HomeTech

App Download Kaise Kare in Hindi: App डाउनलोड कैसे करे?

Like Tweet Pin it Share Share Email

App Download कैसे करें? How To Download App on Android Mobile

अपने Mobile में App download करने के लिए Mobile की सेटिंग में Unkwon Source Enable करना होता है. उसके बाद Google play store पर Account login करना होता है. उसके बाद ही Google store से Application Download किया जा सकता है. किसी भी प्रकार के App WhatsApp, Facebook, Photo Editor, Game, Music Player(Song), Calling App, File Manager, Paytm, Xender Etc और भी कुछ download और install किया जा सकता है. Google play store और APK दोनों तरीके से Download करना सीखेंगे. दोनों तरीके से आसान तरीके से Download और install किया जा सकता है. अब शुरू करते है, App Download कैसे करें? (How To Download App on Android Mobile?)

 जानिए Google Play Store Se ऐप डाउनलोड कैसे करें

आज आपको सभी लोगों के पास Android Mobile मिल जायेगा और सभी लोग Android फ़ोन के ज़रिये घर बैठे बहुत से काम Online कर सकते है जैसे – Recharge, Electricity Bill Payment, Money Transfer Etc. पूरे World में सबसे ज्यादा App Download Google Play Store से होते है आप Play Store से Whatsapp, Instagram, Facebook, Twitter Etc. को Download कर सकते है।

Play Store Google की एक Service है जहाँ पर आपको बहुत सारे Apps मिल जायेंगे जिन्हें आप अपने Android Phone में Play Store से Search करके Download और Install कर सकते है|

  • सभी Android फ़ोन में Play Store पहले से ही आता है अगर नही आता है
  • Google Account  पर Click करे उसके बाद आपको Add A Google Account करने को बोलेगा मतलब आपको यह पर Gmail Id डालना है।
  • अगर आपके पास Gmail ID है तो Existing करे और नही है तो New को Select करे।
  • यहाँ पर हम Existing Select करते है फिर हमे वहां पर Gmail ID और Password Enter करके Next करना है।
  • फिर आपको एक Message आयेगा उसको Ok करेंगे फिर Next करना है।
  • फिर वह आपसे Payment Details पूछेगा उसे Skip करना है।
  • इसके बाद आपको एक Message आयेगा उसे Accept करना है अब आपका Google Play Store Open हो जायेगा।

    Play Store से अप्प डाउनलोड करने के फायदे -Benefit of Download Apps From Play Store in Hindi

    Google Play Store एक बहुत ही प्रसिद्ध ऐप स्टोर है, जहाँ से आप ढेर सारे एप्लिकेशन और अप्प डाउनलोड कर सकते हैं, यहाँ पर आपको एक्शन अप्प्स, रेसिंग अप्प्स, फाइट अप्प्स, एडवेंचर अप्प्स, पज़ल अप्प्स यहा आपको हर प्रकार के अप्प डाउनलोडिंग को मिल जायेंगे।

    Step 1. सबसे पहले स्मार्टफ़ोन की Google Play Store में जाये।

    Step 2. सर्च बॉक्स में अप्प का नाम डाल कर Search करें।

    Step 3. अब आपके सामने वो अप्प आ जाएगा जिसने आपने खोज किया था कि उस पर क्लिक करें।

    Step 4. अप्प पर क्लिक करने के बाद अपने सामने Install का विकल्प आयेगा उसपर क्लिक करें।

    Step 5. अब Accept पर क्लिक करें।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *