HomeLifestyle

Ladki Se Baat Kaise kare: लड़की से कैसे बात करे?

Like Tweet Pin it Share Share Email

लड़की से बात कैसे करें(How to talk to girl)

आपने एक बार तो आपने सुना ही होगा की अभ्यास से आत्मविश्वास बढ़ता है इसलिए अगर आपको किसी लड़की से बात करने में कोई समस्या आती है तो इसका सबसे अच्छा समाधान यही है कि आप उसका अभ्यास करें।

जब भी आप किसी लड़की से बात करेंगे तो अपने दिमाग़ में कुछ विषय(topic) ज़रूर रखियेगा क्योंकि लड़कियाँ आपसे तभी बात करना पसंद करेंगी जब उनको लगेगा की आपकी बातें दिलचस्प है।

अगर आपको पता नहीं है कि किसी भी लड़की से शुरुआत में क्या बात किया जाता है तो यह आर्टिकल आप आराम से पढ़ के सब कुछ जान सकते हैं।

featured image of “ladki se kya baat kare”

अंजाने लड़की से कैसे बात शुरू करे?(How to start talking to an unknown girl?)

1)ladkiyo से कुछ भी बात करने से पहले आसपास देखे ,कही कोई ऐसा तोह नहीं है जिसके सामने लड़की को बात करने में संकोच हो .में तोह यह कहना चाहता हु की जब वोह लड़की एकेले हो तभी उससे जाकर बात करे तोह ही अच्छा है .
2)जब भी बात करने का मौका मिले तोह बिलकुल घबडाये नहीं ,बिना सोचे बात शुरू करे और बात को अग्गे बढ़ाते जाये .अगर आप घबडाते रहेंगे तोह लड़की आपसे doubt करेगा और दर जायेगा आपसे .

1. बात करने का टाइम करें Fix
अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं, साथ ही उसे अपनी दिल की बात बताना चाहते हैं, तो सबसे पहले उससे फोन पर बात करना शुरू करें। वो भी लड़की के रोज बात करने की मंजूरी मिलने के बाद, पार्टनर से फोन करने का एक फिक्स या नियत समय पूछें, जिस समय वो बात करने पर कंफर्टेबल महसूस करती हो।

2. जानें हाल-चाल जब भी आप अपने पार्टनर से बात करें तो सबसे पहले उसका हाल चाल जानें, साथ ही पूरे दिन के बारे में पूछें , इससे आप एक-दूसरे को अच्छे से समझ और जान पायेगें।

पॉजिटिव थॉट
जब भी आप किसी लड़की से बात करते हो चाहे वह जान पहचान की हो या Unknown लड़की हो, किसी भी इंसान से जब आप बात करते हो तो उस टाइम पर उस इंसान से बात करते समय आपको एक पॉजिटिविटी के साथ बात करनी चाहिए । अपने माइंड में कुछ भी Negativity नहीं लानी चाहिए । जब आपके दिमाग में negativity हो यब आपको किसी से बात नहीं करनी चाहिए ।

क्योंकि जब भी आप किसी के साथ negative Thought से बात करते हो तो सामने वाले इन्सान को आपके body Language और आपके Facial expression से पता चल जाता है । तो इसलिए Positivity के साथ बात करनी चाहिए । और Positivity आता है आपके Confidence से । तो इसलिए आपको ये दोनों चीजे maintain करके रखनी है ।

आपके साथी को भी ये पसंद आना चाहिए, ये बातें है जो आप दोनों को करनी चाहिए |(Your partner should also like this, these are the things that both of you should do)

मुझे लगता है जब मैं कोई ऐसा कनेक्शन या सम्बन्ध बनाना चाहता हूँ तो मैं किसी भी विषय जो मुझे अच्छा लगता है खुल के बातचीत करूंगा | मैं अपने काम के बारे में बात कर्रूँगा और बताऊंगा की मुझे कितनी ख़ुशी मिलती है वो करने में, मैं साईकिल चलने के बारे में बात कर्रूँगा की मुझे साईकिल चलने में कितना अच्छा लगता है | मैं पानी, बारिश, नदिया, नाव, पहाड़ के बारे में बात करूंगा और जाहिर कर्रूँगा की मुझे क्या अच्छा लगता है, मेरे अनुभव क्या है | इस तरह जब आप किसी से बातें करें तो उन्हें अपने बारे में बतायें | जिस तरह मैंने आप लोगो को बताया की मैं क्या बात करूंगा, आप भी लिख ले, निर्णय ले की आप क्या बात करेंगे, उसकी तैयारी करें और खुल के बात करें |

चेहरे पर एक मुस्कुराहट के साथ अपना परिचय दें: आप जब किसी लड़की के पास में जाते हैं, तब आपको उसे हाय कहना है और आपका नाम बताना है। आपके ऐसा करने से वो आपको अपना नाम बताने के लिए तैयार हो जाएगी और साथ ही आपको उसे और बेहतर ढ़ंग से जानने का मौका भी मिलेगा। वो जब आपसे बात करे, तब उसकी बातों में आपकी दिलचस्पी दिखाने के लिए, मुस्कुराएँ और उससे आइ-कांटैक्ट बनाएँ।[३]
अगर आप कुछ शर्मीले किस्म के इंसान हैं, तो इस तरह से अपना परिचय देना, आपके द्वारा बातचीत शुरू करने का अच्छा तरीका हो सकता है।
उदाहरण के लिए, किसी ऐसी लड़की के साथ में बात शुरू करना, जिसे आप आपकी क्लास से जानते हैं, आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, कि “हाय, मेरा नाम कुशल है। तुम मुझे जानी-पहचानी लग रही हो, क्या तुम शर्मा सर की मैथ्स क्लास में जाती हो?”

आपको लगता है कि यही एक चांस है उससे बात करने का। तब आपके मन में पहला ख्‍याल यही आता है कि कैसे सही बातचीत की शुरूआत की जाए। सोशल गेदरिंग्स में अक्सर लड़कों को ऐसी लड़कियां दिख जाती हैं जिनसे उनकी जान पहचान और बातचीत नहीं है, ऐसे में लड़कियों से बातचीत करने के कुछ टिप्स यहां दिए जा रहे हैं।

शुरूआत हमेशा अभिवादन से करें। पहले मुस्‍कुराते हुए ”हैलो” बोले फिर सामान्‍य तरीके से अपना नाम बता कर सामने वाले व्‍यक्‍ति का नाम पूछें। उसके जवाब देने के बाद माहौल के मुताबिक हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढा़एं या अगर सिचुएशन ऐसी नहीं है तो हाथ मिलाना टाला जा सकता है। आप अगर पहले से ही व्‍यक्‍ति को जानते हैं तो इस स्‍टेप को छोड़ कर अगले चरण से शुरुआत करें।

बातचीत शुरू करने के लिए स्टडी, कॉमन फ्रेंड के अलावा आप अपने आस पास देखे अगर कुछ अजीब या अनोखा हो रहा है तो आप उस बारे में बात कर सकते हैं, या फिर आप मौसम के बारे में बात करके बातचीत की शुरूआत कर सकते हैं। बातचीत शुरू करने का यह सबसे अच्‍छा तरीका है।

ऑनलाइन दोस्ती करें
लड़की से बात करने के लिए सबसे पहले आपको लड़की को दोस्त बनाना होगा, और दोस्त बनाने के दो तरीके है, या तो आप ऑनलाइन दोस्ती करिये, या फिर अगर लड़की आपके आस परोस में रहती है, तो उससे Offline दोस्ती करिये, इन दोनों तरीको में से ऑनलाइन दोस्ती करना सबसे सही होता है, क्युकी इसमें आपको बहुत सी चॉइस मिल जाती है। आप अपने आस पास के लड़कियों को फेसबुक में एड कर सकते हैं, और उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड कर सकते हैं। दोस्तों अगर आप फॉरेन लड़कियों से चेटिंग करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी होनी चाहिए, मैंने निचे में इंग्लिश इम्प्रूव करने का तरीका बताया है।

लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के लिए आपको फेसबुक में सर्च बॉक्स की मदद लेनी होगी, इसके लिए आप अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करिये, और फ्रेंड वाले ऑप्शन पर जाईये, यहाँ पर आपको म्यूच्यूअल फ्रेंड का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर जाने के बाद आप आस पास की लड़कियों का प्रोफाइल खोज सकते हैं। अगर आप किसी लड़की के बारे में जानते हैं, तो आप उस लड़की को फेसबुक पर सर्च भी कर सकते हैं।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *