HomeTech

Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare: लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

हिंदी टाइपिंग टूल और QWERTY कीबोर्ड से हिन्दी कैसे लिखें(How to write Hindi with Hindi typing tool and QWERTY keyboard)

कंप्यूटर और लैपटॉप पर हिंदी में लिखने (hindi typing) के लिए निम्नलिखित कदम उठाएँ(For Hindi typing on computer and laptop, take the following steps-)

नीचे दिए गए लिंक से इनपुट टूल को डाउनलोड करें.

Google Input Tool

निर्देशों के अनुसार उसे अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप पर इंस्टाल करें.
टूल आपके कंप्यूटर की स्क्रीन की दायीं तरफ टास्कबार पर सबसे नीचे दिखने लगेगा.
निर्दिष्ट स्थान पर क्लिक करके (EN की जगह HI) उसे हिंदी में बदलें.
अब आप हिंदी लिखने के लिए तैयार हैं.
माना कि आपको भारत लिखना है- तो आप टाईप करें-bharat.
आपके सामने ‘भारत‘ के अतिरिक्त अन्य कई विकल्प आ जाएँगे.
चूँकि आपको भारत ही लिखना था इसलिए स्पेसबार दबा कर आगे लिखना जारी रखें.
‘भरत’ इत्यादि अन्य शब्दों के लिए नीचे के विकल्प चुनें.

Hindi Me Typing Kaise Kare(How to type in hindi)

अगर आप भी यही सोच रहे है कि Hindi Me Type Kaise Kare तो हिंदी में टाइप करने के तीन तरीके है जिसमें से दो तरीके बेहद ही आसान है जबकि तीसरे तरीके में आपको शुरुआत से ही मेहनत करने की आवश्यकता होती है।

Google Input Tool
MS Word
Keyboard

अंग्रेजी से हिंदी टाइपिंग Google इनपुट उपकरण(English to Hindi Typing Google Input Tools)

अगर आप हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो गूगल इनपुट टूल से अच्छा सॉफ्टवेयर कोई हो ही नही सकता, क्योंकि यह एक Hindi Typing Online Software है, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है, और इससे आप हिंग्लिश में टाइप कर सकते है। तो अब आप जान गए होंगे कि कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं

जो भाषा आप सोशल साइट्स पर व्हाट्सएप, फेसबुक, या अपने संदेश बॉक्स में उपयोग करते है, आप इस टूल में लिखकर उसे हिंदी में बदल कर सकते है। इस टूल में आप जो भी इंल्गिश में लिखेंगे वह हिंदी में परिवर्तित (कन्वर्ट) हो जाएगा।

Computer में English To Hindi Typing कैसे करें (How to Typing English to Hindi in Computer)–

अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में English to Hindi typing करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने कंप्यूटर में English to Hindi typing जरूर कर पाएंगे.

1. अपने कंप्यूटर में English to Hindi typing करने के लिए सबसे पहले आप Chrome Browser ओपन कर लीजिए.
2. Chrome Browser ओपन हो जाने के बाद अब आपको एक्सटेंशन वेबसाइट को ओपन करें सीधे जाने के लिए यहां पर क्लिक करें. Chrome Extension

3. क्रोम एक्सटेंशन वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा आप उस सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और Google Input Tools टाइप करें और उसके बाद एंटर बटन प्रेस करें.

Computer के लिए 5 Best Screen Recorder

4. Google Input Tools सर्च करने के बाद आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर Google Input Tools दिखाई देगा अब आप उसके आगे Add to Chrome पर क्लिक करें.
5. अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप विंडो दिखाई देगी आप उसमें Add extension पर क्लिक करें.

Hindi Typing kaise kare : Computer या Laptop में Hindi type कैसे करे जानिए –

आज कल के ज़माने में हर किसी के पास Laptop या फिर Computer जरूर होता हे। जो जो लोग अपने Laptop में typing करता हे english में या hindi में तो english लिखना तो सबको आता हे पर कुछ लोगो को Hindi में Type करना नहीं आता तो उन लोगो के लिए यह post बोहोत ही मददगार साबित होने वाला हे। आज हम इस Post के जरिये आपको 2 Trick बताने वेक हे जो की बोहोत ही आसान हे, इस तरकीब के मदद से आप बोहोत ही आसानी से इंग्लिश कीबोर्ड से Hindi में Type कर सकते हे अपने Laptop या फिर Computer में।

आज हम आपको 2 तरीका बताने वलए हे एक होगया आपका Online typing in हिंदी, और दूसरा होगया आपका Offline हिंदी Typing, हम यहाँ दोनों तरीके ही बताने वाले हे तो धायण से देखे और सीखे।

लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?(How to do Hindi typing in laptop?)

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare :अक्सर हमे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में हिंदी फॉण्ट की जरूरत पड़ती है। इसके लिये हम काफी सारे सॉफ्टवेर का सहारा लेते है पर में आपको किसी भी सॉफ्टवेर के बिना अपने कीबोर्ड से कैसे हिंदी में लिखे इसका आपको उपाय बताने वाला हूँ तो दोस्तों में आपको कुछ स्टेप द्वारा ये बात बताऊंगा की ऐसा आप कैसे कर सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले आप chrome ब्राउज़र ओपन करे और वहां पर सर्च बार में सर्च करे “chrome web store”

स्टेप 2: अब आपको सबसे पहले वाले सर्च रिजल्ट पर जाना है। उसके लिये आप उस पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको जो कुछ दिखाई देगा वह chrome web store का होमपेज होगा।

स्टेप 4: अब उसमे आपके लेफ्ट साइड एक सर्च बॉक्स होगा, जिसमे आपको लिखना होगा google input tools और उसके बाद Enter बटन प्रेस करना होगा।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *