हिमांशु सक्सेना {Himanshu Saxena} के बारे मे – HindiMeDunia.com ब्लॉग के मालिक

HindiMeDunia.com ब्लॉग के मालिक – हिमांशु सक्सेना {Himanshu Saxena}

हेल्लो मेरे प्यारे मित्रो ,

मैं हिमाँशु सक्सैना, U.P. का रहने वाला हुँ और मैं आपका Hindimedunia.com में  पुरे दिल से स्वागत करता हुँ |

लोगो के दिमाग में आज भी यही बात जुबान पर रहती है कि जो कुछ भी है वो इंग्लिश से है, कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जो कि इंग्लिश न बोलने वाले लोगो को कुछ समझते ही नहीं है| लेकिन वो लोग ये भूल जाते है कि भाषा से कुछ नहीं होता ज़नाब!!! कोई हिंदी मीडियम से पढ़ा होता है तो कोई इंग्लिश मीडियम से, असली बात तो दिमाग की होती है।

क्या आप जानते है कि पिछले दस बरसों में किसी अंतर्राष्ट्रीय आईटी कंपनी ने हिंदी इंटरनेट के क्षेत्र में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

लेकिन अब वे हिंदी के बाजार में कूद पड़ी हैं । उन्हें पता है भारतीय कंपनियों ने अपनी मेहनत से बाजार तैयार कर दिया है । चूंकि अब हिंदी में इंटरनेट आधारित साँफ्टवेयर परियोजना लाना फायदे का सौदा है इसलिए चाहे वह याहू हो, चाहे गूगल हो या एमएएन, सब हिंदी में आ रहे है । माइक्रोसॉफ्ट के डेस्कटॉप उत्पाद हिंदी में आ रहे है ।

आईबीएम, सन माइक्रोसिस्टम और ओरेकल ने हिंदी को अपनाना शुरू कर दिया है । लिनक्स और मैकिन्टोश पर भी हिंदी आ गयी है । इंटरनेट साँफ्टवेयर एक्सप्लोरर, नेटस्केप, मोजिला और ओपेरा जैसे इंटरनेट बाजार को हिंदी को समर्थन देने लगे हैं । ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भी हिंदी की धूम है । आम कंप्यूटर उपभोक्ता के कामकाज से लेकर डाटाबेस तक में हिंदी उपलब्ध हो गयी है ।

यह अलग बात है कि अब भी हमें बहुत दूर जाना है, लेकिन एक बड़ी शुरूआत हो चुकी है, और इसे होना ही था और इसी शुरुआत का हिस्सा बना है हमारा Hindimedunia.com , क्योंकि आप भी भली भाति जानते ही है क़ि भारत ऐसा देश है जहां हर गली, हर नुक्कड़, हर चौराहे से निकलती हैं अनगिनत कहानियां. लेकिन उन्हें अपनी भाषा, यानि हिंदी में आप तक पहुंचाने के लिए आ गया है Hindimedunia.com

हिमांशु सक्सेना जीवन परिचय – Biography of Himanshu Saxena

इन्होंने सामान्य बैचलर डिग्री (B.A.) हासिल की है लेकिन जीवन में ऊचाईया हासिल की हुई है और कर रहें हैं । अभी २०२१ मे , इनकी उम्र मात्र २७ साल की हैं और यह अपने ब्लॉग HindiMeDunia.com से काफी अच्छा ख़ासा कमाते हैं | इनका जीवन सरल और उच्च विचारों वाला रहा हैं ।

हिमांशु सक्सेना के घर में उनके माता पिता एवं उनके भाई हैं । हिमांशु शुरू से ही अपने जीवन में कुछ नया करना चाहते थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होने आम लोगो की तरह नोकरी करने के बारे में नहीं सोचा, बल्कि सेल्फ एम्प्लोयी बनकर पैसा कमाना सोचा ।

इसके लिए इन्होने blogging को चुना । इन्होने हर्ष अग्रवाल के ब्लोग्स पढ़े. ये उनसे इतने प्रभावित हुए की इन्होने ब्लॉग्गिंग को ही अपना करियर बनाने का निर्णय लिया ।

इन्होने 2015 से ब्लॉग्गिंग शुरू की । शुरुआत में इन्हें सफलता नहीं मिली । लेकिन इन्होने हिमात नहीं हारी और 2017 में इनके ब्लॉग को सफलता मिलनी शुरू हुई. आज इनका ब्लॉग बेहद सफल ब्लॉग है।

अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |

धन्यवाद!!!

Read More-

Himanshu Saxena Biography (Owner of HindiMeDunia.com)