HomeTech

Fastag Recharge Kaise Kare:फास्टैग रिचार्ज कैसे करे?

Like Tweet Pin it Share Share Email

फास्टैग रिचार्ज कैसे करे?(फास्टैग रिचार्ज कैसे करे?)

ये हम सभी जानते है Fastag एक electronic toll collection system है जिसका इस्तेमाल toll जमा करने के होता है इसके माध्यम से contactless toll fee payment किया जाता है और व्यक्ति को toll पर रुकने की जरुरत नहीं होती है या automatic ही पेमेंट कट जाता है. लेकिन यह भी एक prepaid recharge की तरह ही काम करता है.

जब इसका recharge खत्म हो जाता है तो इसके लिए फिर से आपको fastag recharge करना पड़ेगा और इस समय देश में मौजूद सभी अच्छे Banks ये सुविधा देते है इसके साथ Paytm, PhonePe जैसे wallet में भी आपको Fastag recharge करने की सुविधा उपलब्ध है. हम यहाँ पर Paytm से recharge करने के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है.

फास्टैग रिचार्ज के तारिके(Fastag Recharge Methods)

google pay fastag recharge
phonepe fastag recharge
paytm fastag recharge
amazon fastag recharge
fastag recharge bob
fastag recharge axis bank
fastag recharge icici bank
fastag recharge hdfc
fastag recharge sbi
airtel fastag recharge

Gpay से FASTag में Recharge कैसे होता हैं?(How to Recharge from Gpay to FASTag?)

सबसे पहले Gpay App को खोले. वहां FASTag पर क्लिक करें. आप चाहे तो FASTag लिखकर सर्च कर सकते हैं.

Gpay App Se Fastag recharge Kaise kare
वहां FASTag Bank का नाम आ जायेगा. जिस बैंक का आपने FASTag बनवाया था. उस पर क्लिक करें. जैसे HDFC Bank FASTag, Kotak Bank FASTag, अन्य Bank FASTag.

FASTag Bank Me Recharge Kaise Karte hai Google Pay Gpay Se
अब ऊपर Link Account पर क्लिक करना हैं.

Gpay Me FASTag Bank Account Linking Jode
फिर गाड़ी नंबर और नाम डालें और Link Account का बटन पर क्लिक कर दीजिये.

Vehicle Number Fastag Recharge Add Balance Money By Gpay Hindi
आपका FASTag Bank link हो जायेगा.

आपको 6 Option मिलेगा उसमे से आपको 4 नंबर का Option पे जाना है Add Money to FASTag और Add Money to FASTag जाने बाद आपको Paytm Wallet Balance दिखाई देगा तो दोस्तों Paytm Wallet Balance दीखता है. Paytm Fastag Recharge Kaise Kare उसी ही पैसो से आप National Highway पर Toll Plaza पर भुगतान हो जायेगा और अगर आपके Paytm Wallet Balance रहेगा तो उसीसे आपका Toll Plaza में पैसा कट जाता है

अगर दोस्तों आपके Paytm Wallet में balance नहीं होगा तो आपका FASTag Low Balance / Blacklisted दिखाई देगा ।

दोस्तों आपको अपना FASTag में पैसा Add करना है यानि की FASTag Recharge करना होता है. दोस्तों Paytm FASTag में कोई अलग से रिचार्ज करने की जरुरत नहीं है ।

फ़ास्टैग बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Fastag registration)

फ़ास्टैग बनवाते समय हमें निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

वाहन के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज :- आपके पास आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन के सभी दस्तावेजों की ओरिजिनल एवं डुप्लीकेट दोनों कॉपी होना आवश्यक है. इसकी जाँच करने के बाद ही आपके वाहन के लिए आपको फ़ास्टैग जारी होगा.
बैंक खाते की जानकारी के लिए दस्तावेज :- फ़ास्टैग को आपके बैंक खाते से जोड़ा जायेगा, ताकि टोल नाके पर पहुँचने के बाद फ़ास्टैग को ट्रैक कर आपके खाते से पैसे कट जाये. इसलिए आपको अपने बैंक खाते की जानकारी के लिए पासबुक जैसे दस्तावेजों की कॉपी की आवश्यकता हो सकती है.
आईडी :- वाहन की पहचान के साथ – साथ वाहन चालक की पहचान होना भी आवश्यक है, इसलिए आवेदकों को अपनी आईडी के रूप में आधार कार्ड या वोटरआईडी कार्ड भी अपने साथ में रखना होगा.
पते का प्रमाण :- इसके अलावा आपके पास अपना पते का प्रमाण भी होना चाहिए, इसके लिए आप अपने स्थानीय पते के प्रमाण के रूप में बिजली या टेलीफोन के बिल की कॉपी का उपयोग कर सकते हैं.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *