Computer में Hindi Typing मुख्य रूप से दो तरह से की जाती है. एक तो Font Based Type होती है. और दूसरी Input Method Editors की मदद से की जाती है. इन दोनों तरीकों के बारे में मैंने नीचे बताया है.
#1. Font Based Typing
कम्प्यूटर में लिखने के लिए Fonts का उपयोग किया जाता है. आप Hindi Fonts का उपयोग करके हिंदी भाषा में Documents Type कर सकते है. बस, आपको Font Style से अपनी पसंद का Hindi Font चुनना पडता है. और Keyboard का Layout Hindi में बदल जाता है.
Hinglish language क्या है?(What is Hinglish language?)
Hinglish language एक language है जो की Hindi और English का combination होता है मतलब की वैसा language जो की Hindi और English दोनों language से मिलकर बना हो उसे Hinglish language कहा जाता है|
आजकल लोग India में सबसे ज्यादा Hinglish language को पसंद करते हैं जैसे Facebook, Whats-app में अक्सर लोग Hinglish language ही type करते हैं क्योंकि ये Hindi language को represent करता है परन्तु English और Hindi language का मिश्रण होता है जिसे type करने में बहुत ही आसानी होती है|
Jio Phone Mein Hindi Mein Typing Kaise Kare(How to type in Hindi in live phone)
जिओ फोन में बहुत से फंक्शन्स उपलब्ध जिसमें से एक हिंदी टाइपिंग भी है। जिओ फोन में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं क्योंकि इसमें यह सुविधा पहले से उपलब्ध होती है बस आपको निचे बताई गयी सेटिंग करना होगी।
सबसे पहले अपने जिओ फोन के Menu से Setting को ओपन करे।
यहां पर आपको दायी तरफ Personalization का विकल्प दिखाई देगा उस में जाये।
अब आपको Input Method का विकल्प दिख रहा होगा उसे ओपन करे
सबसे अंत में आपको Input Language को ओपन करके Hindi सिलेक्ट करना है।
लीजिये हो गया अब आप अपने जिओ फोन में हिंदी टाइपिंग कर सकते है।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल(Indic language input toll)
माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा केवल भारतीय भाषाओं के लिए विकसित एक टाइपिंग सॉफ्टवेयर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट इनपुट टूल भी कहते हैं। यह लिप्यन्तरण का उपयोग करता हैं। आप इसकी मदद से अंग्रेजी कीबोर्ड से भी हिंदी लिख सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल हिंदी के अलावा भारत के अनेक भाषाओं में भी टाइपिंग को आसान बनाता हैं। गूगल इनपुट टूल के तरह ही इसका उपयोग करते समय जैसे ही आप अंग्रेजी के कोई भी अक्षर टाइप करेंगे ये उस अक्षर को आपके चुने गये भाषा में बदल देता हैं।
जैसे – यदि आपने कीबोर्ड पर “Namaste” टाइप किया और आपने इन टूल्स में अपनी भाषा हिन्दी सेट की हुयी है तो ये स्वतः ही “नमस्ते” में बदल जायेगा। यदि आपने अपनी भाषा मराठी सेट की हुयी है और यदि आपने अंग्रेजी कीबोर्ड पर “Aapnn kase aahat” टाइप किया तो ये स्वतः ही “आपण कसे आहात” में बदल जायेगा।
Note : मैने इस लेख को 2 अगस्त 2018 को अपडेट किया है. अपडेट करने के बाद भी इस टूल को डाउनलोड और इनस्टॉल करने में दिक्कत आ रही है तो कमेंट में जरुर बताएं. अगर आपका टूल सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो जाता है तो अपना कीमती सुझाव कमेंट में जरुर दें. इस आर्टिकल से अगर आपको help मिलती है तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर करने में संकोच ना करे. गूगल के ऑफलाइन सपोर्ट बंद करने के बाबजूद भी हमने इस टूल को कैसे भी करके आपके लिए उपलब्ध करवाया. आर्टिकल शेयर करके आप भी हमारा मनोबल बढ़ा सकते है ताकि भविष्य में हम आपके लिए और भी अच्छी-अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाएं
इस ब्लॉग के निर्माता हिमांशु सक्सैना हैं जो बुलन्दशहर जिले के निवासी हैं | इन्हें अपनी मातृ भाषा हिन्दी से काफी प्रेम है इसलिये इन्हे हिन्दी में लिखने का शोक भी है |
We are Accepting Paid Sponsorship & Paid Guest posts.
Contact Us लिंक =>https://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!