KBC 13 Registration कैसे करे 2021?
KBC 12 में Register करना बहुत हे आसान हे। दो तरीके से आप अपने Registration कर सकते हो, Online या Offline. Big B (अमिताभ बच्चन) आपको रात्रि 9 बजे आपको पहला प्रश्न पूछेगा Sony Entertainment TV पे और उसके बाद आपको हर दिन एक एक प्रश्ना पूछा जायेगा 22 May 2020 तक। आपको Register करेने के लिए आपको सही उत्तर देना हे SMS या SonyLIV App के मदत से। नीचे दिए steps को follow करके आप अभी register कर सकते हो।
कौन बनेगा क्रोरेपति Season 13
KBC 13 Registration SMS or SonyLIV App
Starting Date 9th May 2020
Last Date 22nd May 2020
KBC Registration Number 509093
हर कोई चाहता ही कि उसकी लॉटरी लग जाए और वह एक दिन में माला माल बन जाए या कही से कोई खजाना मिल जाए जिससे बिना कुछ काम किये अमीर बन जाए। लेकिन यह सब कहानियों में ही होता है। पर आप एक तरीके से आपने आप को करोड़पति बना सकते है और वह तरीका है KBC में जाकर। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर KBC में कैसे जाए और उसके लिए Registration कैसे किया जाए, तो आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन करने के तरीके को बताएंगे।
कौन बनेगा करोड़पति 2021|केबीसी 13 2021 पंजीकरण
कब्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021 भरने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|
इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद कौन बनेगा करोड़पति 2021 का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा|
एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ईमेल ID ऑडियो मोबाइल नंबर अपना एड्रेस भरिए|
उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
Important point before KBC Registration
1. Kbc game में भाग लेने के लिए आपकी आयु 18 साल होनी है।
2. Kbc में भाग लेने के लिए आप india से होने चाहिए
3. आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए
4. Kbc game खेलने के लिए आपको किसी तरह की कोई डीग्री नही चाहिये।
5. Kbc में भाग लेने के लिए आपको कोई फ़ीस नही देनी पड़ती ।
KBC में Registration कैसे करें- How to kbc Registration
कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए आप तीन तरीको से kbc registration कर सकते है। kbc registration करने के लिए आपको online और offline दोनों तरीका का इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए kbc में registration के तीनों तरीको के बारे में जानते है।
kbc registration process Through IVRS
Kbc में registration करने के लिए आप IVRS का भी इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले हम आपको IVRS क्या है इसके बारे में बता देते है। IVRS का पूरा नाम interactive voice Response System है। जैसे आप किसी भी कंपनी के customer care में फ़ोन करते है तो आपसे customer care में बात करने के लिए 5 दबाएँ ऐसा बोल जाता है जिसे IVRS कहते है।
– सबसे पहले 5052525 01-04 पर कॉल करें। और फिर इस process को follow करे और अपना जवाब दे। इसके लिए आपको 60 सेकंड के 6.99 रुपये कटे है।
इस ब्लॉग के निर्माता हिमांशु सक्सैना हैं जो बुलन्दशहर जिले के निवासी हैं | इन्हें अपनी मातृ भाषा हिन्दी से काफी प्रेम है इसलिये इन्हे हिन्दी में लिखने का शोक भी है |
We are Accepting Paid Sponsorship & Paid Guest posts.
Contact Us लिंक =>https://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!