HomeNews

CSC Registration Kaise Kare Hindi Me: सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन 2021?

Like Tweet Pin it Share Share Email

CSC Registration Kaise Kare 2021 in Hindi सीएससी पंजीकरण की प्रक्रिया

CSC Centre एक ऐसा केंद्र है जिसके द्वारा केंद्र सरकार की सुविधाओं को आम लोग तक पहुंचाया जाता है | CSC Centre का मतलब है Common Service Centre यानी जन सेवा केंद्र जहा पर कई तरह के डाक्यूमेंट्स बनाये जाते है और अन्य कई तरह के सरकारी काम किये जाते है | कॉमन सर्विस सेंटर किसी भी रेजिस्ट्रेड विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर द्वारा चलाया जाता है | अब कोई भी व्यक्ति अपना CSC Digital Seva Centre खोल सकता है इसके लिए जिस व्यक्ति के पास जरुरी डिजिटल उत्पाद उपलब्ध है तथा वो पात्रता की शर्तो को पूरा करता हो |

सीएससी पंजीकरण के प्रकार- CSC registration samasya

वर्तमान में CSC में 2 प्रकार के पंजीकरण हो रहे हैं, दोनों पंजीकरण के बारें में यहाँ बताया गया है

सीएससी VLE
SHG स्वयं सहायता ग्रुप

सबसे पहले आवेदनकर्ता को सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट पर आपका होम पेज  होगा-

उसके बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना है

अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।

न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर पहुंच जायेंगे यहां आपको CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो ऑप्शन मिल जायेंगे इनमें से जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और मोबाईल नंबर डाल कर सब्मिट करें

लेकिन सीएससी आवेदन करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया है।

सीएससी क्या है बताइए ? What is CSC in Hindi meaning

csc भारत सरकार के अधीन चलाई जाने वाली एक प्रकार की संस्था है ! जिसका पूरा नाम Common Service Center हैं ! CSC (सीएससी ) को आप एक कंप्यूटर सेंटर भी कह सकते हैं ! आपको पता होगा कंप्यूटर सेंटर में बहुत सारी सेवाएं आपको मिलती है ! उसी तरह Common Service Center में आपको government and non- government services दी जाती है ! जैसे गवर्नमेंट स्कीम ,स्वास्थ्य स्कीम, इंश्योरेंस , बैंकिंग , ट्रैवलिंग आदि !

सीएससी सेण्टर क्या है ?

सीएससी सेंटर एक ऐसी जगह है , जहां पर Village Level Entrepreneur (VLE)/वीएलई अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है ! VLE सरकार से मिलनी वालीयोजनाओं का लाभ देने में सहायता करता है !

सीएससी आईडी क्या है ? CSC id kaise banaye in hindi

CSC ID , Digital Seva Portal में लॉग इन करने के लिए एक यूजर नाम होता हैं ! CSC ID या CSC user name और पासवर्ड डाल कर हम Digital Seva Portal में लिगिन करते हैं ! जो की New CSC Center Registration करने वाले को दी जाती हैं !

Csc Registration 2021 / csc regition कैसे करे

आप सभी सम्मानित सदस्यों जो अपने गाँव में सरकार के साथ मिलकर एक नया कॉमन सर्विस सेण्टर खोलना चाहते है! उनके लिए मौजूदा समय में CSC Registration 2021 की प्रक्रिया पुनः चालू कर दी गयी है! जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! पर यदि आप एक आम आवेदक है और एक नया CSC Center खोलना चाहते है! तो आप को एक नया csc सेण्तोटर खोलने के लिए CSC TEC एग्जाम पास करना जरुरी है! जिसके बाद आप CSC Registration की वेबसाइट register. csc. gov. in पर विजिट करते रह सकते है!

New CSC centre registration online

CSC Registration 2021 की Online प्रक्रिया शुरू हो गयी है! और आप ऊपर विडियो में बताये गए तरीके से बहुत आसानी से नया CSC Center खोल सकते है! हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप हमारे मोबाइल एप पर भी ज्वाइन कर सकते है! जहाँ हम आपको CSC New Services and Updates की जानकारी देते है! और साथ ही आप इस मोबाइल एप के माध्यम से हमारे साथ संपर्क कर अपने सवाल भू पूछ सकते है! अथवा New CSC Registration करने अथवा इसकी अपडेटेड जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट register. csc. gov. in पर विजिट करे

उपरोक्त के आलावा आप माजूदा समय में सी एस सी ऑपरेटर बन सकते है! CSC Operator Id के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया समझने के लिए पढना जारी रखे!

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *