HomeTech

JIO Caller Tune Set Kaise Kare: जिओ कॉलर ट्यून सेट कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

लाइव कॉलर ट्यून कैसे सेट करें(How to set live caller tune)

वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा JIO SIM के उपयोगकर्ता है। लेकिन JIO के कई सारे ऐसे ऑफर्स है। जिनके बारे में लोगो को जानकारी नहीं होती है। जैसे JIO की Caller Tune सर्विस जो की बिलकुल ही फ्री है।

Jio Caller Tune kaise set kare इसके बारे में लोगो को जानकरी नहीं होने से लोग अपने नंबर पर Caller Tune नहीं लगाते है। या फिर लोग पैसे लगने के डर से भी नहीं लगाते है।

First method : Jio Caller Tune activate by messesing

इस method में आपको एक मैसेज लिख कर send करना होता है जिसके बाद आपके jio number पर Jio Caller Tune activate हो जाते है। आपको क्या मैसेज लिखना है और लिखने के बाद उसे किसी number पर भेजना है चलिए जानते है।

1. सबसे पहले आपको एक message type करने के लिए अपने mobile के अंदर message को open करे और new message create करे।

2. New message में आपको लिखा होगा JT capital latter में और ये लिखने के बाद इसे आपको 56789 पर send कर देना है।

3. Message send करने के बाद आपको एक message आयगा जिसमे आपको 3 option देखने को मिलेंगे जिसमे से आपको किसी एक को select करना होता है।
1.Bollywood
2.Regional
3.International

4. अगर आप bollywood song लगाना चाहते है तो 1 send करे Regional लगाना चाहते है तो 2 send करे। और international लगाना चाहते है तो 3 लिख कर send करे।

Jio Caller Tune Kaise Set Kare

अपने फोन पर free Jio caller tune सेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:

MyJio app के जरिए Jio caller tune सेट करें
MyJio ऐप ओपन करें और फिर ‘JioTunes’ पर क्लिक करें।
इसके बाद आप गाना सुन सकते है और Set as JioTune सेलेक्ट करें।
आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक confirmation SMS प्राप्त होगा।

अपने Jio में Caller Tune कैसे लगाये?(How To Active Jio Caller Tune in Hindi)

अगर आप Jio Caller tune नही लगा पा रहे हैं. या आपको Caller Tune लगाने के लिए पसंद का Song/Music नही मिल रहा हैं. तो इसके अलावा दूसरा तरीका हैं. अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार ने कोई Caller tune लगा रखा हो. तो उसकी Copy कर सकते हैं. किसी का Caller Tune एक SMS पर Active कर सकते हैं. हो सकता हैं यह method आपको पहले से पता हो. हम आपको फिर से बता देते हैं. चलिए किसी दुसरो की Caller tune अपने नंबर पर hello tune कैसे Active करे.(How to Active Jio Caller Tune on Jio Number in Hindi)

1.सबसे पहले अपने दोस्त को Call करो. (जिसने Caller Tune लगा रखा हो)

2. उसके बाद आपको * type करना होगा.

3. Star(*) टाइप करने के बाद आपके नंबर पर एक मेसेज आएगा.

4. उस message में आपको Y लिखकर reply करना हैं. (Caller Tune को Confirm Active करने के लिए).

5. इसके बाद आपके Number पर फिर से एक Message आएगा. जिसमे लिखा हुआ होगा. कि आपके नंबर पर Caller tune Active हो चूका हैं(English में). यानि कि आपके नंबर पर Caller tune लग चूका हैं. जिसका Charge 0 Rs. हैं. जो बिलकुल Free हैं.

Jio Phone में Jio Music App के द्वारा Caller Tune कैसे लगायें?(How to install Caller Tune in Jio Phone with Jio Music App?)

तो चलिए जानते हैं की आखिर जिओ फ़ोन में Jio Music App के द्वारा Caller Tune कैसे set कर सकते हैं.
1. सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन में Jio Music App डाउनलोड करना होगा अगर आपने पहले से इसे download नहीं किया हो तब.

[su_panel background=”#fff8f7″ color=”#000000″]उम्मीद है की आपके पास यदि Jio SIM है तब आपके पास जरुर से My Jio App होना चाहिए. क्यूंकि इस App की मदद से आप Jio Music App सहज ढंग से install कर सकते हैं.[/su_panel]

2. अब आपको इस download किये गए Jio Music App को खोलना होगा. वहां पर आपको एक Search Box मिलेगा जहाँ पर आप अपने पसंदीदा गाने चुन सकते हैं.

3. एक बार आपने एक गाने को चुन लिया फिर उस गाने पर click करें. अब आपके सामने बहुत से option आ जायेंगे जिसमें की एक विकल्प ऐसा भी होगा जिसमें लिखा हो “ Set as Jio Tune”. उसपर click कर आप उस गाने को Jio Tune के हिसाब से set कर सकते हैं.

4. अगर किसी गाने पर click करने पर आपको Set as Jio Tune वाला option दिखाई नहीं पड़ा इसका मतलब है की वो गाना अभी के समय में Caller Tune के लिए उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आप दुसरे गाने चुन सकते हैं.

5. जैसे आप Set as Jio Tune पर click करेंगे तब थोड़ी देर में वो गाना आपके जिओ phone में बटोर Caller Tune के हिसाब से set हो जायेगा. एक बार set होते ही आपको एक message और email भी भेज दिया जायेगा की आपने सफलतापूर्वक कॉलर ट्यून के लिए गाना सेट कर लिया है बताई गयी चीज़ों को सही तरीके से पालन कर आप बहुत ही आसानी से अपने Jio Phone में Free Caller Tune set कर सकते हैं केवल कुछ मिनटों में.

Jio Phone में Message या SMS भेजकर Caller Tune कैसे सेट करे?(How to set Caller Tune by sending message or SMS in Jio Phone?)

अब हम जानेंगे की कैसे आप अपने जिओ फ़ोन में Message या SMS भेजकर Caller Tune set कर सकते हैं.

1. आपको Jio Phone में SMS के द्वारा caller tune set करने के लिए एक SMS भेजना होगा. जिसमें आपको SMS JP to 56789 को नीचे बताई गयी codes के साथ भेजना होगा.

ये Code कुछ इसप्रकार हैं

MOVIE send it to 56789
ALBUM send it to 56789
SINGER send it to 56789
2. एक बार आपने वो message भेज सिया, फिर Jio आपको एक message भेजेगा आपसे confirmation प्राप्त करने के लिए.

3. वहीँ जैसे की आप reply करते हैं “Y” लिखकर तब Jio आपको फिर से एक Confirmation Message भेजेगा. इससे आपके जिओ phone में जिओ tune सफलतापूर्वक set हो चूका है.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *