉग के मालिक को email पर send करते हैं। जिसके बाद आपकी पोस्ट को review करके एडमिन आपकी पोस्ट पब्लिश कर देता है।

  • सबसे पहले आप उस topic पर अच्छे से Research करें। जिस पर आप Guest पोस्ट करना चाहते है।
  • एक Blog ढूंढे। जिसपर कोई copyright पोस्ट ना हो। और उसका DA यानि की Domain Authority, PA (Page Authority) और Alexa rank पर अच्छा स्कोर होना चाहिए। फिर अपनी Guest Post के लिए उनमे से एक ब्लॉग का चुनाव करले।
  • चुने हुए Blog के Conditions के according अपनी Post को तैयार कर लीजिए।
    ध्यान रखें की जब भी आप Guest post लिखें तो उस post में ऐसा कंटेंट लिखें। जो किसी
  • अन्य site पर लिखे कंटेंट से मैच न होता हो। यानि की आपको अपनी पोस्ट का content unique होना चाहिए।
  • Guest post कम से कम 500 words की लिखें। और साथ ही पोस्ट में आप अपना नाम और Blog Name भी जरुर add करें|
  • Post लिखते समय SEO और Keywords पर भी पूरा ध्यान दें। जिससे की आपको और जहां आप पोस्ट पब्लिश करवा रहें हैं। उन्हें फायदा हो|
  • और फिर Blog की Policy के according अपनी Guest post को Blog के मालिक के पास भेज दीजिये।
  • अब Blog owner अपने हिसाब से कुछ changes करके। आपकी post को publish कर देगा।

 

loading...

Comments (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *