HomeTech

Gogle Account Delete Kaise Kare: गूगल का अकाउंट डिलीट कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

आजकल हम सभी लोगों का एक गूगल अकाउंट जरूर होता है और हम अपने मेल्स और सर्च के लिए गूगल पर लगभग पूरी तरह निर्भर हो चुके हैं। गूगल पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है लेकिन गूगल आपके बारे में सबकुछ जानता है।

गूगल का अकाउंट डिलीट करना आसान है और इसे आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर डिलीट कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं गूगल अकाउंट डिलीट करने का तरीका:

स्टेप 1: सबसे पहले accounts.google.com पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद अपनी डीटेल्स डालकर साइन-इन करें।
स्टेप 3: अकाउंट प्रेफरंस पर जाकर डिलीट योर अकाउंट या सर्विसेज पर जाएं।
स्टेप 4: नेक्स्ट स्क्रीन पर डिलीट गूगल अकाउंट ऐंड डेटा को सिलेक्ट करें।
स्टेप 5: गूगल आपसे आपका यूजरनेम और पासवर्ड पूछेगा।
स्टेप 6: आपको डिलेशन कन्फर्म करने का एक ई-मेल आएगा।
स्टेप 7: मेल में आई लिंक पर क्लिक कर प्रोसेस पूरा करें।

Google Account Delete करने पर यह Services होगी Delete
Google Photos – जितनी भी Photos Google Photos में Save होगी वो सभी Delete हो जाएगी।
Google Drive – Google Drive में जितना भी Data Save होगा वो सब Delete हो जाएगा।
Adsense – यदि आपने Adsense.Com पर Account बना रखा है तो वो भी Delete हो जाएगा।
Google Plus – Google Plus Page और उस पर जितनी भी Link Share की गई है वो सभी Delete हो जाएगी।
Classroom – Google Classroom में बनाया गया Account भी Delete हो जाएगा।
YouTube – YouTube और YouTube पर आपने जितने भी Video Upload किये है वो सभी Delete हो जाएँगे।

सबसे पहले जीमेल में मौजूद सारा डाटा डाउनलोड कर ले(First download all the data in Gmail)

कोई भी ईमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए पहले यह सुनिश्चित कर लें कि अकाउंट में मौजूद सभी कॉन्टेक्ट जानकारी एक्सपोर्ट यानी सेव की जा चुकी हैं। हो सकता है आपको अकाउंट डिलीट होने के बाद किसी मैसेज या फाइल की जरूरत पड़ जाए। अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन के साथ लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर की जरूरत होगी। जीमेल एप पर आप अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते। मोबाइल ब्राउजर के जरिए भी इसे डिलीट करना बहुत मुश्किल है। इसके लिए वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर माना जाता है।

लाभ(Advantages)-

लाभ की बात करे तो अपना पुराना गूगल एकाउंट रिमूव करना चाहिए जिसमें कोई भी किसी प्रकार की एक्टिविटी नही की होनी चाहिए या फिर उसे कभी यूज़ नही कर रहे हो उसे हमेशा के लिए delete कर दे ताकि कोई गलत यूज़ न करे.

अगर फ़ोन बेच रहे हो उसमे आपका google account ऐड है तो उसे हटा दी मोबाइल से या परमानेंट delete करे.

हानि(Disadvantages)-

अब हानि की बात करते है हानि ये ही है आपका यूट्यूब चैनल नही होना चाहिए उस id से अगर यूट्यूब चैनल है तो डिलीट हो जाएगा वापिस कभी नही आएगा आपका ब्लॉग भी नही होना चाहिए उस id से उस id से आपका कोई business एकाउंट नही होना चाहिए कोई भी ब्लॉगिंग या यूट्यूब टूल बुय नही किया होना चाहिए कोई भी जरूरी चीज में वो जीमेल नही होना चाहिये फिर कोई हानि नही अगर हमेशा के लिए google account remove या delete कर रहे है तो.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *