HomeLifestyle

IAS Ki Taiyari Kaise Kare: आईएएस की तैयारी कैसे करें ?

Like Tweet Pin it Share Share Email

UPSC: घर पर यूं शुरू करें IAS बनने के लिए तैयारी(UPSC: Start preparing for IAS at home)

तैयारी शुरू करने से पहले आपको कुछ जरूरी जानकारी जुटानी चाहिए। जैसे सिविल सर्विसेज एग्जाम क्या होता है, इसके लिए योग्यता क्या है और कैसा पाठ्यक्रम होता है।
IAS बनने का सपना देखने वाले अकसर छात्र यही सोचते हैं कि घर पर सिविल सर्विस (सीएस) के एग्जाम की तैयारी कैसे शुरू की जाए। सीएस एग्जाम की तैयारी के लिए सीधे कोचिंग क्लास में चले जाना ही शुरुआती रणनीति नहीं होनी चाहिए। आइए आज जानते हैं कि आप कैसे तैयारी की शुरुआत कर सकते हैं…

आपकी उम्र और योग्यता

यह बहुत ही अहम सवाल है क्योंकि सीएस एग्जाम की तैयारी सही समय पर करनी चाहिए। न बहुत जल्दी और न बहुत देर से। यूपीएससी के डेटा के मुताबिक, सीएस एग्जाम क्लियर करने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स 23-28 साल के होते हैं। आप इसी उम्र के आसपास तैयारी शुरू कर सकते हैं। अगर कोई 15 साल की उम्र से ही तैयारी शुरू कर दे तो यह बहुत जल्दी होगी। आमतौर पर जब आप ग्रैजुएशन के फाइनल ईयर में होते हैं तो 20-22 साल की उम्र में तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

ग्रैजुएशन करें

सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इस एग्जाम के लिए मिनिमम परसेंटेज की कोई शर्त नहीं है। यानी अगर आप ग्रैजुएशन कर चुके हैं तो आप परीक्षा में बैठ सकते हैं। वैसे इसके लिए आप उस समय भी आवेदन कर सकते हैं जब फाइनल इयर में हों।

UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?(How to prepare for UPSC exam?)

यहाँ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स आगामी यूपीएससी 2021 परीक्षा के लिए दिए जा रहे हैं, जो आपको एक अच्छी रणनीति तैयार करने में मदद करेंगे।

1. अपने आप को तैयार करें

– यह समझने की कोशिश करने से पहले कि यूपीएससी की तैयारी कैसे शुरू करें, आपको खुद को इस यात्रा के लिए तैयार करना चाहिए।

– अपनी तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से अपने आप को तैयार करें। लक्ष्य निर्धारित करें और प्रभावी ढंग से समय समर्पित करें।

इसे भी पढ़ें: टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर कमा सकते हैं लाखों
2. टाइम टेबल बनाएं

– IAS अधिकारी बनने के लिए एक सुव्यवस्थित दैनिक दिनचर्या वाले अधिकारी की तरह ही होना आवश्यक है।

– आपको अपनी तैयारी से पहले एक आरामदायक समय सारणी निर्धारित करनी चाहिए और उस पर टिक जाना चाहिए।

– समय सारणी बनाने से आपकी तैयारी आसान और अधिक सुव्यवस्थित हो जाएगी। समय सीमा के साथ आप बेहतर काम करेंगे और पाठ्यक्रम को तेजी से पूरा भी करेंगे।

आईएएस मुख्य परीक्षा में किन बातों का रखें ध्यान(What should be kept in mind in the IAS Main Examination)

भाषा और आकर्षक लेखन क्षमता पर अच्छी कमांड : आईएएस परीक्षा में निबंध लिखते समय सबसे जरुरी बात जो उम्मीदवारों को ध्यान में रखनी चाहिए वो यह है की लिखाई की भाषा आकर्षक होनी चाहिए। साथ ही निबंध लिखते समय भाषा पर बी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। जो पेपर चैक करेगा उसके पास इतना समय नहीं होता की वो हर एक शब्द पढ़े। इसलिए उम्मीदवार को अपनी भाषा पर पकड़ साथ ही अाकर्षक बनानी चाहिए ताकि चैक करते समय जिस भी वाक्य पर नज़र जाए, एक नजर में ही आपकी लिखने की क्षमता को जान लें।
जवाब में पूरी जानकारी होनी चाहिए : आईएएस परीक्षा जो भी देगा उन सभी उम्मीदवार को यह बता दें की जो भी जवाब वो लिखेंगे उसमें पूरी जानकारी होनी चाहिए। यह नहीं की एक ही चीज़ को आप दो से तीन बार में लिख रहे है। इससे गलत छवि पड़ती है जो हानिकारक हो सकती है। आपके उत्तर में उससी प्रशन का उत्तर होना चाहिए जो पूछा गया है और उस उत्तर की जितनी हो सके उतनी जानकारी आपको देनी है। इसके लिए आपको अच्छी किताबों का चयन करना जरुरी है।

यूपीएससी के लिए वर्तमान स्थिति का ज्ञान जब आप यूपीएससी की तैयारी करते हैं तो आपको हर क्षेत्र का ज्ञान होना जरूरी है, ऐसे में आपको करंट अफेयर्स की जानकारी होना अति आवश्यक है। क्योंकि करंट अफेयर्स यूपीएससी परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए प्रत्येक उम्मीदवार को प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। आपको जरूरी बातों पर ध्यान देने की आदत भी बनानी चाहिए। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से बड़ी संख्या में प्रश्न शामिल होते हैं। पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों के साथ अभ्यास करें जब आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के साथ अभ्यास करेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि किन विषयों को गहराई से कवर किया जाना है। आपको कम महत्वपूर्ण विषयों के बारे में भी पता चल जाएगा। पेपर पैटर्न को समझने के लिए पिछले पेपर के कम से कम दस साल हल करने की कोशिश करें। इससे आपको अपने समय-प्रबंधन कौशल को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।

पढ़ाई के लिए जरूरी है एकाग्रता- सिविल सेवा परीक्षा निकालने के लिए ये जरूरी है कि आप अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहे। क्योंकि सिविल सेवा की परीक्षा कोई बैंकिग या एसएससी की परीक्षा नही है जिसमें रट्टा मारने से सफलता मिल जाती है। इसलिए इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको त्याग तो करना ही पड़ेगा, इसके बिना आप इस परीक्षा में कुछ नही कर सकते। आपको दो से तीन साल सिविल सेवा के लिए देने ही पड़ेंगे। इन सालों में हर दिन आपको नियमित अध्ययन करना पड़ेगा।

अध्ययन सामग्री व रणनीति निर्धारण(Study Material and Strategy Determination)

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्यत: दो से तीन वर्ष का समय पर्याप्त माना जाता है, परन्तु यह भी आवश्यक है कि एक अभ्यर्थी अपने पठन/पाठन तथा उसकी विषयवस्तु की समझ व आधारभूत आवश्यताओं का पालन करें। यदि ऐसा हो तो इस परीक्षा में सफलता मिलने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है, और यह योजना एक अभ्यार्थी अपनी स्नातक शिक्षा के साथ-साथ बना व समझ सकता है।

इस परीक्षा की तैयारी के प्रारंभ मे अभ्यार्थी को सर्वप्रथम एन०सी०ई०आर०टी० (NCERT) की किताबों का अध्ययन करना होगा, जिससे छात्र अपनी आधारभूत, विश्लेषणात्मक व भाषा की समझ और क्षमता का भी विकास कर पायेगा। साथ ही साथ सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम का अध्ययन भी इस परीक्षा की तैयारी की दृष्टि से अति आवश्यक है, याद रहे कि योजना और रणनीति के अनुसार ही सभी प्रकार के अध्ययन कार्य का अनुपालन करना होता है। आम तौर पर यह पाया गया है कई छात्र अपनी स्नातक शिक्षा में चयनित विषयों मे से ही एक विषय इस परीक्षा के मुख्य चरण के लिये चुनते है, और विषय निर्धारित करने के उपरांत अभ्यार्थी को अपनी स्नातक शिक्षा के चलते ही चयनित वैकल्पिक विषय का अध्ययन शुरू कर देना होता है। इसके लिये छात्र उस विषय के अनुरूप किताबें व अध्ययन सामग्री का चयन कर सकते हैं।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *