HomeTech

ICICI Fastag Recharge Kaise Kare: आईसीआईसी फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

FASTag Kya Hai? (What is fastag?)

आज कल FASTag का उपयोग दिनों दिन बढ़ता जा रहा रहा है क्या आपको पता है कि FASTag Kya Hai? जैसा कि हम जानते है कि हमारे देश में Toll Plaza बहुत है, वह Road का उपयोग करने के कारण कुछ Charge करते है और हमें पता ही नहीं होता है कि अगले Toll पर कितने पैसे लगने वाले है , जब हम Toll Charge Paid करते है तो खुले पैसे नहीं होने के कारण Roadline पर गाड़ियों कि बहुत लम्बी भीड़ लग जाती है , इसके कारण एक नयी तकनीक की जरुरत पड़ी जो कि FASTag है। ड्राइविंग करते रहें और अपनी यात्रा को निर्बाध रूप से जारी रखें, FASTag कार्यक्रम के लिए धन्यवाद। इस सरल समाधान के साथ, टोल संग्रह आसान और Fast हो गया है। FASTag सरकार की एक शानदार पहल है जिसका उद्देश्य टोल संग्रह की गति और दक्षता में सुधार करना है।

1 दिसंबर से देशभर के नैशनल हाइवे के टोल प्लाजा सभी लेन इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होंगे। दऱअसल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक दिसंबर से सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। बिना टैग वाले वाहन यदि फास्टैग लेन में जाते हैं तो उन्हें दोगुना टोल टैक्स देना होगा।

कैसे करेगा काम(How will work)

जैसे ही आपका वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचेगा। तो टैग रीडर आपके FASTag को स्कैन कर लेगा और आपको टोल क्रास करने देगा। जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट से टार्ज खुद ब खुद कट जाएगा।

कहां से खरीद पाएंगे फास्टैग(Where can you buy fastag)

किसी भी सरकारी बैंक से फास्टैग स्टीकर ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करके भी फास्टैग मंगवाया जा सकता है। अपनी कार, जीप और वैन के लिए आप ऑनलाइन अमेजन, SBI, ICICI, HDFC Axis बैंक और पैटीम बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक से भी ले सकते हैं। FASTag आप विभिन्न बैंकों, नेशनल हाइवे फीस प्लाजा, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर, ट्रांसपोर्ट हब, बैंको की ब्रांचों और पेट्रोल पंपों के 28,000 प्वाइंट ऑफ सेल लोकेशन यानी (POS) से ले सकते हैं।आप अपने पास की प्वाइंट ऑफ सेल लोकेशन देख सकते हैं। इसके लिए आपको KYC डॉक्यूमेंट, आरसी, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। इसके लिए आप सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल और फोटोकॉपी दोनों लेकर जाएं।

आईसीआईसी बैंक फास्टैग रिचार्ज कैसे करें – ICICI Bank FASTag Registration FAQ: आईसीआईसी बैंक फास्टैग प्रोग्राम को आईसीआईसीआई बैंक फास्टैग के साथ हिंदुस्तान सॉल्यूशंस पार्टनर का उपयोग करने के लिए काफी ज्यादा सरल है। इसे दोबारा से लोड करने के लिए एक योग्य टैग जोकि टोल शुल्क के स्वचालित रूप से कटौती की क्षमता बनाए रखता है। जिसके तहत उपयोगकर्ताओं को टोल प्लाजा से नकद लेनदेन करने के लिए इंतजार करना नहीं पड़ता और बिना रुके यात्रा के दौरान गुजरने की अनुमति प्रदान करता है। फास्टैग एक ऐसा पेड़ (paid) खाते से जुड़ा हुआ प्रोग्राम है, जिसमें लागू होने पर टोल शुल्क की राशि की कटौती स्वचालित रूप से कट जाती है।

फास्टैग कैसे लें ? (HOW TO GET FASTAG ONLINE)

ऑनलाइन फास्टैग किस किस बैंक से बनवाया जा सकता है ?
फास्टैग को लेने के कई तरीके हैं या तो आप जब भी किसी टोल से निकलते हैं तो वहां पर आपको फास्टैग बनाने वाले कर्मचारी मिल जायँगे जो की टोल के साइड मे खड़े रहते हैं |
आप आपके बैंक मे जाकर फास्टैग बनवा सकते हैं
या फिर आप ऑनलाइन भी फास्टैग बनवा सकते हैं आगे हम बतायंगे की ऑनलाइन फास्टैग कैसे बनना है |

ICICI Fastag Recharge कैसे करें?(How to Recharge ICICI Fastag?)

ICICI बैंक से Fastag recharge करने के लिए जरूरी है कि आपके पास ICICI बैंक का ही Fastag हो. इसके जरिए केवल वही लोग अपना Fastag रिचार्ज कर सकते हैं जिनके पास ICICI बैंक द्वारा provide किया गया Fastag है. तो चलिए जानते हैं ICICI बैंक से Fastag recharge कैसे करें के बारे में.

सबसे पहले ICICI Fastag Portal पर जाएं और अपने username और password के साथ login करें.
अब ऊपर दिखाई देने वाले menu में Payment option को चुनें.
अब Recharge Account ओपन होगा जिसमे आपको Tag ID और Vehicle details दिखाई देंगे. अब उस Tag ID को चुनें जिसे आप recharge करना चाहते हैं.
इसके बाद Recharge With Amount के box में अपना recharge amount डालें.
अब नीचे दिखाए गए payment option जैसे ICICI Net Banking या Other Debit Card या Credit Card में से अपना option चुनें और continue पर क्लिक करें.
अब अपनी Banking details भरें और recharge process को पूरा करें.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *