HomeNews

LLB Kaise Kare: एलएलबी कैसे करे?

Like Tweet Pin it Share Share Email

एलएलबी (LLB) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी(What is LLB, how to do complete information)

हर इंसान की जिंदगी में एक सपना होता है की में जब बड़ा हो जाऊँ तो एक डॉक्टर बनु या फिर एक इंजीनियर बनु या एक वकील बनु हर किसी की सपना होता है ताकि में अपने माँ बाप का नाम रोशन कर पाऊँ और अपना जिंदगी एक सक्सेस्फुल तरीके से बिता सकू तो कई सारे लोग है जो वकील बनना चाहते है (How To Become an Advocate in hindi) तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा एलएलबी क्या है (What is LLB information in hindi), (How To Do LLB Full Details In Hindi) कैसे करे और इस कोर्स करने के लिए क्या क्या योगयता होना चाहिए.

आज हमारे देश में LLB कोर्स बहुत जाएदा पॉपुलर है क्यूंकि इससे हमलोग वकील बन सकते है और वकीलों का हमारे देश में बहुत जायदा सम्मान करते है लेकिन आज के समय में हर साल बहुत सारे वकालत (advocate) की पढाई करते है और उसमे कुछ ही लोग एक सक्सेस्फुल वकील बन पाते है इस लिए आपको ये जानना जरुरी है की एलएलबी कोर्स क्या होता है कैसे पढाई करे और इसमें कौन कौन सब्जेक्ट पढ़ सकते है LLB करने के लिए योगयता क्या चाहिए पूरी जानकारी देने वाले है.

LLB क्या है?(What is LLB?)

दोस्तों सबसे पहले आपको मैं यह बताना चाहूँगा की LLB का Full Form Bachelor of Laws होता है. अगर कोई व्यक्ति कानून की पढ़ाई करने में इच्छुक है तो उन्हें LLB करना चाहिए. LLB के अंदर आपको कानून की असली परिभाषा बताई जाती है जिसे पढ़ने के बाद आप वकील जैसे प्रोफेशन में जा सकते हो. LLB करने के बाद आप सरकारी वकील बन सकते हो और सेंट्रल, स्टेट या लोकल अथॉरिटीज के लिए काम कर सकते हो. आप लोगो को उनकी कानूनी समस्या का समाधान बता सकते हो जिन्हें कानून की जानकारी नहीं होती.

एलएलबी करने के फायदे (LLB Course Benefits)

एलएलबी कोर्स करने के बाद तो बहुत सारे फायदे है पर में आपको कुछ फायदे बताना चाहता हूँ जिससे आपको एक अंदाज़ा लग सके और आपको एलएलबी LLB कोर्स करने में मज़ा भी आये दराशल कोई कोर्स ख़राब नहीं होता है बस आपको मेहनत करना होता है तो चलो अब जानते है की एलएलबी कोर्स (Advantage of LLB) के फायदे.

एलएलबी कोर्स (LLB Course) करने के बाद आप अच्छे जानकार और सर्जरी में एक्सपर्ट ह जाते है(After doing LLB course, you become good knowledgeable and expert in surgery)

एलएलबी करने के बाद आप एक ग्रेजुएट कहलाते है
ये एक वकालत ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे करने के बाद आपके वकालत का नॉलेज हो जाता है
एलएलबी कोर्स करने बाद आप किसी का भी केस को लड़ सकते है

Ication हिंदी में(ication in Hindi)

वकील बनने के लिए या इसकी पढ़ाई करने के लिए आपके पास यह एलएलबी पात्रता होनी चाहिए तभी आप इसकी पढ़ाई कर सकते है। आइये जानते है LLB Ke Liye Qualification क्या होना चाहिए है।

अगर आप 12वीं के बाद LLB की पढ़ाई करना चाहते है तो आपका 12वीं पास होना बहुत जरूरी है, जो पांच साल की होती है।
यदि आप 12वीं के बाद LLB कर रहे है तो 12वीं में आपके 50% होना चाहिए।
आप ग्रेजुएशन के बाद भी Law कर सकते है जो 3 साल का होता है।
ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना चाहिए।

एलएलबी की तैयारी कैसे करे? (How to Prepare for LLB in Hindi)

यहाँ हम आपके लिए एलएलबी एग्जाम को पास करने के कुछ टिप्स बता रहें हैं जिन्हें फॉलो करके आप एलएलबी परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

सबसे पहले, LLB syllabus और exam pattern के बारे में अच्छे से जान लें। अगर आपको एलएलबी के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी होगी तो आपको यह पता होगा कि, आपको क्या पढ़ना हैं। साथ ही, अगर आप एलएलबी एग्जाम का परीक्षा पैटर्न समझ जाते हैं तो आपको यह समझ आ जाता है कि, LLB exam में किस टाइप के और कौनसे प्रश्न आते हैं। एलएलबी का परीक्षा पैटर्न समझने के लिए आप एलएलबी के पिछले साल के प्रश्न पत्र की मदद ले सकते हैं।

एलएलबी करने के लिए ग्रेजुएशन में कौन सा विषय होना चाहिए?(What should be the subject of graduation to do LLB?)

एलएलबी करने के लिए ग्रेजुएशन में आप कोई भी विषय चुन सकते हैं या अगर आपने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है तो आप एलएलबी कर सकते हैं।

एलएलबी करने के लिए कोई भी निश्चित विषय नहीं है आप आर्ट्स कॉमर्स या विज्ञान के स्ट्रीम में किसी भी विशेष से ग्रेजुएशन करके एलएलबी कर सकते हैं।

एलएलबी के बाद करियर(Career after LLB)

स्टूडेंट्स को एल.एल.बी कोर्स करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाती है क्योंकि आजकल कानून के क्षेत्र में काफी अच्छे स्कोप होते हैं।

लॉ फर्म (एसोसिएट)
ऍमएनसी (लीगल अफसर)
गोवेरमेंट एजेंसी
जुडिशल एसएमस
बैंक
लिटिगेशन

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *