मोटोरोला कंपनी का मालिक कौन है? Motorola Kaha ki Company hai
अगर आप भी जानना चाहते है कि Motorola किस देश की कंपनी है? Motorola company belongs to which country ( Motorola Kaha ki Company Hai ), कौन इस कंपनी का मालिक है, और मोटोरोला कंपनी कितना कमा रही है?
तो आपके मन में जो सवाल था कि , मोटोरोला किस देश की कंपनी है? तो आपको पता चल ही गया होगा कि , मोटोरोला कंपनी अमेरिका की एक कंपनी है।
लेकिन मजे की बात ये है की मोटोरोला को बाद में बेचा भी गया था , तो आइये अब आगे जानते हैं की मोटोरोला को किसे बेचा गया , और अब ये किस देश की कंपनी है ? क्या मोटोरोला एक चीनी कंपनी है ? जानने के लिए आगे पढ़ते रहें –
यह एक जानी मानी अमेरिकी मल्टीनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी हुआ करती थी।
मोटोरोला कंपनी और क्या-क्या बनाती है- Motorola Company ने अपनी शुरुआत बैटरी बनाने से की थी और फिर company बाद में नए-नए प्रोडक्ट लाते गई जिनमे Walkie-talkie, Radio, mobile phone और अन्य electronics products शामिल हैं।
मोटोरोला का टर्न-वर्ष 2019-20 मेंकंपनी का Turnover लगभग $8 billion तक रहा और ये turnover भविष्य में कई गुना बढ़ने की उमीद भी हैं।
क्या MOTOROLA एक Chinese Company है ?
मोटोरोला का जब स्थापना हुआ था तब तो ये चीनी कंपनी नही था , लेकिन इसको कई लोगों ने खरीदा और बेचा , और अभी ये Lenovo के पास है , आपको ये जानकर हैरानी होगी की LENOVO एक चीन की कंपनी है , और इस तरह से hum कह सकते हैं की मोटोरोला का पूरा कण्ट्रोल abhi एक चीनी कंपनी (chinese company )के पास है।
इस ब्लॉग के निर्माता हिमांशु सक्सैना हैं जो बुलन्दशहर जिले के निवासी हैं | इन्हें अपनी मातृ भाषा हिन्दी से काफी प्रेम है इसलिये इन्हे हिन्दी में लिखने का शोक भी है |
We are Accepting Paid Sponsorship & Paid Guest posts.
Contact Us लिंक =>https://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!