HomeBeauty

Hatho Ko Gora Kaise Kare: हाथों को गोरा कैसे करे?

Like Tweet Pin it Share Share Email

हाथों को गोरा करने के उपाय(Ways to blond hands)

Fair Hand Tips : गर्मियों में अक्सर तेज धूप में रहने की वजह से चेहरा ही नहीं बल्कि हाथ और पैरों की त्वचा भी झुलस जाती है। जिससे वो काली पड़ जाती है। काले हाथ आपकी पर्सनेलिटी में एक दाग की तरह दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में अगर कुछ सावधानियां बरती जाएं, तो आप घर पर ही हाथों के कालेपन को दूर करके उन्हें गोरा बनाया जा सकता है। इसलिेए आज हम आपको हाथों को गोरा करने के उपाय (Fair Hand Tips)बता रहे हैं। हाथों को गोरा करने के उपाय : हाथों को गोरा करने के उपाय 1 अगर आपके हाथ सूरज की तेज धूप की वजह से काले या टैन हो गए हैं, तो ऐसे में कच्चा आलू और दही का मिश्रण बेहद फायदेमंद रहेगा। आलू को कसकर दही में मिलाकर हाथों के कालेपरन वाली जगह पर कुछ देर सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से हाथों को धोकर कोई क्रीम लगाएं।

हाथों और पैरों को खूबसूरत बनाने के घरेलू नुस्खे (Home tips to make hands and feet beautiful):

1. दो चम्मच चंदन पाउडर,खीरे,टमाटर और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और हाथ,पैर पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें।

2. रात में 4 बादाम भिगोंए और सुबह छिलका उतार कर पीस लें, अब इसमें 3-4 बूदें नींबू का रस, 1 चम्मच दूध, आधा चम्मच बेसन को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर अपने हाथों और पैरों पर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें। यह भी पढ़ें : घर में ही बनाएं नेचुरल लिप बाम: होंठ रहेंगे पिंक एंड सॉफ्ट

3. हाथों और पैरों को सॉफ्ट बनाने के लिए 1 कटोरी दूध में 2 चम्मच शहद मिलाएं और हाथ-पैरों पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर सूखने दें,अब हल्के हाथ से मसाज करते हुए पानी से धो लें।

4. संतरे के छिलके को सूखा कर पीस लें। अब इस पाउडर में थोड़ा दूध मिलाकर अपने हाथ और पैरों पर ये पेस्ट लगाएं,सूखने पर धीरे-धीरे पानी से धो लें। इससे आपके हाथ और पैरों से कालापन दूर होगा साथ ही सॉफ्ट भी बनेगें।

5. कच्चा दूध – त्वचा का रंग साफ और हल्का करने के लिए कच्चा दूध बहुत अच्छा होता है। बस आपको कच्चे दूध से अपनी त्वचा को मसाज करना है। कुछ ही दिनों में आप अपने हाथों को गोरा और खूबसूरत पाएंगे।

6. नींबू – नींबू में सीट्रि‍ए एसिड पाया जाता है जो त्वचा पर छाई हुए काली परतों को साफ कर त्वचा के रंग को हल्का कर देता है। इसके लिए नींबू को हाथों पर रगड़ना या फिर नींबू के रस में नमक या शकर को मिलाकर स्क्रब करना बेहद फायदेमंद होगा।

7. योग उपचार-नियमित रूप से कसरत शरीर में रक्त परिसंचरण को बढ़ाने और आपकी त्वचा के रंग में सुधार करने के लिए उपयुक्त होती है। सबसे बेहतरीन तरीके अपनाने से पहले आपको अपनी त्वचा को सूरज से बचाने की जरूरत है। सूरज की हानिकारक किरणों से न केवल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है बल्कि ये त्वचा को जला देता है।

हाथों का कालापन कैसे दूर करे hatho ko kaise nikhare in hindi: अगर आप को अपने हाथो से काल्पन यानी की डार्क स्किन हटानी है तो निचे पढ़ें: दूध से निकली मलाई सबसे नेचुरल व आसानी से मिलने वाला उपाय है| यह हमारी स्किन में बहुत निखार लता है| सबसे पहले 2 चम्मच मलाई लें और उसे ऑलमंड ऑयल की 3-4 बूंदो के साथ मिलाकर अपने हाथों व कोहनियों पर अच्छे से मल लें| पानी सबसे अच्छा तरीका है पानी स्किन को ग्लोइंग यानी की निखार वाली बनाने के लिए| आपको दिन में कम से कम 8 लीटर पानी पीना चाहिए क्योंकि यह शरीर से टॉक्सिक मटेरियल निकाल के आपका सिस्टम स्वस्थ रखता है|

हाथो का लाभकारी पैक तैयार करे(Prepare beneficial pack of hands):

1चम्मच बादाम का तेल,1चम्मच शहद,अंडे की जदीॅ, इन तीनो को मिलाके लेप तैयार करे,फिर इस लेप की सहायता से हाथो मे मालिश करे और सूती दसताबेज आते हे उसे पहन ले 20मिनिट बाद जब यह लेप अच्छे से हाथो मे भीग जाये।फिर आप पानी का सिरका बराबर मात्रा मे बनाकर उसमे हाथो को डूबोये थोडी देर।फिर हाथ धो लिजिये।इस लेप को आप दो बार इस्तमाल कर सकते है।
हम यही चाहते है कि हर युवति एवं हर औरत सुदंर लगे।हमे पता है कि सुदंरता मन मे होती हे लेकिन इसका मतलब यह नही की आप अपने शरीर की सुुदंरता पर ध्यान ना दे।सभी चाहते हे कि हम सुदंर और आकृषित लगे।इसलिये आप सभी से अनूरोध है कि आप इन सभी उपायो को पूरी इमानदारी से करे।आप हमेशा सुदंर दिखे हम यही चाहते है।

हाथो पर कालापन का कारण(The reason for the blackness on the hands)-

गंदगी, धूल और प्रदूषण

UV sun ray के कारण

हाथो की त्वचा में नमी की कमी

त्वचा की अच्छे से सफाई न करना

Hyperpigmentation या मेलेनिन की वजह से स्किन और डार्क हो जाती है|

 

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *