HomeBeauty

Glowing Makeup Kaise Kare: ग्लोइंग मेकअप कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

फ्रैंड्स, गैस्ट्स, फैमिली गैटटुगैदर के बीच दीवाली सैलिब्रेशन स्पैशल होना चाहिए. इस के साथ ही स्पैशल होना चाहिए आप का लुक भी. पारंपरिक परिधानों के साथसाथ इस दीवाली इंडोवैस्टर्न आउटफिट के साथ किस तरह का हो मेकअप, बता रही हैं स्किन थेरैपिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट अलका गुप्ता:

1.फेशियल

फेशियल के लिए अपनी स्किन के अनुरूप फेशियल कराएं. अगर आप की स्किन को सूट करे तो रोज वाइन फेशियल करा सकती हैं. इस में गुलाब की पंखुडि़यों के साथ वाइन को मिला कर फेशियल किया जाता है. इस फेशियल से स्किन के डैड सैल्स हटते हैं और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. रैड वाइन में मौजूद कैमिकल पिगमैंटेशन को कम करने में बेहद कारगर होता है. इस से टैनिंग भी दूर हो जाती है. गुलाब की पंखुडि़यों से चेहरे पर गुलाबी रंगत आती है. दीवाली से कुछ दिन पहले यह फेशियल करा लें ताकि दीवाली पर आप के चेहरे पर पूरा ग्लो नजर आए.

चेहरे पर लगाएं प्राइमर की परत चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए जब भी मेकअप की बात होती है तो प्राइमर सबसे पहले आता है। अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो आप मॉइस्चराइजर या लॉसन का भी प्रयोग कर सकते हैं। चेहरे पर प्राइमर लगाने का फायदा यह है कि इससे फाइन लाइन व झुर्रियां कम होती है, स्किन चिकनी बनती है और स्किन पर मॉइस्चराइजर की परत चढ़ जाती है। कुछ महिलाओं को मेकअप से चिढ़ होता है क्योंकि शाम के समय मेकअप के उतरने से चेहरा भद्दा दिखाई देने लगता है। पर अगर आपके पास प्राइमर है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप चेहरे और गले पर इसकी परत लगा कर निश्चिंत रह सकते हैं। अगर आप मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखना चाहते हैं तो इसके लिए प्राइमर सबसे कारगर तरीका है।

आंखों की खूबसूरती के लिए आप चॉकलेट ब्राउन या चारकोल लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्मोकी आईज़ सर्दियों में परफेक्ट ऑप्शन होते हैं। ब्लैक, ग्रे, ब्राउन जैसे कलर्स के अलावा पर्पल, ब्लू, ग्रीन और गोल्डन कलर से भी आंखों का स्मोकी मेकअप किया जा रहा है। स्मोकी लुक के लिए काजल, लाइनर और आई शेडो को अप्लाई करने के बाद अच्छी तरह से मिक्स करते हुए ठीक से फैलाया जाता है।

चेहरे पर फाउंडेशन (Foundation) का एक कोट लगाएँ: ऐसे कई तरह के फाउंडेशन मौजूद हैं[४] , लेकिन इन्हें आमतौर पर एक ही तरह से अप्लाई किया जाता है। लिक्विड, क्रीम और पाउडर फाउंडेशन्स, ये सभी और ज्यादा ईवन कॉम्प्लेक्सन तैयार करने के लिए काम करते हैं, जो आपके दूसरे मेकअप के लिए एक ईवन बेस तैयार करने का काम करता है। फाउंडेशन को अपनी गर्दन और अगर जरूरत हो, तो ईयरलोब्स के करीब ब्लेन्ड करने के लिए, एक फाउंडेशन ब्रश या डैम्प (गीला) ब्यूटी स्पंज का यूज करें। एक बात याद रखें, कि आपके फाउंडेशन का कलर, आपकी नेचुरल स्किन टोन के कलर से न डार्क या न ही हल्का, बस उसी कलर का ही होना चाहिए। ये आपके फाउंडेशन को आपकी चेस्ट और गर्दन से मैच करने में मदद करता है, ताकि आपका चेहरा, आपके बाकी के शरीर से अलग न नजर आए। आप भी अपनी जॉलाइन से लेकर, अपनी गर्दन तक एक अलग सी तीखी लाइन नहीं बनाना चाहेंगी। ये बहुत अननेचुरल होता है और एक तीखा और ब्लेन्ड नहीं किया हुआ फिनिश देता है, जो आप पाना नहीं चाहेंगी। आपकी स्किन से मैच करता हुआ कलर चुनना, हमेशा ही मददगार होता है।
आप अपने जिद्दी दाग-धब्बों को कवर करने के लिए, जरा से एक्सट्रा फाउंडेशन को एड करने के लिए एक कंसीलर ब्रश यूज कर सकती हैं।
लिक्विड फाउंडेशन को अपनी फिंगरटिप्स से लगाया जा सकता है, हालांकि इसकी वजह से आपकी स्किन पर बैक्टीरिया आने का एक खतरा बना रहता है और इसकी वजह से आगे जाकर ब्रेकआउट्स (मुहाँसे) भी हो सकते हैं।

2.पार्टी मेकअप के लिए कंसीलर
मेकअप को अगर बेदाग दिखाना है, तो इसके लिए कंसीलर आवश्यक हो सकता है। डार्क सर्कल्स हों या चेहरे पर अन्य किसी तरह के दाग-धब्बे, कंसीलर उन्हें छुपाने में सहायक हो सकता है। मेकअप को ब्राइट लुक देने के लिए मार्केट में बेस्ट कंसीलर उपलब्ध हैं। मेकअप को आकर्षक बनाने के लिए कंसीलर का उपयोग कुछ इस प्रकार करें:

कंसीलर लगाने का तरीका :

जब प्राइमर और फाउंडेशन चेहरे पर सेट हो जाए, तो हथेली पर कंसीलर लें।
अब आंखों के नीचे और दाग धब्बों पर कंसीलर से बिंदु बनाएं या पतली लाइन बनाएं।
फिर स्पॉन्ज से या ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड करें।
ध्यान रहे कि फाउंडेशन और प्राइमर से मिलता-जुलता ही कंसीलर लें या एक ही ब्रांड का कंसीलर खरीदें।

3.पाउडर की मदद से सेट करें
फाउंडेशन और कंसीलर लगाने के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर को स्पॉन्ज से लगाते हुए मेकअप को सेट करें। इससे ऑयली स्किन ऑयल फ्री दिखती है और मेकअप काफी देर तक टिका रह सकता है।

4. अब करें बाकी का मेकअप
आपके चेहरे का बेसिक मेकअप हो गया है, अब जरूरत है इसमें और निखार लाने की। अब आप चाहें तो मैट ब्लश, आई शैडो, आईलाइनर, काजल और लिपस्टिक लगाकर अपने मेकअप को पूरा कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी रंग के हिसाब से लिपस्टिक व आईशैडो का कलर चुन सकती हैं। वहीं, अगर होंठो पर गहरे रंग का लिपस्टिक लगा रही हैं, तो आंखों का मेकअप लाइट रखें। इसके अलावा, आंखों का मेकअप डार्क या स्मोकी है तो हल्के रंग का लिपस्टिक ट्राई करें। आप चाहें तो सिर्फ काजल और हल्के रंग का लिपस्टिक लगाकर अपने मेकअप को मिनिमल भी रख सकती हैं।

नेचुलर मेकअप बेस का फायदा(Benefit of Base Makeup)

जैसा कि आप जानते हैं, इस मेकअप बेस में ऐलोवेरा जेल और सन्सक्रीन लोशन ऐड है, तो ऐसे में इस बेस को लगाकर यदि आप धूप में जाएंगे तो आपका चेहरा सूरज की खतरनाक किरणों से बचा रहेगा। जिससे आपकी स्किन काली नहीं पड़ेगी, साथ ही फाउंडेशन में मौजूद कैमिक्लस भी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *