HomeTech

App Hide Kaise Kare in Hindi: ऐप हाइड कैसे करे?

Like Tweet Pin it Share Share Email

ऐप हाइड करने वाला ऐप – App Hide Kaise use kare in Hindi

App Hide करने के लिए हम आपको App Hide Karne Wala App बता रहे है। जिसकी मदद से आप किसी भी एप्प को अपने मोबाइल की होम स्क्रीन से Hide कर सकते है। तो चलिए जानते है App Hide Karne Ka Tarika:

Download App – सबसे पहले Hide एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे।
Install App – एप्प को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल कर ले।
Open App – और अब आप App को ओपन करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Go To Apex Setting – App को ओपन करने के बाद Apex Setting में जाये और Drawer Setting में जाये।
Tap On Hidden Apps – Drawer Setting में आपको Hidden Apps के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Select Apps – यहाँ पर आपको आपके फ़ोन के सभी Installed Apps की लिस्ट मिल जाएगी आप जिस भी एप्लीकेशन को Hide करना चाहते है उसके आगे Tick कर दे।
Tap On Save – अब जिस एप्प को Hide करना है उस पर Tick करने के बाद Save पर क्लिक कर दे। तो इस तरह से Apex Launcher के द्वारा आप किसी भी एप्प को बहुत ही आसानी से Hide कर सकते है।

किसी भी ऐप को कैसे छुपाए बेस्ट तरीका – Best way to hide any app 2021 in Hindi

एंड्राइड मोबाइल की homescreen से app hide करने के लिए प्ले स्टोर से app को hide करने वाला app डाउनलोड करना पड़ेगा। इसमें apex या nova launcher बेस्ट है। लेकिन mobile app hide karna हो तो मैं आपको Apex Luancher recommend करूँगा।

क्योंकि हाईड करने का फीचर nova के प्रीमियम version में ही मिलेगा, लेकिन apex फ्री लांचर में भी ये सुविधा है। तो चलिए पहले यहाँ से इस बेहतरीन लांचर को डाउनलोड कर लीजिये।

ऐप Hide कैसे करे- App Hide Kaise Kare?

डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये।
कुछ बेसिक स्टेप के बाद ये आपके फ़ोन में Apply हो जायेगा।
अब Apex Settings में जाइये, उसके बाद Drawer Settings में जाना है।
फिर Hidden Apps के ऑप्शन पर Tap कीजिये।
यहाँ आपके फ़ोन में installed सभी apps की लिस्ट मिलेगा।
आप जिस भी एप्लीकेशन को hide करना चाहते है, उसके आगे check मार्क लगा दें।
उसके बाद ऊपर Save पर Tap कर दें।
नीचे स्क्रीनशॉट में इस पुरे स्टेप को क्लियर देख सकते है।

Whatsapp Media को Gallery से Hide कैसे करें- How to Hide Whatsapp Media from Gallery in Hindi

आपका एक बार फिर से मेरी इस पोस्ट में स्वागत है| सभी की जिन्दगी में कुछ secrete बाते होती है जो किसी और से शेयर नहीं करना चाहते| ऐसे में हो सकता है आपके android mobile में भी आपका data हो जो आप नहीं चाहते कि उसे कोई और देखे| बस इसी topic को लेकर आज हम बात करेंगे| आज मैं आपको बताऊंगा कि आप whatsapp या किसी भी फाइल को gallery से Hide Keise kare वो भी बिना किसी android application की मदद से|

मैंने post tittle में whatsapp का नाम इसलिए लिया क्योंकि whatsapp पर आपकी जो picture होती है उसमे सबसे ज्यादा sensitive data होता है| आप अगर किसी को आपका मोबाइल देंगे तो वो सबसे पहले आपका whatsapp Data ही देखता है| आज मैं आपको एक ट्रिक बताता हूँ जिससे आप बिना किसी सॉफ्टवेर के अपने storage से किसी भी folder या file को hide कर सकते है| ये आपके personal data को safe रखने का सबसे आसान तरीका है|

कॉल करने पर नं• न दिखे(Call Number Hide Kaise Kare)

अगर आपको call number hide kaise kare ये जानना हैं, आज मैं आपको उन बेहतरीन ऐप्स के बारे में बताने जा रहा हूं, जिनका उपयोग आप खुद को छिपाने के लिए कर सकते हैं जब भी आप किसी को कॉल करते हैं।

तो आप अपना मोबाइल नंबर छिपा सकते हैं, यह ऐप्स आपकी बहुत मदद करेगा, अब आप किसी को भी बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करें, ये सब आपको इस लेख के माध्यम से पता लगेंगा।

Mac ऐप्स अनहाइड करें(Unhide Mac apps)

मैक पर उन ऐप्स को अनहाइड करना हो, जिन्हें आपने पहले हाइड किया है, तो यहां बताए गए निर्देश का पालन करें:

1) सबसे पहले अपने मैक पर App Store में जाएं. यदि जरूरत हो तो लॉग-इन कर लें.

2) अपने नाम को क्लिक कर अपना अकाउंट ओपन करें और फिर सबसे ऊपर दाहिने कोने में स्थित View Information को सलेक्ट करें.

3) इसके बाद Hidden items में जाएं और Manage को क्लिक करें.

4) अब आप जिस ऐप को अनहाइड करना चाहते है, उसे खोज लें.Show ऑप्शन को सलेक्ट करें और अंत में Ok को दबा दें.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *