HomeNews

आधार कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन? Aadhar Card Kaise Banwaye

Like Tweet Pin it Share Share Email

आधार कार्ड कैसे बनाये:

आधार कार्ड भारतीयों के लिए मुफ्त बनाया जाता है। आप भारत के किसी भी स्थान पर रहकर, कभी भी, कही भी आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आधार कार्ड आवेदन कैसे करें ?

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे, आधार कार्ड कैसे बनाये, आधार कार्ड कैसे बनवाये, आधार कार्ड कैसे बनेगा, आधार कार्ड कैसे बनाते है, आधार कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन, आधार कार्ड कैसे बनाया जाता है, आधार कार्ड कैसे बनवाए, आधार कार्ड कैसे बनवाएं, आधार कार्ड कैसे निकाले, आधार कार्ड कैसे चेक करे, आधार कार्ड कैसे देखे, आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है, आधार कार्ड कैसे खोजे, आधार कार्ड की वेबसाइट, आधार कार्ड की जानकारी, आधार कार्ड की उपयोगिता, आधार कार्ड की फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की शुरुआत, aadhar card kaise banaye, aadhar card kaise nikale, aadhar card kaise dekhe, aadhar card kaise banaya jata hai, aadhar card kaise sudhare, aadhar card kaise download kare, aadhar card kaise check kare, aadhar card kaise nikala jata haiबहुत से लोगो यही सोचते है कि जिस तरीके से भारत डिजिटल हो रहा है उस हिसाब से आधार कार्ड भी ऑनलाइन बनवा सकते है लेकिन कृपया ध्यान दें, सभी आधार कार्ड केन्द्रों में यह ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा नहीं है! इसलिये सबसे अच्छा है कि आप अपने आस-पास वाले आधार कार्ड केंद्र में जाएँ!

आधार कार्ड केंद्र में आधार कार्ड कैसे बनाये?

आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र में जाना होगा।

आधार कार्ड बनाने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?

Address Proof

Passport

Ration Card or PDS Photo Card

PAN Card

Driving License

Voter ID

NREGS Job Card

Government Photo ID Cards or PSU Issued Service Photo Identity Card

Arms License

Photo ID Issued by a Recognized Educational Institution

Photo Credit Card

Photo Bank ATM Card

Kissan Photo Passbook

इनमे से अगर आपके पास कोई भी डाक्यूमेंट्स है तो आपका आधार कार्ड बन जायेगा |

आधार कार्ड फार्म कहाँ से ले?

जरुरी नहीं है कि आप आधार कार्ड केंद्र से ही आधार कार्ड फार्म प्राप्त करें,  आप ऑनलाइन आधार कार्ड फार्म डाउनलोड कर सकते है और भर कर केंद्र पर जा कर जमा कर सकते है |

आधार कार्ड केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के तहत आपके फोटो, फिंगर प्रिंट्स और आयरिश स्कैन लिए जायेंगे!

आवेदन के दौरान आपको आधार कार्ड की स्लिप/रसीद दी जाएगी जिसमे आवेदन क्रमांक और आपकी अन्य जानकारी होगी!

आपको ये स्लिप/रसीद संभाल कर रखनी होगी ! जब आधार कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा तब आप इस स्लिप/रसीद के आवेदन क्रमांक से डुप्लीकेट आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे!

आपकी दी गयी जानकारी का विवरण केंद्रीय कार्यालय से जांच होगा! सफल जांच होने पर आपको सबसे पहले आपका आधार कार्ड क्रमांक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS और आपके रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेजा जायेगा और तुरंत बाद आपका आधार कार्ड प्रिंट कर के डाक द्वारा आपके दिए गए पते पर भेजा जायेगा!

सामान्य रूप से आधार कार्ड ३० से ६० दिनों में बनकर तैयार हो जाता है! हालांकि कड़ी जांच प्रक्रिया और पहले के बनने के बाकी आवेदनों के कारन लंबा समय लग सकता है।

जांच प्रक्रिया के दौरान पायी गयी खामियां जहाँ तक हो सके सुधार कर ली जाती है, वरना आवेदन अस्वीकार कर दिया जाता है और आवेदनकर्ता को डाक द्वारा फिर से आवेदन करने के लिए सुचना दी जाती है!

भारतीय डाक को आधार कार्ड प्रिंटिंग और आधार कार्ड के वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आधार कार्ड प्रिंटिंग और डाक द्वारा भेजने में ३ से ५ हफ्ते का वक़्त लग सकता है!

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *