HomeTech

Email Kaise Kare: ईमेल कैसे करे ?

Like Tweet Pin it Share Share Email

Email Kaise Karte Hain: आज की Post में हम आपको बताएँगे की Email Kaise Bheje अगर आप नहीं जानते की Gmail Par Email ID Kaise Banaye तो आज हम इस Post के द्वारा आपको Mail Karne Ka Tarika बताने वाले है।

इस Post में आपको Mail Kaise Karte Hain की जानकारी दी जाएगी, I Hope Friends आपको हमारी सभी Post पसंद आ रही होगी, और हमें उम्मीद है की आप इसी तरह आगे भी हमारे Blog पर आने वाली सारी Post पसंद करते रहे।

आजकल Email का Use सभी जरुरी कामों में होता है, इसका सबसे ज्यादा Use Online Document को भेजने में होता है, आप किसी Job के लिए Apply करते है तो आपसे आपकी Email ID जरुर मांगी जाती है, या कोई भी जरुरी Detail किसी को Send करनी हो तो आप Email के द्वारा कर सकते है। तो चलिए जानते है Email Kaise Karte Hain

चलिए जानते हैं कि Mobile से email kaise bheje(Let’s know that email kaise bheje from mobile)

सबसे पहला अपनें phone का browser open kare ( chrome, firfox etc ) जो भी आपके phone में install हो

हमें उम्मीद hai कि आपनें अपनें browser में अपनें email से logged in हैं यदि आपनें अपनें email से logged in नहीं हैं तो आपको log in भी करना पडेगा

1. सबसे पहले अपनें browser में gmail.com open kare और यदि आपनें log in किया hai तो log in करनें के लिए email मांगा जाएगा

अपना email और अपनें email का password डालें और log in kare

2. अब आप अपनें email account के homepage पर पहुंच जाएंगे यहाँ पर आपको वे emails दिखाई देंगे जोकि किसी नें आपके email पर send किया होगा यदि उन्हें read करना चाहें तो उनपर click करके read कर सकते हैं

और आपको email send करना hai तो आप pen button पर click kare

email kaise send kare app se

3. To वाले box में वह email address डालिए जिसपर आप email send करना चाहते हैं

4. अब यहाँ पर आप subject डालें यानि कि आप किस बारे में email send कर रहे हैं इसे एक तरह से title भी कह सकते हैं

Note :-

आप अपना Email के साथ साथ किसी भी Document, File, Video, Photo या फिर Jpg को तो भेज सकते हो, लेकिन सभी Email Platform पर Same Email Size को Allow नहीं करता है| Email के जरिए आप कुछ Limited Size को ही भेज सकते हो| जैसे कि Google कि Gmail Id के मदद से सिर्फ 25 MB तक का Email Size को भेज सकते हो और 25 MB से बडा वाला Size कि Email को भेज नहीं सकते हो| ऐसे में आगर आप 50 MB वाला Email को भेजना चाहते हो तो उसे 2 बार 25 MB, 25 MB करके भेज सकते हो| लेकिन एक साथ Direct 50 MB Email Size को भेज नहीं सकते हो| में ये नहीं बोल रहा हूं कि सभी Email Platform पर 25 MB Email Size को Allow करता, दोस्तों सभी Email Platform पर अलग अलग Email Size को Allow करता है|

ईमेल कैसे लिखे ?(How to write an Email)

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि email कैसे लिखें , ये बिलकुल उसी तरह है जैसे आप किसी को पत्र लिखते है। सबसे पहले भेजने वाले और पाने वाले का ईमेल आईडी लिखें। फिर विषय लिखें यानि आप किस सम्बन्ध में ईमेल भेज रहे है। उसके बाद नीचे पूरी बात लिखें। यानि अपने मेल में क्या-क्या कहना चाहते है उसे लिखें।

From » आपके ईमेल आईडी यहाँ रहेगा (भेजने वाले का)
To » जिसे मेल करना है उसका ईमेल आईडी यहाँ लिखें। जैसे example के लिए नीचे स्क्रीनशॉट में मैंने xyz@gmail.com लिखा हुआ है।
Subject » यहाँ पुरे email का टॉपिक एक लाइन में लिखें। यानि पाने वाले को पता लग जाये कि मेल किस सम्बंध में किया गया है।
Compose Email » यहाँ पूरी बात लिखें लिखें। अपनी बात क्लियर करने के लिए पॉइंट to पॉइंट लिखें।

 

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *