HomeNews

दुनिया का सबसे अमीर गांव – “Huaxi Village”

Like Tweet Pin it Share Share Email

अधिकतर लोगों की विचारधारा कुछ ऐसी बन चुकी हैं कि  जब भी “गांव” का नाम आते ही मन में कच्ची सड़कें, मिट्टी के घर, खेत-खलिहान और किसान दिमाग में आते हैं।

लेकिन यह गाँव ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इसने बड़े बड़े शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है और हर साल यहां लोग 80 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं।

जरुरी नहीं होता कि शहर के लोग ही पैसा कमाते हैं इस गांव का हर आदमी कमाता है 80 लाख रुपए

ये बात चीन के जियांगयिन शहर के पास हुआझी गांव में रहने वाले लोगों की है, यहाँ के लोगों के पास आलीशान बंगला, महंगी कार, अच्छी शिक्षा जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।

यह गाँव बहुत ही अमीर गाँव हैं, यहाँ लोग आम आदमी की तरह खेती करते है ।

लेकिन इस गांव में रहने वाले सभी लोगों की सलाना आमदनी एक लाख यूरो यानी करीब 80 लाख  रुपए है।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *