HomeNews

IRCTC पर आईडी कैसे बनाये? IRCTC Account Kaise Banaye Hindi Me

Like Tweet Pin it Share Share Email

Irctc.co.in पर नया खाता कैसे बनाएं

अगर आप रेल की टिकट बुक करना चाहते है अपने फोन या लैपटॉप से तो सबसे पहले आप को इस में खाता खोलना होगा इस लेख में मैं आप को इसी बारे में बताऊंगा तो इस लेख को पूरा और ध्यान से पढ़े एक बात और कई लोगो के मन में यह बात जरूर आ रही होगी की Irctc क्या है तो चलिए मैं आप को बताता हूं कि irctc क्या है यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिस की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है बिना कहि जाये और यह भारतीय रेलवे का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है और irctc का मतलब है ( भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम )

अगर आप irctc पर रजिस्टर करना चाहते है तो सबसे पहले irctc की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये जाने के लिए क्लिक करें फिर आप के सामने एक फॉर्म खुलेगा जिस में आप को निम्न जानकारी भरनी होगी –

User id जैसे आप अपना नाम भर सकते है जैसे techrevue आप check Availability का उपयोग करके जान सकते है कि यूजर नाम उपलब्ध है या नही

Password पासवर्ड भरें कई लोगो को irctc में पासवर्ड बनाने में काफी दिक्कत होती है तो मै  आप को बता देता हूं कि irctc पर आप कैसे पासवर्ड का प्रयोग कर सकते है जैसे – Pasword7 मतलब आप को एक capital letter दूसरा ,small letter और number मिला कर आप को एक पासवर्ड बनाना है कम से कम आठ अंक का पासवर्ड भरने के बाद एक और बार नीचे पासवर्ड को भर कर verify करें

Security Question  उस के बाद आप को एक प्रश्न चुनना होगा जैसे – आपके बचपन का नाम क्या है what is our pet name उस के बाद उसी के नीचे प्रश्न का उत्तर भरें

फिर भाषा चुने जो भी आप की है जैसे – अंग्रेजी या हिन्द

अब आप का अपना नाम,और मिडिल नाम और अपब टाइटल last name भरना है

अपना Gender लिंग चुने इस्त्री व् पुरुष Male & Female

अब martial Status चुनना है अगर आप शादी शुदा है तो married पर टिक करें अगर शादी शुदा नही है तो  unmarried पर टिक करें

आधार कार्ड और पेन कार्ड नंबर भरें अगर नही है तो यह इतना जरूरी नही है अगर है तो भर दे नही है तो खाली छोड़ दे

अब अपना Email और Mobile Number भरें

अब nationality चुनें अगर आप भारतीय है और भारत में रहते है तो India चुनें

Residential ऑप्शन में अपना पता भरे जैसे अपने शहर का नाम,पिन कोड,राज्य,पोस्ट ऑफिस,देश चुने अंत जिस जगह रहते है अपना पूरा पता भरें सही सही

अब कैप्चा भरें और सबसे नीचे आप को तीन ऑप्शन मिलेंगे तीनो पर yes कर दे और Submit registration form पर क्लिक करें जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप का खाता बन जाएगा

उस के बाद आप को खाते में लॉगिन करना है और अपना फोन नंबर व् ईमेल पता वेरीफाई करवाना है वेरीफाई होते ही आप irctc पर टिकट बुक करने के लिए तैयार है|

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *