HomeNews

Kanya Sumangala Yojana Online Kaise Kare: कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन कैसे करे?

Like Tweet Pin it Share Share Email

Kanya Sumangala Yojana क्या है(What is Kanya Sumangala Yojana)

इस योजना की शुरुआत बेटिओ का अच्छा भविष्य बनाने के लिए की गयी हैं इस योजना के द्वारा जिन परिवार की आय सालाना 3 लाख से कम हैं उस परिवार की बेटियों को सरकार 15000 रुपय की आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं यह राशि 6 किस्तों में दी जाती है.

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए का बजट जारी किया हैं अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बतायेगे की इसके लिए क्या क्या योग्यता रखी गयी हैं और इसमें आवेदन कैसे करते हैं और इसकी राशि कैसे प्राप्त होगी.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना परिचय व आवश्यकता(Chief Minister Kanya Sumangala Scheme Introduction and Requirement)

भारत का सामाजिक तानाबाना स्वयं में जटिल और संवेदी है। सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक और पारिवारिक परिस्थितियां महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनादिकाल से भेदभाव पूर्ण रही है। समाज में प्रचलित कुरीतियां एवं भेद-भाव जैसेः कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच जैसी प्रतिकूलताओं के कारण प्रायः बालिकायें/महिलायें अपने जीवन, संरक्षण, स्वास्थ एवं शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती हैं। इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर निरन्तर प्रयास भी किये जा रहे हैं। इस परिवेश के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के रूप में नई पहल की जा रही है जो अत्यन्त आवश्यक है। राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ विकास हेतु नये अवसर प्रदान करने के लिए यह योजना प्रारम्भ की जा रही है। इसके फलस्वरूप जहाँ एकतरफ कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल-विवाह जैसी कुरीतियों के रोकथाम के प्रयासों को बल मिलेगा वहीं दूसरी ओर बालिकाओं को उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसरों की ओर बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। महिला सशक्तिकरण वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता है।

कन्या सुमंगला योजना जनवरी अपडेट(Kanya Sumangala Yojana January update)

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 में दाखिला लेने वाली छात्राओं को ₹2000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। कक्षा 6 में दाखिला लेने वाली छात्राओं को भी ₹2000 प्रदान किए जाते हैं। कक्षा 9 में दाखिला लेने वाली छात्राओं को ₹3000 एवं कक्षा 10वीं और 12वीं पास करने के बाद छात्राओं को ₹3000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। इसके पश्चात स्नातक या 2 वर्षीय अथवा इससे अधिक के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने वाली छात्राओं को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अब सरकार द्वारा लखनऊ की प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने वाली 15000 छात्राओं को इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। चयन प्रक्रिया सरकार द्वारा आरंभ कर दी गई है। यह चयन प्रक्रिया स्कूल के माध्यम से की जाएगी।

UP Kanya Sumangala Yojana 2021

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2019 के वित्तीय बजट में कन्या सुमंगला योजना की घोषणा की गई थी। यह योजना मुख्य रूप से दम्पत्तियों में कन्या के जन्म को प्रोत्साहित करके राज्य में लड़का-लड़की के जन्म अनुपात में बड़े अंतर को कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बिटिया के जन्म से विवाहित होने तक अनेक चरणों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

इस योजना में लाभार्थी छात्रा को प्रथम कक्षा से स्नातक स्तर और विवाह के दौरान भी आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। कन्या सुमंगला योजना के कार्यान्वयन में उत्तर प्रदेश सरकार को 1200 करोड़ का अतिरिक्त भार वहन करना पड़ेगा। इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही ले सकती हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कन्या सुमंगला योजना 2021 के माध्यम से राज्य में 96 लाख परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Eligibility Criteria: MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2021

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन हेतु पात्रता / योग्यता शर्ते की जानकारी निचे दी गयी है:

निवासी: आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए| (Domicile Required)
इस योजना का लाभ अधिकतम एक परिवार की दो लड़कियां ही उठा सकती हैं।
वार्षिक आय: आवेदक या उसके परिवार की कुल आय 03 लाख या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए|
जुड़वाँ बेटियां: यदि किसी परिवार में जुड़वाँ बेटियां हुई है तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकते है| इस स्थिति में एक परिवार की तीन बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा, दो जुड़वा बेटियां और एक एकल बेटी।
गोद ली गयी: यदि कोई परिवार अनाथ बच्चियों को गोद लेता है तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकते है| और इसके साथ परिवार की दो और लड़कियाँ भी कन्या सुमंगला योजना का लाभ ले सकते है | इस प्रकार उस परिवार में 4 लड़कियां इस योजना का लाभ उठा पाएंगी।

कन्या सुमंगला योजना पात्रता की शर्तें(Kanya Sumangala Scheme Eligibility Conditions)

1. इस योजना की लाभार्थी केवल बालिका (Girl Child) होगी !
2. लाभार्थी बालिका उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए !
3. लाभार्थी परिवार मे दो से अधिक बच्चे न हो !
4. लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम हो !
5. जुड़वा बच्चे होने की स्थिति में मे दोनों जुड़वा को इसका समान लाभ प्राप्त होगा !
6.जन्म लाभार्थी के पास जन्म प्रमाणपत्र होना चाहिए !

कन्या सुमंगला योजना महत्वपूर्ण बिंदु (Kanya Sumangala Yojana Important Points)

भारत का सामाजिक तनाव ताना-बाना स्वामी जटिल और संवेदी सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक और पारिवारिक परिस्थितियां महिलाओं और बालिकाओं के लिए अनादि काल से भेदभाव पूर्ण रही है समाज में प्रचलित कुर्तियां एवं भेदभाव जैसे:—

कन्या भ्रूण हत्या और सामान लिंगानुपात।
बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच।
जैसी प्रतिकूलता ओं के कारण प्रायः वाली महिलाएं अपने जीवन संरक्षण स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती है इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सरकार हमेशा से प्रतिबंध रहता है सरकारी गैर सरकारी स्तर पर निरंतर प्रयास भी किए जा रहे हैं।

इस परिवेश के दृष्टिकोण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना के रूप में नई पहल की जा रही है जो बहुत ही जरूरी है राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ विकास हेतु नए अवसर प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू किया जा रही है इसके फलस्वरूप जहां एक तरफ कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों के रोकथाम के प्रयासों को बल मिलेगा।

यूपी कन्या योजना आवेदन लिए जरूरी कागजात(Documents required for UP Kanya Yojana application)

राशन कार्ड (जिसमें बालिका का नाम दर्ज हो)
आधार कार्ड (माता-पिता अभिभावक का यदि उपलब्ध हो तो बालिका का) PAN कार्ड Voter ID Driving Licence Passport बैंक पासबुक
परिवार की वार्षिक आय के संबंध मे स्व-सत्यापन। (Self Certified Income Certificate )
बालिका का नवीनतम फोटो। (Child’s Photo)
बैंक पासबुक
गोद लेने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

यूपी कन्या सुमंगला योजना से सम्बन्धित सवाल जवाब(Questions related to UP Kanya Sumangala Yojana)

यह उत्तेर्प्रदेश राज्य की महिलाओ और बच्चियों के लिए शुरू की गई एक बहुत ही कल्याणकारी योजना है. जिससे राज्य की महिलाओ की आर्थिक स्थिति सुधारने और राज्य में महिलाओ और पुरुष के बीच के भेदभाव को ख़त्म करने के लिए शुरू किया गया गई.

यूपी कन्या सुमंगला योजना के लिये आवेदन कैसे करे?(How to apply for UP Kanya Sumangala Yojana?)

इस योजना का लाभ लेने के लिए अगर आप आवेदन करना चाहती है तो आप यूपी कन्या सुमंगला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है.

यूपी कन्या सुमंगला योजना किस की शुरुआत क्यों की गई?
इस योजन की शुरुआत उत्तर प्रदेश की महिलाओं को समाज में एक उच्च दर्जा दिलाने तथा उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए की गई है.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *