What is Zebra Crossing in Hindi? जेब्रा क्रासिंग पर कभी वाहन नहीं चढ़ाएं
अक्सर लोग जब रेड लाइट सिग्नल पर रुकते हैं तो लापरवाही से अपने वाहन को जेब्रा क्रासिंग के ऊपर ले आते हैं. जेब्रा क्रासिंग वो जगह होती है, जहां सिग्नल से पहले कुछ आड़ी समानांतर लाइनें सफेद पेंट से बनी हुई होती हैं, जिन्हें जेब्रा क्रासिंग कहते हैं. ये आमतौर पर रेड लाइट होने की सूरत में पैदल यात्रियों के इस्तेमाल के लिए होती हैं.
कितनी है पेनल्टी
अगर आपने जेब्रा क्रासिंग पर गाड़ी चढ़ाई तो नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार आप पर कम से कम सौ रुपये की पेनल्टी लग सकती है. लेकिन अगर आपने अपने गाड़ी काफी आगे तक जेब्रा क्रासिंग पर चढा दी और उसे पीछे नहीं कर सके तो माना जाएगा कि आप खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे हैं. तब आपके ऊपर कई तरह की पेनल्टी लग सकती हैं, जिसमें खतरनाक ड्राइविंग का क्लाज भी लागू होगा.
विदेशों में वाहन चालकों को अपने वाहन जेब्रा क्रासिंग के खासे पीछे रखने होते हैं. ऐसा नहीं करने पर मोटा जुर्माना लगता है. इंग्लैंड में जेब्रा क्रासिंग जुर्माना 100 पौंड यानी करीब आठ हजार रुपये है. जिसमें बढोतरी की भी गुंजाइश रहती है.
जान हथेली पर रख पार कर रहे जेब्रा क्रासिंग
शहर की सड़कों पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए जेब्रा क्रॉसिंग तो बनाई गई है लेकिन इनसे सड़क पार करना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सड़कों पर बनाई गई इन क्रॉसिंग पर कई जगहों पर ट्रैफिक रोकने के लिए लाइटें ही नहीं लगाई गई हैं। किसी चौक-चौराहे पर लाइटें लगी भी हैं तो वहां रेड सिग्नल होते ही वाहन चालक अपनी गाड़ियों को जेब्रा क्रॉसिंग पर रोक देते हैं। इस कारण लोगों को मजबूरन गाड़ियों के बीच से गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी जान अटकी रहती है।
शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और यातायात को सुचारु बनाने के लिए ट्रैफिक लाइटें लगाई गई थीं। पहले तो पैदल चलने वाले लोगों को पूरी तरह से ही नजरअंदाज कर दिया गया था लेकिन बाद में उनकी सड़क पार करने में मुश्किल को देखते हुए जेब्रा क्रॉसिंग भी कुछ जगहों पर बना दी गई। वहां पर उनकी क्रॉसिंग कैसे होगी, इसका पूरा ख्याल नहीं रखा गया। आलम यह है कि रेड सिग्नल होने पर वाहन चालक जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं, जबकि पैदल चलने वाले लोगों को ट्रैफिक के बीच से ही गुजरना पड़ता है।
किसी रास्ते पर जेब्रा क्रॉसिंग इसलिए बनाई जाती है, ताकि पैदल चलने वाले लोग उसके जरिए सेफ तरीके से सड़क पार कर सकें, लेकिन जब जेब्रा क्रॉसिंग आपको रोड डिवाइडर पर लगी फेंसिंग में ले जाकर अटका दे, तो आप कैसे सड़क पार करेंगे। ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंद्र ने भी सोमवार को पीडब्लूडी के अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर और साथ में रानी झांसी रोड और पंचकुइयां रोड के गोल चक्कर पर बनी जेब्रा क्रॉसिंग का फोटो भेजकर यही सवाल पूछा।
Zebra Crossing Sign in Hindi
ज़ेबरा क्रासिंग सफ़ेद और काली पट्टी की होती है। यूनाइटेड किंगडम में ज़ेबरा क्रॉसिंग के पास Belisha Beacons होते हैं। Belisha Beacons एक तरह के लैंप पोस्ट होते हैं, जिनमें एक सफ़ेद और काले रंग के खम्बे पर संतरी रंग का गोला होता है। इसका नाम यूके के यातायात मंत्री Leslie Hore-Belisha के नाम पर पड़ा।
1948 में, ब्रिटिश MP, James Callaghan Transport Research Laboratory के दौरे पर गये थे, जहां पैदल चलने वालों के लिए रोड पार करने के सुरक्षित तरीके सुझाये जा रहे थे। जब उन्हें काली और सफ़ेद धारियों वाला ये डिज़ाइन दिखाया गया, तो उन्होंने इसका नाम ज़ेबरा क्रॉसिंग रख दिया। सड़क पर ज़ेबरा क्रॉसिंग बनाने के लिए एक हाथ से चलने वाली मशीन का प्रयोग किया जाता है क्योंकि ज़ेबरा क्रॉसिंग की लाइन्स सड़क की बाकी लाइनों से ज्यादा चौड़ी होती हैं।
न्यूज़ीलैण्ड, जर्मनी और नार्थ अमेरिका में गाड़ी या मोटर साइकिल वाहक का पैदल चलने वाले व्यक्ति को रास्ता देना ज़रूरी है। यदि कोई ऐसा ना करे, तो उसका चालान काटा जाता है। शोध के दौरान पता चला है कि पांच में चार लोग गाड़ी नही रोकते उनमे से केवल एक व्यक्ति ही गाडी रोकता है या कम करता है।
हमारे ब्लॉग पर यह पोस्ट एक हिन्दी राइटिंग एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकाशित की गयी हैं जिनका उद्देश्य हिन्दी भाषा मे ज्ञान शेयर करना हैं जिससे लोगों को सही मार्ग दर्शन हो सके |
अगर आप भी हमारे इस ब्लॉग पर अपना पोस्ट लिखना चाहते है तो आप इस लिंक =>http://hindimedunia.com/guest-post/ पर जाकर अपनी सामग्री हमे भेज सकते है | हम लोग आपका नाम और फोटो के साथ आपका लिखा हुआ ब्लॉग भी पोस्ट करेंगे |
और अगर कोई भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO/ Digital Marketing करवाना चाहता है, जिससे आपकी वेबसाइट पर अच्छा traffic आ सके जिससे आप भी Success पा सके तो इस लिंक =>http://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimeduniaकी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!