HomeLifestyle

IIT Kaise Kare: आईआईटी कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

IIT Kya hai(What is the status)

इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए IIT Institute सबसे अच्छा माना जाता है। IIT Institute में प्रवेश पाना जितनी अच्छी बात होती है उतना ही कठिन इसमें प्रवेश पाना होता है। इसमें प्रवेश के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है तो आज आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की IIT Ki Taiyari Kaise Kare.

आईआईटी कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए हर साल लाखों छात्र मेहनत करते है। अगर आप भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है और IIT संस्थान में प्रवेश पाना चाहते है। तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे की IIT Karne Ke Liye Kya Kare और साथ ही आपको IIT Ka Full Form भी जानने को मिलेगा।

IIT कैसे करें(How to do IIT)

स्टूडेंट्स को आईआईटी colleges में admission पाने के लिए सबसे पहले jee main क्लियर करना होता है।

इसके बाद jee main क्लियर करने वाले top 2.5 lac स्टूडेंट आईआईटी में एडमिशन हेतु jee advanced परीक्षा देते है। इसे पास करने वाले टॉप एक लाख स्टूडेंट्स को आईआईटी में एडमिशन मिलता है।

आईआईटी कॉलेज में अलग-अलग कोर्स होते है जिन्हें ‘branches’ कहते है। जैसे सिविल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ब्रांच इत्यादि। जो स्टूडेंट उच्च रैंक प्राप्त करते है, उन्हें btech के लिए software इंजीनियरिंग जैसी उच्च मिलती है जबकि कम रैंक वाले स्टूडेंट्स को मैकेनिकल, सिविल जैसी ब्रांच में पढ़ना पड़ता है।

IT के लिए 12वीं में कितने मार्क्स चाहिए?(How many marks is required in 12th for IT?)

अगर इसका एंट्रेंस निकाल लेने के बाद भी अगर स्टूडेंट 12th के परीक्षा में fail हो जाएँ या फिर उनका 12th में 60% मार्क्स से कम हो तो भी उसे प्रवेश नहीं मिल सकता है.

इसमें प्रवेश लेने के लिए 10th के एग्जाम में minimum 60% marks का होना compulsory है और 10+2 में इन 3 subject का पढ़ना जरुरी है और इस में भी 60% से अधिक नंबर का होना अनिवार्य है.

Mathematics (गणित)
Physics (भौतिकी)
Chemistry (रसायन विज्ञानं)
इन तीनों में से अगर किसी भी विषय को पढाई के दौरान नहीं चुनते हैं और छोड़ देते हैं तो आपको इस प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दिया जायेगा. इस एग्जाम में इन्ही तीनों विषय से प्रश्न आते हैं.

IT के लिए 12वीं में कितने मार्क्स चाहिए?(How many marks is required in 12th for IT?)

अगर इसका एंट्रेंस निकाल लेने के बाद भी अगर स्टूडेंट 12th के परीक्षा में fail हो जाएँ या फिर उनका 12th में 60% मार्क्स से कम हो तो भी उसे प्रवेश नहीं मिल सकता है.

इसमें प्रवेश लेने के लिए 10th के एग्जाम में minimum 60% marks का होना compulsory है और 10+2 में इन 3 subject का पढ़ना जरुरी है और इस में भी 60% से अधिक नंबर का होना अनिवार्य है.

Mathematics (गणित)
Physics (भौतिकी)
Chemistry (रसायन विज्ञानं)
इन तीनों में से अगर किसी भी विषय को पढाई के दौरान नहीं चुनते हैं और छोड़ देते हैं तो आपको इस प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दिया जायेगा. इस एग्जाम में इन्ही तीनों विषय से प्रश्न आते हैं.

भारत में कुल कितने IIT College है?(How many IIT colleges are there in India?)

आज भारत में छात्रों की संख्या से अगर तुलना किया जाए तो भारत में बहुत कम आई.आई.टी. कॉलेज है. क्योंकि अभी तक भारत में कुल 23 IIT College है.

IIT प्रवेश परीक्षा
आई.आई.टी. में प्रवेश पाने के लिए छात्रों के लिए दो परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. Cnadidate को उन दोनों एग्जाम देकर IIT में Admission लिया जा सकता है. आई.आई.टी में B.Tech और M.Tech जैसी Course कराया जाता है.

IIT JEE JEE Main & Advanced Kya Hai?(What is IIT JEE Main & Advanced?)

अभी तक आपको पता चल गया होगा कि IIT Kya Hai? इस सन्दर्भ में आपने IIT-JEE का नाम भी कई बार सुना होगा. तो अब हम यह जानते हैं कि IIT JEE Kya Hai? JEE Main & Advanced Full Information in Hindi.

Indian Institute of Technology, IIT तो कॉलेज हैं, इंजीनियरिंग संस्थान है. चूँकि यहाँ पर limited seats होते हैं, इस कारण competition भी बहुत होती है. IIT Colleges में admission lene ke liye जो परीक्षा करवाई जाती है, उसी का नाम JEE (Joint Entrance Exam) है.

JEE एक प्रवेश परीक्षा है, जिसमें दो स्तर हैं; Mains & Advanced. अगर आप किसी भी IIT College में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो पहले JEE Main Exam होता है; जब आप इसमें उत्तीर्ण होते हैं फिर JEE Advanced के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपके ज्ञानवर्धन के लिए बता दें कि JEE Main पहले AIEEE (All India Engineering Entrance Exam) और JEE Advanced, IIT JEE नाम से जाना जाता था.

  1. IIT Kharagpur (IITKGP), Est 1951
  2. IIT Bombay (IITB), Est 1958
  3. IIT Kanpur (IITK), Est 1959
  4. IIT Madras (IITM), Est 1959
  5. IIT Delhi (IITD), Est 1963
  6. IIT Guwahati (IITG), Est 1994
  7. IIT Roorkee (IITR), Est 2001
  8. IIT (BHU) Varanasi, Est 2008
  9. IIT Bhubaneswar (IITBBS), Est 2008
  10. IIT Gandhinagar (IITGN), Est 2008

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *