दोस्तो अगर आप Job के Point of View से Tally, Excel या कोई Computer Course कर रहे है तो आपके Mind में ये जरूर से आता होगा कि Office में किस तरह का काम किया जाता है? MS Office में आपको क्या-2 आना चाहिए, जिससे आपको जॉब आसानी से मिल सके आज के अपने इस article में हम यही जानेंगे कि Excel me Office work कैसे करे?
अगर आप भी इस जॉब पाना चाहते है और आपको समझ मे नही आ रहा है कि MS Office में आपको क्या-2 सीखना पड़ेगा, तो आज का ये आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत खास होने वाला है, आइये पूरी जानकारी जानते है।
MS Excel कैसे ओपन करें (How to Open Excel in Hindi)
Step: #1 – अपना कम्प्यूटर ऑन करें
Step: #2 – Start Button पर क्लिक कीजिए
Step: #3 – All Programs पर क्लिक कीजिए
Step: #4 – MS Office ढूँढकर इसके ऊपर क्लिक कीजिए
Step: #5 – फिर Microsoft Office Excel 2007/10/13/16 पर क्लिक कर दें.
MS Excel Window में उपलब्ध सभी टूल्स(All the tools available in MS Excel Window)
1. Office Button
Office Button MS Excel का एक प्रमुख भाग है. यह बटन menu bar में होता है. इस बटन में MS Excel में बनने वाली फाइल या स्प्रेडशीट के लिए कई विकल्प होते है.
2. Quick Access Toolbar
Quick Access Toolbar MS Excel का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग मे लेते है. इस टूलबार में अधिकतर काम आने वाली कमांड्स को Add कर दिया जाता है और वे इसमे जुड जाती है. Quick Access Toolbar की सहायता से MS Excel में कार्य थोडी speed से हो पाता है.
Microsoft Excel फ़ार्मुलों का बेसिक:
एमएस एक्सेल में, फ़ार्मुले इक्वेश़न होते हैं जो आपके वर्कशीट में विभिन्न कैलकूलेशन करते है। यद्यपि माइक्रोसॉफ्ट ने लगातार MS Office के कई नए वर्जन पेश किए हैं, जिनमें कई सारे नए फंक्शन को एड किया गया हैं लेकिन एक्सेल के Excel 2007, 2010, 2013 और 2016 के वर्जन में फ़ार्मुले का कांसेप्ट एक ही हैं।
सभी एक्सेल फ़ार्मुले एक equal साइन (=) के साथ शुरू होते हैं।
इस equal सिंबल के बाद, आप या तो कैलकुलेशन या फ़ंक्शन एंटर करते हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आपको सेल B1, B2 और B3 की वैल्यू को जोड़ना हैं, तो आप या तो
=B1+B2+B3
MS Excel की विशेषताएं – (Features of MS Excel)
अब हम आपको उन खास विशेषताओं के बारे में बताएंगे जो इस एप्लीकेशन की सबसे मुख्य बात है.
किसी भी ऑफिस में आप चले जाएं उस पर काम करने वाले लोगों को पता होता है कि इस एप्लीकेशन में मुख्य कौन से स्पीच अर्थ है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है
1. Pivot Tables
PivotTables बड़ी मात्रा में एक्सेल डेटा को एक डेटाबेस से summarize करता है जो formatted होता है जहां पहली row में Heading होते हैं और दूसरी row में Categories या Values होते हैं.
जिस तरह से डेटा को संक्षेप में प्रस्तुत किया गया है वह flexible है लेकिन आमतौर पर Pivot Tables में कुछ या सभी Categories के Values शामिल होंगे.
इस ब्लॉग के निर्माता हिमांशु सक्सैना हैं जो बुलन्दशहर जिले के निवासी हैं | इन्हें अपनी मातृ भाषा हिन्दी से काफी प्रेम है इसलिये इन्हे हिन्दी में लिखने का शोक भी है |
We are Accepting Paid Sponsorship & Paid Guest posts.
Contact Us लिंक =>https://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!