HomeLifestyle

IPS Ki Taiyari Kaise Kare:आईपीएस की तैयारी कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

वर्तमान में हर व्यक्ति चाहता है कि वह खूब पढ़ाई लिखाई करें और अंत में पढ़ाई लिखाई करने के बाद उसे एक अच्छी सी नौकरी मिल जाए. अधिकतर लोगों का सपना होता है कि वे IPS ऑफिसर बने. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि आखिर IPS ऑफिसर कैसे बनते हैं ? लेकिन आपको इस सवाल से घबराने की कतई भी आवश्यकता नही हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर IPS ऑफिसर बनने के लिए क्या होना या क्या किया जाना आवश्यक हैं.

1…12वीं कक्षा पास करें…

किसी भी बड़ी या सरकारी नौकरी के लिए वर्तमान में 12वीं कक्षा पास करना अत्यंत आवश्यक हैं.

2…ग्रेजुएशन करें कम्प्लीट (किसी भी कोर्स में)…

12वीं कक्षा पास करने के बाद आपका पूरा ध्यान स्नातक की पढ़ाई कम्प्लीट करने पर होना चाहिए. ध्यान रखें कि IPS बनने के लिए आप ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स में पूरा कर सकते हैं.

3…UPSC परीक्षा के लिए करें आवेदन…

स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको अब यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. IPS ,IAS IRS जैसी एग्जाम के लिए UPSC एग्जाम देना जरूरी हैं.

4…प्रिलिमिनरी एग्जाम क्लियर करें…

UPSC के लिए आवेदन करने के बाद आपको सबसे पहले THE PRELIMINARY EXAM क्लियर करना होगा.

5…अब गुजरें इस EXAM से…

THE PRELIMINARY EXAM क्लियर करने के बाद आपको में एग्जाम में कुल 9 पेपर देने होंगे. जहां रिटन के साथ आपको साक्षात्कार भी देना होगा.

इंटरव्‍यू: मेन एग्‍जाम क्लियर करने के बाद उम्‍मीदवारों को पर्सनल इंटरव्‍यू राउंड के लिए बुलाया जाता है। यह इंटरव्‍यू लगभग 45 मिनट का होता है। उम्‍मीदवार का इंटरव्‍यू एक पैनल के सामने होता है। इंटरव्‍यू के बाद मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाती है। मेरिट लिस्‍ट बनाते समय क्‍वालिफाइंग पेपर के नंबर नहीं जोड़े जाते हैं।

UPSC परीक्षा पास करने के अलावा स्‍टेट PSC एग्‍जाम पास करके भी IPS ऑफिसर बना जा सकता है। स्‍टेट लेवल का एग्‍जाम पास करने के बाद SP बनने में आठ से 10 साल का समय लगता है।

ट्रेनिंग: चयनित उम्‍मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग के लिए पहले मसूरी और फिर हैदराबाद भेजा जाता है। भावी पुलिस अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता, स्‍पेशल लॉ और क्रिमिनोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाती है। ऑफिसर्स को फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है।

IPS बन्ने के लिये क्या करे(What to do to become an IPS)

अगर आपने दसवीं कक्षा पास कर ली हैं तो आप यही सोच रहे होगें कि 10वीं के बाद क्या करें? दसवीं के बाद आप Science, Commerce और Arts में से कोई भी प्रवाह लेकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखे और हर परीक्षा में अच्छे अंक लाने की कोशिश करे। IPS Banne Ke Liye Kitne Percentage Chahiye तो ध्यान दीजिए आईपीएस की परीक्षा के लिए प्रतिशत का कोई मापदंड नहीं है। आपका सामान्य ज्ञान अच्छा होना चाहिए साथ ही आपकी Communication Skills पर सुधार करना चाहिए। अब जानिये IPS Full Details In Hindi में आप किस तरह से आईपीएस की तैयारी कर सकते हैं।

IPS Ke Liye Konsi Degree Chahiye , इसका उत्तर है स्नातक डिग्री,IPS Banne Ke Liye Subject वही लें जो आपको पसंद हो और आसान लगता हो। ताकि आप वही विषय यूपीएससी कि परीक्षा के लिए मुख्य तौर पर ले सके। अब जानिए IPS Ki Taiyari Kaise Karen इसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा।

IPS Kaise Bane? Eligibility, Syllabus, Salary, Preparation Tips:

Eligibility Criteria:
1) Nationality:आपका इंडियन होना बहुत जरुरी है वैसे नेपाल और भूटान के लोग भी इस एग्जाम को दे सकते है.

2) Age Limit: General category के लिए आयु 21-30 होनी चाहिए. OBC category के लिए आयु 21-33 होनी चाहिए. SC/ST category के लिए आयु 21-35 होनी चाहिए.

3) Education Qualification: अगर आप IPS एग्जाम देने की सोच रहे हो उससे पहले आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए अगर आप ग्रेजुएशन के अंतिम साल में हो तब भी एग्जाम दे सकते हो.

4) No. of Attempts: General श्रेणी के लोग अधिकतम चार प्रयास कर सकते है. OBC श्रेणी के लोग अधिकतम सात प्रयास कर सकते है. SC/ST श्रेणी के लोग असीमित प्रयास कर सकते है सीधे शब्दों में कहूँ तो इस श्रेणी के लोग जितने चाहे उतनी बार एग्जाम दे सकते है.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *