HomeEssay

Small/New Business Ideas in Hindi: सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस करने का तरीका

Like Tweet Pin it Share Share Email

What is Business in Hindi? बिजनेस क्या है?

Small/New Business Ideas in Hindi

एक संस्था या आर्थिक प्रणाली जहां माल और सेवाओं का निर्माण नकदीे के लिए क्या जाता है ! हर वाणिज्यिक उद्यम इसके उत्पादन के लिए एक नियमित आधार पर नकदी लगाया जाता है! इस प्रणाली में नकदी लगाने वाले गाहक या मालिक हो सकते हैं और लाभ को दोनों में बांटा जाता है!

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

व्यापार (Trade) का अर्थ है क्रय और विक्रय। दूसरे शब्दों में, एक व्यक्ति (या संस्था) से दूसरे व्यक्ति (या संस्था) को सामानों का स्वामित्व अन्तरण ही व्यापार कहलाता है। स्वामित्व का अन्तरण सामान, सेवा या मुद्रा के बदले किया जाता है। जिस नेटवर्क (संरचना) में व्यापार किया जाता है उसे ‘बाजार’ कहते हैं।

आज कल युवा एवं कुछ छोटे व्यापारी ऐसे व्यापारिक विचारों की तलाश कर रहे हैं, जिससे कि उन्हें निवेश कम करना पड़ें और उन्हें अधिक मुनाफा मिल सके. अर्थात वे अपना खुद का एक ऐसा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, जो उन्हें जल्द से जल्द बहुत ज्यादा पैसा कमाने में मदद करें. वे खुद के मालिक भी बनना चाहते है. यदि आप भी एक नये व्यवसायी है, और अधिक पैसा कमाने वाले बिज़नेस आइडियाज की तलाश कर रहे हैं. तो आपकी तलाश यहाँ ख़त्म होती है. जी हाँ यहाँ सदाबहार चलने वाले कुछ बिज़नेस आइडियाज की जानकारी दी जा रही है, जोकि जनता की मांग से सीधे जुड़े हुए हैं |

Small Business Ideas in Hindi कम पैसे में ज्यादा कमाई- 

1) मोबाइल रिचार्ज शॉप 
2) फ़ोटो कॉपी शॉप 
3) ट्यूशन (tuition center)
4) ब्यूटी पार्लर शॉप (beauty parlour shop)
5) टिफिन सर्विस
6) हैंडीक्राफ्ट बिजनेस 
7) पेपर बैग मेकिंग बिजनेस 
8) चिकन शॉप बिजनेस 

business ideas in hindi

आरम्भ में व्यापार एक सामान के बदले दूसरा सामान लेकर (वस्तु-विनिमय या बार्टर) किया जाता था। बाद में अधिकांश वस्तुओं के बदले धातुएँ, मूल्यवान धातुएँ, सिक्के, हुण्डी (bill) अथवा पत्र-मुद्रा से हुईँ। आजकल अधिकांश क्रय-विक्रय मुद्रा (मनी) द्वारा होता है। मुद्रा के आविष्कार (तथा बाद में क्रेडिट, पत्र-मुद्रा, अभौतिक मुद्रा आदि) से व्यापार में बहुत सरलता और सुविधा आ गयी।

बिजनेस करने का तरीका -Business Kaise Kare in Hindi

अगर हम किसी भी आम आदमी से भी बात करे तो उसके पास  भी बिज़नेस को लेकर बहुत अच्छे अच्छे आईडिया होते है और हर आदमी अपना खुद का कारोबार करना पसंद करता हैं। लेकिन ज्यादातर लोग असफ़ल होने के डर के कारण कभी भी अपने आईडिया को एक जीवित रूप नहीं दे पाते| कई लोग तो नौकरी छोड़कर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है लेकिन कुछ न कुछ पारिवारिक, सामाजिक और वितीय परेशानियों के कारण नौकरी को छोड़कर  बिज़नस शुरू करना जोखिमपूर्ण समझते है और बिज़नेस  के विचार से ही घबरा जाते है|  लेकिन वो लोग ये भूल जाते है कि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से लेकर करोड़ों की कंपनी  खड़ी करने तक का सफर, बहुत ही मुश्किल तो होता है लेकिन ये सफर अद्भुत और मज़ेदार भी होता है| इस मुश्किल सफर में आपको योजना पूर्ण काम करना होता है साथ ही कड़ी मेहनत करनी होती है, मुसीबतों का सामना करना होता है, समस्याओं का हल भी  निकालना होता है, अगर आप किसी चीज़ में असफल होते है तो उसको स्वीकार करके उससे सीख भी लेनी होती है|

Ideas for Business in Hindi बिजनेस कैसे करे इन हिंदी

शुरुआत में आपके सामने कई तरह की मुसीबतें आती है और लोग भी आपके बिज़नस आईडिया पर विश्वास नहीं करते है, इसी बीच आप कई बार असफल भी होते है तो कई बार आपका आत्मविश्वास भी डगमगा जाता है| लेकिन इस मुसीबतों से भरे सफर में आपको हर बार गिरकर फिर से उठना होता है और फिर अचानक एक दिन आप ऐसा महसूस करते है कि आप सफ़ल रहे है और आपकी किस्मत बदल जाती है, उस समय आप अपने बिज़नेस में इतनी तेजी से सफलता की सीढियाँ चढ़ते है कि आपको स्वंय पर विश्वास नहीं होता|

अपना बिजनेस कैसे शुरू करें?

सबसे पहले  दिमाग में ये बात सोचे कि आप बिज़नेस करना क्यों चाहते है? आपका बिज़नेस करने का उद्देश्य क्या है? आप बिज़नेस  के द्वारा क्या प्राप्त करना चाहते है और कितने समय क़ामयाबी प्राप्त करना चाहते है|

१- क्या आप करोड़पति बनना चाहते है?

२- क्या आपके बिज़नेस करने का अंतिम उद्देश्य अपने बिज़नेस के द्वारा लोगों की मदद करना है??

  • Business Type: अब तय करें कि आप कौन सा बिज़नेस करना चाहते है और कर सकते है ? आप कौन सा प्रोडक्ट बनाएंगे या कौन सी सर्विसेज प्रदान करेंगे? ध्यान रखें अगर आपका बिज़नस आपकी रूचि से मिलता जुलता है तो आपका बिज़नेस बहुत तेजी से चलने वाला है। या फिर कुछ ऐसा करे जिस क्षेत्र में आपको अच्छा अनुभव है? आपका Business Idea क्या है? आपका प्रोडक्ट क्या होगा? आपके कस्टमर कौन होंगे? ये समझना बेहद जरुरी है।
  • Business Strategy: अब तय करें की आपकी बिज़नेस स्ट्रेटेजी क्या है? कैसे आपका बिज़नेस आइडिया दूसरों से अलग है और आपके बिज़नेस आईडिया में ऐसी क्या खास बात है कि आपका बिज़नेस, पूरे मार्केट को बदल सकता है? आप कैसे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ेंगे? आपको भी जानना जरुरी है कि आप किन-किन तरीकों से अपने व्यवसाय से पैसे कमा सकेंगे?
  • Business Location: आप व्यवसाय कहाँ से करेंगे? क्या आप अपने घर से शुरुआत करेंगे या अपने व्यवसाय के लिए अलग से जगह लेंगे? आपके बिज़नेस के लिए कौनसी जगह सबसे अच्छी रहेगी?
  • Finance: आपको अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुरुआत में कितने रूपयों की जरूरत होगी और निरंतर रूप से व्यवसाय को चलाने के लिए कितने रूपयों की जरूरत होगी? आपका व्यवसाय कितने समय बात लाभ देना शुरू कर देगा?

 

सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? ज्यादा कमाई वाले व्यवसाय आइडियाज (High Earning Business)

ज्यादा कमाई वाले कुछ बिज़नेस आइडियाज इस प्रकार हैं जिनमें आपको कम निवेश की आवश्यकता होती है.

रेस्तौरेंट बिज़नेस

लोग आज के समय में जीवन शैली तेज और लक्ज़री है. उनके पास घर पर खाना बनाने का समय भी नहीं होता है. स्वस्थ और स्वादिष्ट भोजन हर किसी की जरुरत होती है, इसलिए वे स्वादिष्ट खाना खाने के लिए अधिक पैसा खर्च करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. इसके चलते बाहर खाने की मांग कभी कम नहीं हो सकती हैं. ऐसे में रेस्तौरेंट बिज़नेस सबसे अच्छा और सबसे लाभकारी कैश बिज़नेस आईडिया में से एक साबित हो सकता है. यदि आपको स्वादिष्ट और स्वस्थ भोजन खिलाना पसंद है, तो यह विचार आपके लिए हैं. इस व्यवसाय से आप 25 % तक के लाभ मार्जिन की उम्मीद कर सकते हैं. यदि आपके पास कम पूंजी है, तो आप इसे स्माल बिज़नेस की तरह शुरू करके बाद में बढ़ा सकते हैं.

कैटरिंग बिज़नेस

दूसरा सबसे ज्यादा कमाई वाला एवं लाभकारी व्यवसाय खाद्य उद्योग से हैं, जोकि है कैटरिंग का बिज़नेस. दरअसल शादी हो या जन्मदिन या कोई अन्य ऐसा फंक्शन जहाँ रिश्तेदारों एवं दोस्तों को दावत पर बुलाया जाता है, उस समय कैटरर की आवश्यकता होती हैं. क्योकि कोई भी व्यक्ति इतने सारे लोगों का भोजन बनाने के लिए समय और पैसा खर्च नहीं करना चाहता हैं इसलिए वह कैटरर को ऑर्डर देकर उनसे यह सर्विस लेते हैं. इसलिए इनकी मांग की अधिकता होती है, यदि आप भी इसका ही व्यवसाय शुरू करें तो आपकी भी बहुत अच्छी अर्निंग हो सकती है. आपको इसके लिये बेहतरीन खाना बनाने वाले व्यक्ति और कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता होती है. और इस व्यवसाय को करने से आपको 30 % तक का लाभ मार्जिन भी मिल जाता है.

रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान

आज के समय में 100 में से 40 महिलाएं कामकाजी होती है. और उनके पास इतना समय नहीं होता हैं कि वे घर पर नाश्ता बना सकें. ऐसे में लोग रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान में जाकर नाश्ता करने में पैसा खर्च करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. ऐसे में खुद की एक रेडीमेड नमकीन ओर नाश्ते की दुकान खोलना वास्तव में बहुत अच्छा विचार है. अब इस व्यवसाय को बहुत कम निवेश में शुरू कर सकते हैं. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको बहुत अच्छे रसोइयें की आवश्यकता होती है. इस व्यवसाय को करने से आप 20 से 25 % तक का लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे.

कम लागत में घर से टिफिन सर्विस का व्यवसाय करके आप कमा सकते हैं 50 हजार रूपये प्रतिमाह.

खेल और मनोरंजन पार्लर

आजकल की भागदौड़ वाली जिन्दगी के चलते लोगों का जीवन तनावपूर्ण हो गया है, और लोग इस तनाव को दूर करने के लिए अच्छे मनोरंजन विकल्पों की तलाश करते हैं. और इसमें भी पैसा खर्च करने के लिए वे तैयार हो जाते हैं. मनोरंजन के लिए सबसे अच्छा विकल्प होता हैं खेल. और बच्चों को गेम में ज़ोन में जाकर खेल खेलना बहुत अधिक पसंद होता है. यदि आप विभिन्न तरह के खेलों का एक पार्लर शुरू करते हैं. तो आपको अधिक लाभ मिल सकता है. आप चाहें तो बड़ों के गेम ज़ोन अलग एवं बच्चों के गेम ज़ोन अलग शुरू कर सकते हैं. दोनों में ही आपकी अच्छी कमाई होगी. इसमें भी आपको 20 से 25 % तक का लाभ मिल जायेगा.

रियल एस्टेट डीलर

लोगों को जिस तरह से खाने की आवश्यकता होती हैं उसी तरह से रहने के लिए घर की भी आवश्यकता होती ही है. यह एक मनुष्य की बुनियादी आवश्यकता है. आपको बता दें कि रियल एस्टेट सेक्टर आजकल डाउन चल रहे हैं, लेकिन आने वाले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर में इस सेक्टर को बढ़ावा मिल सकता है. यदि आप कम पूंजी के साथ इस व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए आइडियल हो सकता है. इस व्यवसाय में आप हर डील पर 1 % कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि यदि आप ज्यादा मूल्य वाले प्रोजेक्ट में डील करते हैं यह लाभ मार्जिन आपके लिए बहुत अधिक हो सकता है.

कम निवेश वाले रिसाइकिलिंग व्यापार के तरीके अपना कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|

इन सभी बातों को ध्यान में रख कर आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं । और भाई कुछ पाने के लिए कुछ खोना तो पड़ता ही है और कुछ अलग कर दिखने के लिए जोख़िम तो लेना बनता है यार !!!

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *