HomeEssay

भाई और बहन पर निबंध : Essay on Brother and Sister in Hindi

Like Tweet Pin it Share Share Email

भाई और बहन पर निबंध- Essay on Brother and Sister Relationship in Hindi

भाई बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यार और नोक झोंक वाला होता है। यह एक एेसा रिश्ता है जिसमें कितनी मर्जी लड़ाई-झगड़ा क्यों न हो लेकिन दोनों कुछ ही देर में फिर से ऐसे बात करने लगते है कि जैसे कुछ हुआ ही न हो। बहन अपने भाई की लंबी उम्र की जहां दुआ मांगती है, वहीं सदा अपने लिए भाई से हर मुसीबत में रक्षा का वचन भी मांगती है। इस पवित्र Relationship से बढ़कर कोई रिश्ता नहीं है।

बहन भाई सबसे अच्छे दोस्त भी होते हैं। कभी-कभी जो बातें बेटे के मन की मम्मी भी नहीं जान पाती वो एक बहन झट से समझ लेती है। भाई की शादी का जितना चाव एक बहन को होता है शायद ही किसी और को उतना होता हो। इसे पढ़ते-पढ़ते आपको भी अपने भाई या बहन की याद आ गई न,ऐसा ही रिश्ता तो होता है भाई का बहन से और बहन का भाई से प्यार, दुलार और तकरार का।

हर भाई बहन के बीच होती हैं  डील|

बदले का काम– ‘ये काम कर दे बस, मैं तेरे दो काम करूंगा।’ अक्सर जब हम आलस में होते हैं और कोई काम नहीं करना चाहते, ऐसे में जो हमें सबसे उम्दा व्यक्ति दिखता है हमारा काम करने के लिए वह होता है हमारा भाई या बहन। पर क्या मजाल है कि एक बार कहने पर वह हमारा काम करने के लिए मान जाए। मान लीजिए कि आपको प्यास लगी है और आपका मन नहीं है उठकर पानी लाने का, तो आप अपने भाई या बहन से इसके लिए कहते हैं। लेकिन वह काम करने की बजाए उठा लाता है दस वह बातें, तब आपने उनका काम करने से मना किया था। ऐसे में हर भाई बहन के बीच होती है एक डील- ‘यार, इस बार ये कर दे, अगली बार इसके बदले तेरे दो काम कर दूंगा, जो भी तू कहे।’

भाई और बहन का प्यार का रिश्ता Brother and Sister in Hindi Essay

मम्मी को मत बताना भाई बहन का Relationship ही ऐसा होता है, जिसमें एक दूसरे के बचपन से लेकर जवानी तक कई राज एक दबे होते हैं। वो एक दूसरे को कभी-भी किसी भी समय ब्लैकमेल कर सकते हैं। लेकिन नहीं, क्योंकि इस रिश्ते में डील का मतलब है डील। इसलिए जब भी आप कोई गलती करते हैं और एक दूसरे से यह वादा करते हैं कि वह किसी काम के बदले में आपके राज को दबा कर रखेगा, तो मतलब रखेगा।

आधा-आधा भाई-बहन के बीच होने वाली एक डील यह भी है, जो बेहद ही अच्छी होती है. यही डील दोनों के रिश्ते को मजबूत भी करते हैं। अक्सर बचपन में पॉकेट मनी कम होने पर दोनों आधा-आधा हिस्सा मिलकार कुछ खाने के लिए मंगाते या लाते हैं और मिल कर आधा-आधा खाते हैं।

पापा के साइन कर दे-

ये डील अक्सर भाई बहन से करते हैं। वो जानते हैं कि बहन पापा जैसे साइन कर लेती है, इसलिए स्कूल के किसी फॉर्म में या रिपोर्ट कार्ड पर अक्सर उससे साइन कराते हैं। और बदले में बहन को मिलती है मोटी रिश्वत जब कोई बात न होने पर भी बिन बात लड़ाई करने को मन करे तो भाई की टांग खींचने और बहन के चोटी खराब करने से अच्छा टॉपिक तो कोई और हो ही नहीं सकता। मम्मी के गुस्से से बचाने और कई बार मम्मी से पिटवाने वाले भी तो प्यारे भाई-बहन ही होते हैं। जिंदगी की नई शुरुआत होने जा रही होती है तो सबसे बड़ा सपोर्ट भाई ही तो बहन को देता है। कितना प्यारा रिश्ता है जहां केयर भी है, सुरक्षा भी और जिंदगी भर का साथ भी है।

पक्के दोस्तों की तरह बाते करना, बड़े होने पर भी एक दूसरे के साथ बचपना करना, बच्चो की तरह खेलना, पति-पत्नी की तरह झगडा करना, माता-पिता के जैसे एक दुसरे का ख्याल रखना. भलें ही आप एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते हो, एक दूसरे को परेशान करते हो लेकिन आप एक दूसरे के बिना रह भी नही पाते हो. हम जानते है भाई-बहन का रिश्ता होता ही है ऐसा “तेरी मेरी बनती नही पर तेरे बिना मेरी चलती भी नही”. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताते है जो बनाती है भाई-बहन के रिश्ते को दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता.

1. पहले दिन से ही आप एक दूसरे के Best Friend बन जाते हो

2. एक भाई या बहन का होना मतलब हमेसा एक दूसरे के साथ होना है

3. एक भाई अपनी बहन के लिए हमेसा ही एक SuperHero होता है

4. इससे कोई फर्क़ नही पड़ता की आप भले ही कितनी भी दुबली-पतली हो आपका भाई हमेसा आपसे यही कहता है कि-‘मोटी कम खाया कर थोडा’

5. बहन- आपकी सबसे पहली दोस्त और दूसरी माँ

जब एक भाई और बहन कंधे से कन्धा मिलकर खड़े होते है तो कौन उनके सामने खड़े होने की हिम्मत कर सकता है. आपके भाई या बहन आपके अकेले इसे दुश्मन होते है जिनके बिना आप रह नही सकते. अगर आपके पास प्यारे से भाई या बहन है तो यकीन मानिये आपके पास सब कुछ है |

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *