HomeTech

Instagram ID Delete Kaise Kare: इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

Instagram Kaise Delete Kare

आजकल सभी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है इंस्टाग्राम इतने कम समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय एप्प बन चुकी है। जिस पर आप अपने दोस्तों के साथ जुड़े रह सकते है और कई तरह की पोस्ट कर सकते है।

लेकिन क्या आप इंस्टाग्राम प्राइवेसी खतरों से चिंतित है? या सोशल मीडिया से ब्रेक चाहिए? जो भी कारण हो, हम इस लेख में Instagram Id Delete Kaise Kare और पर्मनेंट्ली हटाने के बारे में बताएंगे।

इंस्टाग्राम कई तरह के फीचर्स प्रदान करता है जिसके द्वारा आप अपने फोटोज, लाइव वीडियो शेयर कर सकते है, स्टोरी भी लगा सकते है। इंस्टाग्राम पर विभिन्न प्रकार के फिल्टर्स मिलते है, जिससे फोटो को बेहतरीन तरह से एडिट किया जा सकता है।

दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं की Instagram एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं। जो की Facebook द्वारा बनाया गया हैं। आजकल हर कोई इंस्टाग्राम का उपयोग करता हैं। लेकिन कई लोग इससे पीछा छुड़ाने के लिए Instagram Account Permanently डिलीट कैसे करें जानना चाहते हैं।

क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका हद से ज्यादा उपयोग करना भी हानिकारक होता है। खेर अकाउंट डिलीट करने का हर किसी का अपना पर्सनल कारण हो सकता हैं। क्योंकि कुछ लोग अपनी पढ़ाई के कारण Instagram Account को कुछ टाइम के लिए Disable करना चाहते हैं।

Instagram account Deactivate कैसे करें

Step 1:-
सबसे पहले अपने instagram account में login करे इसके लिए आप chrome Browser या instagram app दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Step 2:-
जब आप account में login हो जाते है तब अपनी home profile पर जाये और Home profile icon पर क्लिक करें।
Step 3:-
अब आपको Edit Profile का option नज़र आएगा उस पर क्लिक करे।
Step 4:-
Edit Profile पर क्लिक करने के बाद एक new screen आती है जिसमे आपको सबसे नीचे sumbit button के साथ temporarily disable my account link पर क्लिक करें।
Step 5:-
जैसे ही आप इस link पर क्लिक करते है एक नया page open होता है जिसमे “why are you disable your account ? ” में आपको Reason select करना है। और उसके बाद अपने password को enter करना है।
Step 6:-
अब आप “Temporarily Disable account” पर क्लिक करे। इसके बाद दो option आते है Yes और No तब आपको Yes पर क्लिक करना है।
Step 7:-
जैसे ही आप Yes Button पर क्लिक करते है तो आपका instagram account disable हो जाता है अगर आप आप उसमे अब login करते है तो वह आपको कुछ घण्टो के बाद Try करने के लिए बोलता है।

तो दोस्तो अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि Instagram account Permanently delete कैसे किया जाता है और अगर आप उसे कुछ दिन के लिए deactivate करना चाहते है तो उसे कैसे करते है और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें।

निष्कर्ष

अगर आप सही स्टेप फॉलो करते है तो Instagram Account को Delete करना काफी आसान है लेकिन डिलीट करने से पहले यह सोच ले की आपको उस अकाउंट को डिलीट करके कोई दिक्क़त तो नहीं होगी, क्योंकी इंस्टाग्राम अकॉउंट को एक बार डिलीट करने के बाद आप उसे वापस रिस्टोर नहीं कर सकते, आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है|

यदि आप चाहे तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने की बजाय Deactivate भी कर सकते है जिसके बाद वह लोगो के सामने नहीं आएगा और आपका डाटा भी डिलीट नहीं होगा। इसके अलावा Deactivate किए हुए अकाउंट को आप जब चाहें तब Activate कर सकते है, आपको अपना अकाउंट उसी पोजीशन में मिलेगा।

 

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *