HomeFacts

Motorola Kaha ki Company Hai : मोटोरोला कंपनी का मालिक कौन है?

Like Tweet Pin it Share Share Email

मोटोरोला कंपनी का मालिक कौन है? Motorola Kaha ki Company hai

अगर आप भी जानना चाहते है कि Motorola किस देश की कंपनी है? Motorola company belongs to which country ( Motorola Kaha ki Company Hai ), कौन इस कंपनी का मालिक है, और मोटोरोला कंपनी कितना कमा रही है?

मोटोरोला कंपनी की स्थापना

मोटोरोला कंपनी की स्थापना आज से 92 बर्ष पहले 25 सितम्बर 1928 को अमेरिका में स्थित इलेनॉइस शहर के शौम्बर्ग विलेज में की गई थी।

इस कंपनी की शुरुआत पॉल विन्सेंट गेल्विन तथा जोसफ गेल्विन ने की थी।

तो आपके मन में जो सवाल था कि , मोटोरोला किस देश की कंपनी है? तो आपको पता चल ही गया होगा कि , मोटोरोला कंपनी अमेरिका की एक कंपनी है।

लेकिन मजे की बात ये है की मोटोरोला को बाद में बेचा भी गया था , तो आइये अब आगे जानते हैं की मोटोरोला को किसे बेचा गया , और अब ये किस देश की कंपनी है ? क्या मोटोरोला एक चीनी कंपनी है ? जानने के लिए आगे पढ़ते रहें –

यह एक जानी मानी अमेरिकी मल्टीनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी हुआ करती थी।

मोटोरोला कंपनी और क्या-क्या बनाती है- Motorola Company ने अपनी शुरुआत बैटरी बनाने से की थी और फिर company बाद में नए-नए प्रोडक्ट लाते गई जिनमे Walkie-talkie, Radio, mobile phone और अन्य electronics products शामिल हैं।

मोटोरोला का टर्न-वर्ष 2019-20 मेंकंपनी का Turnover लगभग $8 billion तक रहा और ये turnover भविष्य में कई गुना बढ़ने की उमीद भी हैं।

क्या MOTOROLA एक Chinese Company है ?

मोटोरोला का जब स्थापना हुआ था तब तो ये चीनी कंपनी नही था , लेकिन इसको कई लोगों ने खरीदा और बेचा , और अभी ये Lenovo के पास है , आपको ये जानकर हैरानी होगी की LENOVO एक चीन की कंपनी है , और इस तरह से hum कह सकते हैं की मोटोरोला का पूरा कण्ट्रोल abhi एक चीनी कंपनी (chinese company )के पास है।

पॉल विन्सेंट गेल्विन तथा जोसफ गेल्विन दोनो भाईओ ने मिलकर संन 1928 में गेल्विन निर्माण कंपनी शुरू की थी। शुरुवात में इस कंपनी में सिर्फ 5 लोग ही थे ओर यह कंपनी एक किराये की बिल्डिंग में शुरू की गयी थी । इस कंपनी का फर्स्ट विक का पैरॉल सिर्फ 63 डॉलर था। 

मोटोरोला का सबसे पहला प्रोडक्ट बैटरी एलिमिनेटर था।

साल 1930 में मोटोरोला ने अपना पहला कार रेडियो बनाया था जो की इतना फेमस हुआ था की गेल्विन ने कंपनी का नाम बदल कर motorola रख लिया था। कंपनी का नाम मोटर और पुराने जमाने की मशहूर गाईका ओला के संयोग से बना है। कंपनी ने जून 23 1930 को अपना पहला मोटोरोला रेडियो बेचा था। कंपनी ने बर्ष 1940 में एससीआर-300 वॉकी-टॉकी का निर्माण किया जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध में अमरीकी किआ गया था। 

सन 1947 में कंपनी ने टेलीविज़न बनाने शुरू किए और साल 1952 में कंपनी ने पहली इंटरनेशनल सब्सिडरी Toronto,Ontario में रेडियो और टेलीविज़न बनाने के लिए खोली। इसके 3 साल बाद मोटोरोला ने वर्ल्ड का पहला हाई पावर जर्मेनियम बेस्ड टांसिस्टर दिया था। साल 1958 में मोटरोला ने नासा को रेडियो इक्विपमेंट्स प्रोवाइड करना शुरू किआ।

जब नील आर्मस्ट्रांग चाँद पर पहुंचे थे उस समय मोटरोला रिसीवर से ही पृथ्वी पर सन्देश भेजा गया था। साल 1963 में कंपनी ने पहली रेक्टेंगुलर कलर पिक्चर ट्यूब इंट्रोडस की थी और इसी के अगले साल पहली रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्रांच यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर इज़्रेल में स्थापित की थी।  फिर कुछ सालो बाद मोटोरोला एक बार फिर अपने आविष्कार के चलते सुर्खिओ में आया,

जब कंपनी ने 1973 में मोटोरोला ने वर्ल्ड में पहली बार मोबाइल फ़ोन का प्रदर्शन किआ और इसी साल मोटोरोला ने पहला 8 बीट माइक्रोप्रोसेसर Mc6800 इंट्रोड्यूस किआ था। साल 1974 में मोटोरोला ने अपने टीवी का बिज़नेस जापान की कंपनी को बेच दिया था। यह कोई और नहीं बल्कि मार्टिन कुप्पर ही थे जिन्होंने हैंड हेल्ड मोबाइल को पहली बार दुनिया के सामने पेश किआ था,

इस मोबाइल का वेट 2 किलोग्राम था।

फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन ने 10 साल बाद इस फ़ोन को मोबाइल सेलफोन घोषित किआ था। साल 1995 में कंपनी ने टू वे पेजर लांच किआ और इसी के अगले साल क्लैमशेल डिज़ाइन का फ़ोन भी लांच किआ था।साल 2000 तक मोटोरोला नंबर 1 कंपनी बन चुकी थी। साल 2002 में कंपनी ने वर्ल्ड का पहला वायरलेस केबल मॉडेम गेटवे लांच किआ था।

2014 में Lenovo ने मोटोरोला को खरीद लिया और अब मोटोरोला लेनोवो के द्वारा फिर से मार्केट में कदम रखने जा रही है,जहां अब कंपनी की सारी ताकते Lenovo के हाथों में है।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *