आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें Aadhar Card Kaise Check Kare in Hindi
अब हम अपना या किसी का भी आधार कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करना है या पता करना सीखते है. जाहिर से बात है की आप ऐसे ही आधार कार्ड का स्टेटस ट्रैक नहीं कर सकते. आधार पंजीकरण स्तिथि जान ने के लिए आपके पास Enrollment Acknowledgement Slip होना अनिवार्य है. आधार एनरोलमेंट रसीद में आपका एनरोलमेंट नंबर और डेट टाइम प्रिंटेड होता है जसिके द्वारा आधार स्टेटस चेक किया जाता है.
यह रसीद आपको तब मिलता है जब आप नया आधार एनरलमेंट या करेक्शन करवाते है किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र या एनरोलमेंट सेंटर जाके. एनरोलमेंट स्लिप जो आपका अंतिम में दिया जाता है उसमे Enrollment Number और Enrollment Time प्रिंटेड होता है.
यही डिटेल्स का उपयोग करके आप अपना आधार एनरोलमेंट स्टेटस ट्रैक कर सकते है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और आपको कही जाने की जरुरत भी नहीं है. आप, आसानी से अपना आधार कार्ड स्टेटस कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के द्वारा ट्रैक सकते है.
Online Aadhar Card Status चेक करने के तरीके
खुद का आधार कार्ड देखने के लिए UIDAI ऑनलाइन सुविधा खोल रखी है. जिसकी सहायता से Online Aadhar Card चेक कर सकते है. कि अब-तक हमारा आधार कार्ड बन गया हैं या नहीं? के बारे में ऑनलाइन डिटेल्स में पता कर सकते है. नीचे हमने स्टेटस चेक करने के लिए तीन करके बताएं है-
UIDAI Website से Aadhar Card चेक करना
Aadhar App से Aadhar Card online देखना
SMS के द्वारा देखना (स्टेटस जाने)
चलिए देखते हैं, एनरोलमेंट आईडी के द्वारा आधार कार्ड चेक कैसे करते हैं? उसके बारे में हिंदी में जानकारी पढ़ेंगे.
Aadhar App से आधार कार्ड Online कैसे देखें?(How to view Aadhar card online from Aadhar App?)
अब दूसरी बात यह है. ऊपर बताए गए Aadhar Card चेक करने के तरीके आपको पसंद नहीं आया हो. तो दूसरा तरीका Apps से भी देख सकते हैं. उस App का नाम है. Aadhar App. इसको अपने Android Mobile में Install करना होगा. आ जाए तो नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं. (डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद Google Play Store खुलेगा. वहां से install करें)
यह तरीका बहुत ही आसान है. आधार ऐप्प से आधार कार्ड कैसे देखें? इसलिए नीचे बताए गए स्टेप को अपनाएं.
सबसे पहले निचे Download पर क्लिक करें. और Aadhar App को इनस्टॉल करें.
आधार कार्ड डाउनलोड – Aadhar card download kaise kare in hindi
जब आप आधार के लिए आवेदन करते हैं तो आधार प्रक्रिया पूरा होने में 15 दिन का समय लग जाता है. सफलतापूर्वक Verification होने के बाद आपका आवेदन यूआईडीएआई (UIDAI) से स्वीकृत हो जाता है और इसका अपडेट आपके मोबाइल पर आ जाता है इसके बाद आप आधार कार्ड डाउनलोड 2021 कर सकते है .देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना E Adhaar Card Download 2021 करना चाहते है तो वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से unique Identification authority of india के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर कर सकते है और किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते है | Adhaar Card को Online Download करने के तीन तरीके है जो हमने दिए हुए है |
हमारे ब्लॉग पर यह पोस्ट एक हिन्दी राइटिंग एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकाशित की गयी हैं जिनका उद्देश्य हिन्दी भाषा मे ज्ञान शेयर करना हैं जिससे लोगों को सही मार्ग दर्शन हो सके |
अगर आप भी हमारे इस ब्लॉग पर अपना पोस्ट लिखना चाहते है तो आप इस लिंक =>http://hindimedunia.com/guest-post/ पर जाकर अपनी सामग्री हमे भेज सकते है | हम लोग आपका नाम और फोटो के साथ आपका लिखा हुआ ब्लॉग भी पोस्ट करेंगे |
और अगर कोई भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO/ Digital Marketing करवाना चाहता है, जिससे आपकी वेबसाइट पर अच्छा traffic आ सके जिससे आप भी Success पा सके तो इस लिंक =>http://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimeduniaकी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!