Jio phone me hotspot on Kaise Kare(How to turn on Hotspot in Jio Phone?)
Jio Phone इंडिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है जिसमे आपको बहुत महँगे स्मार्टफोन की तरह बहुत सारे फ़ीचर दिया जाते है जिसके कारण Jio Phone यूज़र जाना चाहते है कि क्या Jio Phone में Hotspot है और अगर है तो Jio Phone में hotspot कैसे चलाते है।
Jio Phone को 2017 में 1500 रूपये में लॉन्च किया गया था और अगर आप इसे तीन साल तक इस्तेमाल करते है तो आप इसे वापस देकर 1500 रूपये या फिर दूसरा Jio Phone ख़रीद सकते है।
दोस्तो,Jio Phone तो आज बाकई ही बहुत अच्छे फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। हम सभी जानते है कि jio Phone एक सिंपल बात करने और इंटरनेट चलाने के लिए कितना अच्छा है।
सिर्फ 1500rs में पूरे Android version के साथ यह एक पहला Phone हमारे इंडिया में निकला था। और इसमें मिलने वाला प्लान में हमें रोज़ाना 500 MB Data मिलता है।
जो कि आप कितना भी अपने Jio Phone में इस्तेमाल क्यों न कर लो उतना सभी डेटा खत्म कर पाना थोड़ा नामुकिन सा है। और ऐसे में हमसे वो data बर्बाद हो जाता है। और हम उसका कुछ इस्तेमाल नही कर पाते।
Jio phone में internet कैसे share करे(How to share internet in jio phone)
आप एक चीज तो जान चुके है कि Jio ने अभी तक अपनी तरफ से WiFi hotspot की सुविधा उपलब्ध नही कराई है. लेकिन क्या पता आने वाले समय मे Jio यह सुविधा भी अपने user को दे फिलहाल ऐसा कुछ नही है. लेकिन कई यूटूबर ने ऐसे तरीके बताए है, जिनकी मदद से आप Jio Phone से internet share कर सकते है.
इस टॉपिक पर article लिखने से पहले मैंने इस सभी तरीको के बारे में research की और पता लगाया क्या वाकई में इन तरीकों का इस्तेमाल करके हम Jio phone hotspot ऑन कर सकते है. तो चलिए में आपको बताता हूं कि आखिर इनमे कितनी सच्चाई है.
Jio Phone में Hotspot कैसे on करे?(How to turn on Hotspot in Jio Phone?)
Jio Phone में Hotspot on करने के बहुत सारे आर्टिकल और Youtube पे वीडियोस मिल जायेगे जो की आपको कुछ Fake तरीके बताये गे जिस्से आपका Hotspot तो on नही होगा पर आपका समय जरुर बर्बाद होगा इसीलिए मे इस आर्टिकल में आपको Jio Phone में Hotspot on करने के बारेमे पूरी जानकरी दुगा
मेने आपको ऊपर भी बताया है की Jio Phone में WIFI की सुविधा है इसीलिए आपके मोबाइल में Hotspot के हार्डवेयर भी है जरुरत है तो सिर्फ Hotspot के फिसर की जो की Jio कम्पनी ने बहुत सारे उपयोग करता की डिमांड को देख के बहुत सारे Jio Phone में Hotspot on करने का फिसर 2021 में देदिया है और फिलाल Hotspot का फिसर सभी फोन के लिए नही बनाया है क्योकि कोई भी नए फिसर को लाने के लिए उसे बहुत बार टेस्ट करना पड़ता है की वो फिसर ठीक से काम तो करता है इसीलिए Jio ने सारे मोबाइल के लिए ये फिसर नही दिया है
हॉटस्पॉट इन जिओ फ़ोन(Hotspot in Jio Phone)
हॉटस्पॉट का उपयोग डेटा को एक डिवाइस से दूसरे में साझा करने के लिए किया जाता है। यह एंड्रॉइड फोन पर उपलब्ध है और बिना किसी समस्या के उपयोग में आसान है। जो व्यक्ति डेटा भेजना चाहता है वह आपके हॉटस्पॉट पर भी सुरक्षा लागू कर सकता है ताकि डेटा का उपयोग जिस व्यक्ति को करवाना चाहे उसी के पास जाए| जियो ने फोन लॉन्च किया है जिसमें चीन में निर्मित टैग दिखाया गया है। अब, जियो ने सभी फोन बदल दिए हैं और उन फोनों को बाजार में रोक दिया है और उस फोन को प्रदान किया है जिसमें मेड इन इंडिया टैग शामिल हैं| | इसके अलावा आप जान सकते हैं jio phone me video kaise download kare व jio phone me game download कर सकते हैं|
जियो फोन में हॉटस्पॉट कैसे मिलेगा(How to get hotspot in live phone)-
Jio Phone में Hotspot को ऑन करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है. अगर आप एक भी स्टेप मिस कर देंगे तो आपके Jio Phone में hotspot ऑन नहीं हो पायेगा. इसीलिए सारे Points को ध्यान से Follow करें.
सबसे पहले Jio Phone की Settings में जाएँ(First of all go to the settings of Jio Phone.)
इसके बाद Device में जा कर यह देख लें की आपका Software up-to-date है या नहीं.
अगर नहीं है तो पहले Software को अपडेट कर लें.
इसके बाद आपको Settings में ही Wifi आप्शन में जाना है.
अब Wifi को ऑन कर लें क्योकि Hotspot में भी Wifi की जरुरत पड़ती है.
इसके बाद Mobile network & Data में जा कर Data Connection को ऑन कर लेना है.
Data Connection के निचे आपको APN Settings मिलेगी उसे ओपन करें.
इसके बाद Data Settings मिलेगी उसे ओपन करना है.
यहाँ पर Jio4G बाय डिफाल्ट सेट रहेगा और निचे Add APN का आप्शन रहेगा.
Add APN पर क्लिक करें और यहाँ पर ध्यान से सभी चीजें डालें.
इस ब्लॉग के निर्माता हिमांशु सक्सैना हैं जो बुलन्दशहर जिले के निवासी हैं | इन्हें अपनी मातृ भाषा हिन्दी से काफी प्रेम है इसलिये इन्हे हिन्दी में लिखने का शोक भी है |
We are Accepting Paid Sponsorship & Paid Guest posts.
Contact Us लिंक =>https://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!