HomeTech

Esic Login Kaise Kare: ईएसआईसी लॉगिन कैसे करते है?

Like Tweet Pin it Share Share Email

ईएसआईसी लॉगिन कैसे करते है?(How to login Esic)

यदि आप किसी कम्पनी में नये है या एम्प्लायर के तोर पर किसी कम्पनी में जॉब करते है और आपको ESIC Login करना है।

ईएसआईसी लॉगिन कैसे करते है इसकी जानकारी नहीं है तो आज आप इस पेज पर सही आये है।

क्योकि हमने इस पेज के द्वारा ईएसआईसी लॉगिन कैसे करते है जानकारी दी है ताकि आपको समझने में कोई परेशानी ना हो।

ESIC लॉगिन कौन से ब्राउज़र से करें(With which browser to login ESIC)

यदि आप ईएसआईसी लॉगिन करने चाहते है तो मेरे अपने अनुभव के आधार पर

Mozilla Firefox में ईएसआईसी लॉगिन करें।

ईएसआईसी लॉगिन कैसे करें

ESIC login करने के लिए सबसे पहले आपको ईएसआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट ईएसआई लॉगिन पर क्लिक करना है।

लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने कर्मचारी राज्य बीमा निगम का एक नया पेज खुलेगा।

जैसे नीचे फोटो में दिया गया है।

ईएसआईसी कार्ड कैसे बनाएं?(How to create an ESIC card?)

ईएसआईसी कार्ड के लिए आपको ESIC के ब्रांच ऑफिस में जाना पड़ेगा, जहां पर आपको अपना बायोमेट्रिक और कुछ जानकारियां देनी पड़ेगी, जिसके कुछ दिनों बाद आपको आपका ईएसआईसी कार्ड मिल जाएगा|जो कि एक पीले रंग का card होता है, जिसमें ईएसआईसी नंबर और अन्य जानकारियां प्रिंटेड रहती हैं|

क्या हैं ईएसआईसी की सेवाएं?(What are the services of ESIC?)

दरअसल, ईएसआईसी यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराता है. इसके लिए आपकी सैलरी से हर महीने एक मामूली रकम ईएसआईसी में में जमा होती है, लेकिन इसके बदले आपके स्वास्थ्य संबंधित खर्चा ईएसआईसी द्वारा वहन की जाती है. यदि आपकी किसी भी तरह से स्वास्थ्य सही नहीं रहता अथवा बीमार हो जाते हैं, तो आप ईएसआईसी हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं तथा काम करने के अयोग्य हो जाते हैं, तो घर बैठे ईएसआईसी की तरफ से इलाज के साथ-साथ वेतन भी दिया जाता है. इस तरह ईएसआईसी आपके लिए बहुत लाभदायक और मददगार होता है.

ESIC Card कैसे डाउनलोड करें(How to download ESIC Card)

www.esic.in पर जाकर यूजर ID और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा.
अगले पेज पर E-pehchan Card की लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद कर्मचारी अपने नाम से सर्च कर सकता है या फिर मेन यूनिट में इंप्लॉई लिस्ट देख सकता है.
अब कर्मचारी को उसके नाम के सामने आ रहे “View Counter Foil” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
अप्लाई पर क्लिक कर प्रिंट आउट भी निकाल सकते है.

आधार को ईएसआईसी से कैसे करें लिंक?(How to link Aadhaar to ESIC?)

आधार को ईएसआईसी से लिंक कराने के लिए सबसे पहले आपको ईएसआईसी के मेंबर पोर्टल पर जाना है. इस पोर्टल पर जाने के लिए http://www.esic.in/EmployeePortal/login.aspx पर क्लिक करना होगा.

यहां पर आपको अपना ईएसआईसी नंबर और उसके नीचे दिख रहे कैप्चा कोड को भरना होगा. इसके बाद लॉगिन पर क्लिक कर देना है.

लॉगिन करने के बाद आपको employee details में आपकी सभी जानकारी दिखा दी जाएगी.

नीचे की तरफ आपको कुछ Links मिलेंगे. इनमें से आपको update aadhaar number पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *