HomeHealth

क्या आपके भी पैर में उठता है मरोड़, तो इसे नजरअंदाज न करें

Like Tweet Pin it Share Share Email

रात को सोते वक्त अचानक से पैर में उठने वाली मरोड़ या असहनीय दर्द के कभी न कभी शायद आप भी शिकार हुए होंगे। विज्ञानं के अनुसार, पैरों की पिंडलियों में होने वाले तेज दर्द को लैग क्रैम्प्स कहा जाता है। जानिए क्यों ये दर्द आपके लिए खतरे का संकेत है।

Sudden Leg Cramps While Sleeping in Hindi1- इसका मुख्य कारण डी-हाइड्रैशन भी है। हमारे शरीर में पानी की कमी होने से हमारी मासपेशियों पर ज्यादा दबाब पड़ता है जिसकी वज़ह से आधी रात में पैर में क्रैम्प्स आते हैं।

2- इसका एक कारण हाई ब्लड शुगर लेवल भी होता है । जिस व्यक्ति का ब्लड शुगर का स्तर बढ़ा हुआ होता है रात के समय उस व्यक्ति के पैर में क्रैम्प्स आने का एक मुख्य कारण ये भी है।

3-  पुरे दिन ज्यादा मेहनत करने से या जरुरत से ज्यादा एक्सरसाइज करने से हमारे शरीर में थकान आ जाती है जिससे रात को पैर में क्रैम्प्स आ जाते हैं ।

4- जब हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है तब भी पैर में क्रैम्पस आने  खतरा होता है ।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *