RIP का मतलब क्या होता है? रिप Meaning in Hindi
Hello Friends, जैसे जैसे इन्टरनेट की दुनिया बड़ी होती जा रही है वैसे वैसे शब्द भी छोटे हो जा रहे हैं. कहने का मतलब ये है कि लोग आजकल सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhtasApp, Instagram इत्यादि पर Short Form का उपयोग अधिक से अधिक करने लगे हैं.
पिछली पोस्ट में मैं आप सभी को इसी से रिलेटेड बताया था कि DP ka Full Form Kya Hota Hai और आज के इस शानदार पोस्ट में मैं आप सभी को बताने जा रहा हूँ कि RIP का मतलब क्या होता है या Rip meaning in hindi.
RIP FULL FORM IN HINDI/ RIP MEANING IN HINDI
Social Media पर आपने किसी Page या Group की पोस्ट पर देखा भी होगा की जब किसी व्यक्ति की मौत की खबर पब्लिश होती है तो लोग उसके नीचे कमेंट बॉक्स में RIP ( रिप ) लिखते है । कई तो इस RIP का Meaning समझ जाते है लेकिन कुछ लोगो के लिए दिक्कत शुरू हो जाती है। कभी कभी तो जेहन में इस RIP का Meaning जानने का मन भी करता है । दरअसल RIP का Full form होता है – REST IN PEACE इस शब्द का इस्तेमाल मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए किया जाता है । आजकल की युवा पीढ़ी अपनी बातचीत को प्रभावशाली बनाने के लिए भी Rip इस्तेमाल करते दिखाई देते है।
R I P शब्द की उत्पति कैसे हुई?
अब आप सोच रहे होंगे आखिर कोई तो source होगा जहाँ से इस शब्द की उत्पति हुई है? तो इसका जवाब है हाँ। आइये इसके बारे में बताता हूँ-
जब इसाई धर्म में या अंग्रेज कोई मर जाता है तो उसे दफनाया जाता है और उसकी कब्र पे लिख दिया जाता है “Rest In Peace” और बस यहीं से सुरुवात हुई है इस शब्द की।
क्योकि धीरे धीरे इंग्लिश काफी लोकप्रिय होते जा रहा है और काफी लोगो द्वारा इंग्लिश लिखा-बोला जा रहा है इसलिए rest in peace को भी काफी पोपुलर बना दिया गया है हम सभी के द्वारा। और इस शब्द का इस्तेमाल अब वो भी करते हैं जो हिंदी बोलते हैं या लिखते हैं।
RIP Full Form रिप का फुल फॉर्म क्या है?
दोस्तों RIP का फुल फॉर्म Rest in Peace होता है. इस शब्द का प्रयोग लोग अक्सर आत्मा की शांति की कामना के लिए करते है. अगर हम इस शब्द को हिंदी में समझने की कोशिश करे तो रेस्ट का मतलब आराम है और पीस का मतलब शान्ति है और जब हम Rest in Peace एक साथ बोलते है तो इसका मतलब आत्मा की शांति के साथ आराम करने से है. Rest in Peace पूरी तरह से इंग्लिश वर्ड है और यह ज्यादातर ईसाईयों तथा अंग्रेजो द्वारा प्रयोग में लाया जाता है लेकिन भारत में भी इंग्लिश का दौर है इसलिए भारत के लोग भी इस शब्द का प्रयोग करते हुए आपको सोशल मीडिया पर दिख जायेंगे.
हमारे ब्लॉग पर यह पोस्ट एक हिन्दी राइटिंग एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकाशित की गयी हैं जिनका उद्देश्य हिन्दी भाषा मे ज्ञान शेयर करना हैं जिससे लोगों को सही मार्ग दर्शन हो सके |
अगर आप भी हमारे इस ब्लॉग पर अपना पोस्ट लिखना चाहते है तो आप इस लिंक =>http://hindimedunia.com/guest-post/ पर जाकर अपनी सामग्री हमे भेज सकते है | हम लोग आपका नाम और फोटो के साथ आपका लिखा हुआ ब्लॉग भी पोस्ट करेंगे |
और अगर कोई भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO/ Digital Marketing करवाना चाहता है, जिससे आपकी वेबसाइट पर अच्छा traffic आ सके जिससे आप भी Success पा सके तो इस लिंक =>http://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimeduniaकी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!