HomeTech

Hindi Typing Kaise Kare: हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

हिंदी टाइपिंग कैसे करें?(How to do Hindi typing?)

हम सभी जानते है कि हिंदी बोलना इतना कठिन नहीं होता जितना की लिखना होता है। Computer Me Hindi Typing Kaise Kare यह बहुत ही आम समस्या है जो हर किसी न किसी को होती है, क्योंकि आज ज्यादातर लोग हिंग्लिश (Hinglish) का उपयोग कर रहे है। हिंग्लिश का उपयोग काफी ज्यादा किया जा रहा है फिर चाहे व्हाट्सएप हो, फेसबुक हो या मैसेज बॉक्स, भारत में सभी लोग सोशल साइट्स पर हिंग्लिश का ही उपयोग ज्यादा करते है। तो अक्सर लोग ये सर्च करते है कि कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें और Hindi Typing Kaise Karte Hain

आपको पता ही होगा कि English To Hindi Typing करना कितना मुश्किल होता है, क्योंकि हिंदी में इतनी सारी मात्राएँ होती है जिन्हें लिखने में बहुत परेशानी होती है और अक्सर लोगो को पता ही नहीं होता कि Hindi Typing Kaise Kare। आज अधिकतर लोगों को Hindi Typing Software की जरूरत होती ही है, और हिंदी सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से आप हिंदी टाइपिंग कर सकते है। पर इंग्लिश कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करें ये अभी भी काफी लोगो को समझ नहीं आता, तो चलिए जानते है Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

क्या आप जानते है कि आप अपने mobile से Hindi में typing कर सकते है। यह बहुत आसान है परंतु बहुत सारे लोगो को इसके बारे में पता नही होता है। इसलिए आज हम आपको android mobile से hindi typing कैसे करते है इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

India में वैसे तो बहुत सारी भाषाएँ बोली जाती है। लेकिन india की मात्र भाषा हिंदी है। जो india में ही नहीं बल्कि बहुत सारे देशों में भी बोली जाती है। हर व्यक्ति अपनी भाषा से बहुत प्यार करता है और आज internet पर भी आपको हिंदी में हर जानकारी मिल जाती है।

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करे(How to type Hindi in mobile)

क्या आपको पता है के मोबाइल पे हिंदी में कैसे लिखा जाता है? अगर नहीं तो Google के पास इसका भी इलाज़ है. Google ने एक ऐसा अप्प बनाया है जिसके मदद से आप अपने मातृभाषा में लिख पाएंगे. इसी app के मदद से आप, English, Assamese, Bengali, Gujarati, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Odia, Punjabi, Tamil, Telugu, etc. में अपने smartphone पे लिख पाएंगे.

इसी app का नाम है Google Indic Keyboard. ये basically एक Keyboard app है जो आपको अपने भाषा में लिखने का आज़ादी देता है. इसको कैसे इस्तिमाल करना है उसकी साड़ी जानकारी आपको Play Store के पेज पे मिल जायेगा. एक बार आप इसे अपने default keyboard set कर लेते है, फिर आप आसानी से English to Hindi, या फिर दुशरे भाषा में लिख पाएंगे.

Computer में Hindi Type किस प्रकार करें? जब कंप्यूटर में Hindi Typing की बात आती है, तो लोगों को हिंदी लिखने में बहुत कठिनाई होती है, क्योंकि यदि आप बिना किसी Software या Tool के हिंदी टाइप करते हैं, तो आपको Hindi Typing Chart की आवश्यकता होगी और सामान्य हिंदी लिखने में भी आपको इसमें 3-4 महीने का समय लग जायेगा।

Step 1: Install Indic App
सबसे पहले, आपको Google Playstore से “Google Indic Keyboard” हिंदी टाइपिंग ऐप इंस्टॉल करना होगा।

Step 2: Select Input Method
जैसे ही आप इसे इंस्टॉल करते हैं और इसे खोलते हैं, उसके बाद आपको “Select Input Method” पर क्लिक करना होगा।

Step 3: Google Indic Keyboard
अब आपके पास कुछ विकल्प होंगे, इनमें से “Google Indic Keyboard” चुनें।

Step 4: Start Hindi Typing
Google Indic Keyboard को चुनने के बाद आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। इस ऐप में हिंदी टाइपिंग के कई टूल और फीचर हैं जो आपके लिखने के तरीके को बदल सकते हैं, आज 100 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता Google Indic Keyboard का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए आप इसे Google Play Store से डाउनलोड करके Hindi Typing शुरू कर सकते हैं।

 

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *