HomeLifestyle

“मैं अपनी जिंदगी में बार-बार असफल हुआ हूँ और इसीलिए मैं सफल होता हूँ।”

Like Tweet Pin it Share Share Email

Tips of Success in Hindi

आज से पाच साल बाद आप अपने आप को कहा देखना चाहेंगे ? ये सवाल आपसे कई लोगों ने पूछा भी होगा और इस सवाल का जवाब, यही बाते आपको दे देती हैं- कि आज आप क्या कर रहे हो और किस तरीके से कर रहे हो ।

how to get success in life in hindiआज जो आपको बातें बताने जा रहे है उन बातों को ध्यान में रखे और अपने जीवन में अमल करेंगे तो आपका जीवन आप एक खास उंचाई पर जा सकता है-

1) जो भी काम करों वो पूरी लगन से करो – भूल जाओं की आपका मुकाबला किसके साथ हो रहा है, जो काम करोंगे वो अच्छे से करो. पहली बार में ही ऐसा कुछ करो कि वो ठीक ही होना चाहियें ( Because first impressions is the last impression)और अब तक जो किया वो किया, अब उससे भी कुछ खास करने की तयारी करो.

2) कभी शिकायत मत करो – आप जो भी काम कर रहे है उसमे अगर कोई समस्या आ रही है तो उसे खुद ही सुलझाने की पूरी कोशिश करो क्योकि अगर हम समस्या सुलझाने को तैयार नहीं होंते तो हम भी उस समस्या का हिस्सा बन जाते है. इसलिये हमेशा शिकायत करना छोडिये, जो आगे आयेंगा उसे स्वीकार करो. और उस समस्या से मुकाबला करो।

3) हमेशा थोडा सा ज्यादा करो – आपको जितना काम दिया गया है उससे हमेशा ज्यादा करने की कोशिश करो और आपको दिये गये काम से कुछ अलग करने का भी सोचो।

4) भूमिका लो – जैसी हवा आयी तो पीठ धुमाई तो आप लहर के साथ बहा के जाओंगे. उसके अलावा निष्ठा रखो, भूमिका लो और उसपर डटे रहो.

5) फोकस(गोल तैयार करो) – सबसे पहले आपका लक्ष्य क्या है ये पहचानना बहुत जरुरी है, आपको Exactly क्या चाहिये. ये बात कभी मत भूलो. कुछ भी हो जाये आपका ध्यान मत हटने दो ।

Success Kaise Paye

6) अच्छे दोस्त बनाओ – ये Sentence हम हमेशा सुनते है. इसलिये दोस्त अच्छे और सोच के चुनों. अच्छे सफल लोगो को देखो और उनसे जुडो, संगत का असर होता ही है।

7) खुद पर हमेशा भरोसा रखो – बहुत बार ये देखा जाता है हम लोगो को आता सब कुछ है पर अपने आप ही भरोसा नहीं होता है, इसलिये हमेशा खुद पर भरोसा रखो

8) चरित्र साफ़ रखो – एक रात में किसी का चरित्र तैयार नहीं होता. बहुत बार कुछ लोगों के बारे में हमें कुछ अलग ही लगता है पर वो अलग ही होते है. इसलिये हमारी reputation क्या बन रही है इसके तरफ ध्यान दो. एक बार चरित्र पर दाग लगा तो उसे मिटाना बड़ा मुश्किल होता है।

9) किक ढूंडो– खुद से पुछो हम किस लिये जी रहे है. अपना लक्ष्य क्या है ? जीना बहुत सुंदर है. ये मानो. ऐसा कहते है की कुछ करके असफलता मिलना ये कुछ नहीं करने से कभी भी अच्छा है. इसलिये हमारे जीने की मकसद ढूंडो.

10) Positive Energy बनाये रखो – दिन की शुरुआत कैसी होंगी, बहुत बार छोटी बातो से मुड खराब हो जाता है और हम कुछ नहीं करते. सिर्फ चिडचिड होती है. इसलिये सुबह उठने के बाद Positive energy के साथ ख़ुशी दिन की शूरुआत करो।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *