रियल मी का मालिक कौन है? Realme Kis Desh ki Company Hai
रीयलमी (अंग्रेज़ी: Realme) एक शेंज़ेन आधारित चीनी स्मार्टफोन निर्माता है। ब्रांड को आधिकारिक तौर पर 4 मई, 2018 को स्काई ली (जन्म बिंगज़ोंग ली) और विभिन्न देशों के अन्य युवा व्यक्तियों द्वारा चीन में स्थापित किया गया था।
Realme पहली बार चीन में 2010 में “ओप्पो रियल” के रूप में दिखाई दिया। यह 2018 में अलग होने तक OPPO Electronics Corporation का एक सबब्रांड था, जिसके बाद यह एक स्वतंत्र कंपनी बन गई।
30 जुलाई, 2018 पर, OPPO और OPPO के विदेशी व्यापार विभाग स्काई ली के सिर के पूर्व उपाध्यक्ष OPPO से अपने आधिकारिक इस्तीफे और चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए Realme इरादे की घोषणा की Weibo । उन्होंने कहा कि भविष्य में, Realme ब्रांड मोबाइल फोन प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा जो मजबूत प्रदर्शन और स्टाइलिश डिजाइन को एकीकृत करता है, जिससे युवा लोगों को सस्ती “प्रौद्योगिकी” और “सौंदर्य” की विशेषता वाला एक आनंदमय जीवन मिलता है।
15 नवंबर, 2018 को, Realme ने एक नया लोगो पेश किया। Realme मी मोबाइल ने भारत में बहुत ही देर में आया है लेकिन इसने उतनी ही तेजी से प्रसिद्धि हुआ है इस कंपनी का असली नाम BBK Electronics है और यह कंपनी और भी बहुत सारे मोबाइल को बनाती है जो कि अलग-अलग नाम से है और यह मोबाइल आप जरूर जानते होंगे जैसे कि- Vivo, oppo, IQOO, realme, Oneplus.
Realme kaha ki company hai?
Realme के मालिक का नाम Sky Li है, और BBK Electronics के मालिक का नाम Duan Yongping है, और यह सभी लोग चाइना के निवासी हैं और इनके द्वारा यानी कि इनके कंपनी द्वारा जितने भी मोबाइल बनाए जाते हैं वह सभी चाइनीज मोबाइल होते हैं इसका मतलब की Realme चाइना देश का कंपनी है।
भारत में रियलमी
भारत है तो रियलमी है, अगर भारत नहीं है तो रियलमी की ग्रोथ रुक जाएँ। इस एक पंक्ति से समझ तो चुके ही होंगे कि भारत में रियलमी की क्या वैल्यू है और भारतीय रियलमी के साथ क्या-क्या कर सकते है।
रियलमी की ग्लोबली सेल्स का 50 प्रतिशत केवल और केवल भारत से ही आता है, इसलिए रियलमी अपने सारे उत्पाद किसी और बाहर मार्केट में ना उतार कर भारत में उतारता है। जैसे आपको पता होगा कि रियलमी फोंस के अलावा स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच और बहुत सारे आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंट के उत्पाद पहले भारत में लांच हुये उसके बाद बाहर के मार्केट में।
भारत–चीन विवाद के बाद ओप्पो ने अपनी एक मैनुफेक्चुरिंग यूनिट ग्रेटर नोएडा में स्थापित की थी, जिसके जरिये 7500 की सीधी जॉब लगी थी जो समय के साथ-साथ 10000 तक भी पहुँच सकती है। इसके बाद “मेड इन इंडिया” कार्यक्रम के तहत रियलमी के आधे से ज्यादा फोन भारत में ही बनने लगे।
यानी कि रियल मी का जो स्मार्टफोन आते हैं वह कौन से देश के आते हैं और कौन से देश से आते हैं । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियल मी के मोबाइल चाइना देश से आते हैं और चाइना देश ही रियल मी मोबाइल निर्माता देश है ।
इस ब्लॉग के निर्माता हिमांशु सक्सैना हैं जो बुलन्दशहर जिले के निवासी हैं | इन्हें अपनी मातृ भाषा हिन्दी से काफी प्रेम है इसलिये इन्हे हिन्दी में लिखने का शोक भी है |
We are Accepting Paid Sponsorship & Paid Guest posts.
Contact Us लिंक =>https://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!