HomeTech

Jio Ka Balance Check Kaise Kare: जिओ का बैलेंस कैसे चेक करते है?

Like Tweet Pin it Share Share Email

Reliance Jio नंबर की वैलिडिटी और बैलेंस ऐसे करें चेक

अगर आप जियो नंबर यूज करते हैं यहां बताई गईं ट्रिक्स आपके काफी काम आने वाली हैं। आज हम आपको बता रहें है कि कैसे आप अपने जियो नंबर की वैलिडिटी और बैलेंस को चेक कर सकते हैं ताकि खर्च होने वाले बैलेंस और डेटा की जानकारी मिलती रहे।
Reliance Jio इस वक्त भारतीय यूजर्स का सबसे फेवरिट टेलिकॉम ऑपरेटर बना हुआ है। अपने तीन साल के सफर में जियो ने दूसरी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। ग्राहकों को अच्छे प्लान और ज्यादा डेटा बेनिफिट देते हुए जियो ने यूजर्स को बिना ज्यादा सोचे मोबाइल पर इंटरनेट यूज करने की आजादी दी है। जियो में डेटा और कॉलिंग बेनेफिट भरपूर मात्रा में मिलते हैं। प्लान में मिलने वाले डेटा में कितना खर्च हुआ है और कितना बचा है इसकी जानकारी डेटा ऑफ करने पर मिल जाती है। हालांकि, कई यूजर ऐसे हैं जिन्हें अपना जियो बैलेंस और ऐक्टिव पैक की वैलिडिटी चेक करने में परेशानी होती है। इसीलिए आज हम आपको जियो बैलेंस चेक करने का सही तरीका बता रहे हैं।

Jio का Balance कैसे चेक करे(How to check Jio’s balance)

यहाँ मैं आपको Jio का बैलेंस चेक करने के तीन तरीके बताऊंगा। जिनसे आप बहुत ही आसानी से अपने एक्टिवेट प्लान के बारे में जान सकते है।

सबसे पहले तरीके में हम कॉल करके बैलेंस चेक करेंगे। इसके बाद दूसरे तरीके में SMS से और तीसरे तरीके में My Jio App से।

1. Call करके Jio का Balance कैसे चेक करें
यह तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन के डायल पैड को ओपन करे। इसके बाद 1299 पर अपने जिओ नंबर से कॉल करें।

कॉल लगने के बाद आटोमेटिक कट जायेगा, इसके कुछ टाइम बाद आपको एक मैसेज आएगा। इसमें आपका वर्तमान एक्टिव प्लान, रिचार्ज एक्सपायरी डेट और

आपकी डेली डाटा लिमिट में से आपने कितना डाटा उपयोग कर लिया और कितना डाटा बचा हुआ है। सब कुछ दिखाई देगा। जिओ बैलेंस चेक करने का यह एक बहुत ही आसान तरीका हैं। अब दूसरे तरीके को जानते हैं।

2. SMS से Jio का Balance कैसे चेक करें

यदि आप SMS के द्वारा अपना Jio balance check करना चाहते हैं तब आपको ऐसे में एक SMS भेजना होता है — MBAL लिखकर 55333 को.

ऐसा करने पर आपको एक SMS प्राप्त होता है आपके Mobile number पर जिसमें आपकी Jio balance details मेह्जुद होती है. यह एक free service है जिसके लिए आपको charge नहीं किया जायेगा.

ऐप से जिओ का डाटा बैलेंस कैसे चेक करे (Jio Data Balance Check App)

जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका है। बस आपको अपनी मोबाइल में जिओ ऐप डाउनलोड करना होगा और यह आपकी Jio Number के बारे में सभी जानकारी देगा। इसके अलावा आप अपने Jio Number पर इस एप द्वारा रिचार्ज भी कर सकते हैं।

जिओ यूजर USSD कोड द्वारा अपनी जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। USSD कोड से जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए कोड्स का उपयोग करे।

जियो मेन बैलेंस: *333# या *367#
जियो एसएमएस बैलेंस: *367*2#
जियो GPRS या इंटरनेट बैलेंस: *333*1*3*#
कॉलर ट्यून डिएक्टिवेट करें: *333*3*1*2#
अपना रिलायंस जियो नंबर जानें: *1#
स्पेशल डिस्काउंट ऑफर: *789#
स्क्रैच कार्ड से रिचार्ज करने के लिए: *368# या *305*<14 डिजिट पिन>#
जियो कस्टमर केयर: *333 या *369
लोकल कॉल मिनट्स बैलेंस: *367*2#
मिस्ड कॉल अलर्ट लगाएं: *333*3*2*1#
मिस्ड कॉल अलर्ट हटाएं: *333*3*2*2#
कॉलर ट्यून एक्टिवेट करें: *333*3*1*1#

 

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *