HomeBeauty

Makeup Kaise Kare Step By Step in Hindi: मेकअप कैसे करे स्टेप बय स्टेप इन हिंदी

Like Tweet Pin it Share Share Email

हर बार पार्लर जाकर मेकअप कराना मुमकिन नहीं है. जब कभी पार्लर जाने का टाइम न हो या आपको अचानक किसी पार्टी फंक्शन में जाना हो, तो आप घर पर ही पार्टी मेकअप (Party Makeup) कर सकती हैं. लेकिन इसके लिए आपको मेकअप का सही तरीक़ा मालूम होना चाहिए. घर पर मेकअप कैसे करें, ये सवाल यदि आपके दिमाग में भी अक्सर आता है तो अब आपको ये सोचने की कोई ज़रूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं घर पर मेकअप करने का स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका. अब आप भी मिनटों में घर बैठे मेकअप कीजिए.

​सबसे पहले स्किन मॉश्चराइज करें(First of all moisturize the skin)

फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को धो ले और उसे मॉश्चराइज करें। अगर आपकी स्किन ऑयली हो तो ऑयल फ्री मॉश्चराइजर का यूज करें। मॉश्चराइजिंग हर स्किन के लिए जरूरी है और सबसे जरूरी स्टेप है।

​प्राइमर को कभी न करें नजर अंदाज(Never ignore primer)

मॉश्चराइज करने के बाद स्किन मेकअप के लिए तैयार हो जाती है। अब फाउंडेशन लगाने से पहले दूसरा सबसे जरूरी काम है स्किन पर प्राइमर लगाना। प्राइमर मटर के दाने के बराबर लेकर इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। प्राइमर स्किन को फाउंडेशन के लिए तैयार करती है और इसे लगाने से फाउंडेशन आसानी से एक समान स्किन पर लगता है। एक तरह से प्राइमर पटरी की तरह होता है, जिस पर फाउंडेशन नुमा रेल चलती है। प्राइमर न लगाया जाए तो इससे फाउंडेशन का बैलेंस बिगड़ने का खतरा रहेगा। ये कहीं कम तो कहीं ज्यादा लग जाएगा।

पार्टी मेकअप के लिए फाउंडेशन(Foundation for Party Makeup)

प्राइमर के बाद अब बारी आती है फाउंडेशन की। फाउंडेशन भी प्राइमर की तरह ही मेकअप के लिए जरूरी होता है। यह मेकअप को बेहतर दिखाने में मदद कर सकता है। ऐसे में आप अपने मेकअप और सुविधानुसार अपने लिए मार्केट में उपलब्ध सबसे अच्छा फाउंडेशन चुन सकते हैं। फाउंडेशन को कुछ इस प्रकार लगाएं :

फाउंडेशन लगाने का तरीका

जब मेकअप प्राइमर त्वचा में अच्छे से ब्लेंड हो, जाए तो अपनी हथेली पर जरूरत के अनुसार फाउंडेशन लें।
फिर प्राइमर की तरह ही फाउंडेशन को भी डॉट-डॉट करके चेहरे और गर्दन पर समान मात्रा में लगाएं।
अब चाहें तो उंगली से या स्पंज की मदद से फाउंडेशन को ब्लेंड करें।
इसके बाद मेकअप के अगले स्टेज से पहले कुछ देर फाउंडेशन को सेट होने दें।

कंसीलर भी लगायें

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनके चेहरे पर डार्क सर्कल्स, पिंपल्स या दाग-धब्बे मोजूद होंगे. अगर आप किसी शादी, पार्टी या फंक्शन इस चेहरे के साथ जाते हो तो आपको झिझक महसूस होगी. इसका सबसे सरल उपाय है की आप कंसीलर का उपयोग करे. इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे से डार्क सर्कल्स, पिंपल्स या दाग-धब्बे छुपा सकते हो.

फेस पाउडर उपयोग करे

अपने चेहरे पर निखार लाने अथवा मेकअप को ज्यादा समय तक टिकाने के लिए फेस पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है. मार्किट में आपको फेस पाउडर के काफी ब्रांड मिल जायेंगे लेकिन सिर्फ उसी पाउडर का इस्तेमाल करे जिससे आपका चेहरा मुलायम लगे. किसी कंपनी का पाउडर लेने से पहले ऑनलाइन रिव्यु जरुर पढ़ लेना चाहिए.

कंटूरिंग (contouring) के साथ डेप्थ एड करें

आपके चेहरे पर हाइलाइट्स को निखारने के विपरीत, कंटूरिंग में आपके ऐसे एरियाज पर, एक ऐसा पाउडर एड करना शामिल है, जो आपकी स्किन टोन (ब्रोंजर से अलग) से हल्का सा ज्यादा डार्क होता है, जिन्हें आप कम दिखाना चाहते हैं या फिर अलग करना चाहते हैं। आमतौर पर, आपको आपके चीक्स के गड्ढों में, आपकी नोज के साइड्स पर और आपकी जॉलाइन के नीचे कंटूर करना चाहिए।[७] आप अपनी हेयरलाइन के करीब कंटूर अप्लाई करके, अपने बड़े माथे को, छोटा भी दिखा सकते हैं। ये आपके चेहरे को दिखने में पतला और लंबा बना देगा और एक ऐसी शैडो प्रोवाइड करता है, जो फाउंडेशन के बिना नेचुरली आता है। अपने चेहरे को कंटूर करने के बाद, आप अपने चेहरे पर कलर एड करने के लिए ब्रोंजर यूज कर सकते हैं। एक बड़ा ब्रोंजर ब्रश लें और उससे उस जगह पर अपना ब्रोंजर लगा लें, जहां पर आपने कंटूर किया है।

आइशैडो लगाएँ

आइशैडो अप्लाई करने के कई तरीके मौजूद हैं, हालांकि अपनी पूरी आइलिड पर एक सिंगल कलर अप्लाई करना, सबसे बेसिक और क्लासिक लुक होता है। आइशैडो को अपनी आइलिड पर, आपकी लैश लाइन के करीब सेंटर से स्टार्ट करने और बाहर की ओर ब्लेन्ड करते हुए अप्लाई करने के लिए एक आइशैडो ब्रश (या फिर और ज्यादा हाइ पिग्मेंटेशन के लिए, अपनी उँगलियों) का यूज करें। किसी भी तरह की तीखी लाइन को बनने से रोकने के लिए, अपनी क्रीज़ के करीब और आपकी आँखों के अंदरूनी और बाहरी कॉर्नर्स पर अपने आइशैडो को अपनी नेचुरल स्किन टोन में फेड कर दें। अगर आप एक जरा सा ज्यादा ड्रामेटिक लुक पाना चाहती हैं, तो फिर आइशैडो के एक दूसरे ज्यादा डार्क मैट कलर को ‘C’ के आकार में, अपनी लैश लाइन के बाहरी कोने से लेकर टॉप तक, आपकी आइलिड क्रीज़ के बाहरी ⅓ भाग पर अप्लाई कर लें। एक हल्के शिमर कलर को इनर कॉर्नर से शुरू करके और बीच में पूरा करके, बाकी के साथ ब्लेन्ड कर फिनिश करें।

आईलाइनर

मेकअप में आईलाइनर्स का बहुत अहम रोल होता है। भले ही चाहे वह जेल लाइनर्स हों, लिक्विड लाइनर्स हों या फिर पेंसिल लाइनर्स। आप इनसे अलग-अलग शेप, कैट, विंग आई बना सकती हैं और बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।

अपनी आंखों पर आईलाइनर लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन ट्रिक पता हो, तो आप आसानी से इसे अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए अपनी आंखों के ऊपरी हिस्से पर इनर कॉर्नर से लाइनर की बहुत पतली लेयर लगाएं, फिर आई विंग बनाएं। इसके लिए आंखों के कोने पर एक टेप लगाएं।

इसकी मदद से आप विंग ड्रॉ कर सकती हैं। इसके बाद आप आंखों की लोअर लाइन पर लाइनर लगाएं। लाइनर को आउटर कॉर्नर से इनर कॉर्नर की तरफ ब्लेंड करें। अब आंखों की अपर लाइन पर पतले विंग्स बनाएं और फिर इन्हें शेप में मोटा करते जाएं।

मस्कारा

मस्कारा मेकअप का जरूरी हिस्सा है। इसे लगाने से आपकी आंखों की सुंदरता चार गुना बढ़ जाती है। यह आपकी आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ आंखों को धूप से बचाए रखता है। आपको बाजार में विभिन्न रंगों में मस्कारा मिल जाएंगे। लेकिन काले और ब्राउन रंग का मस्कारा सबसे लोकप्रिय हैं। किसी एक कर्लर के मस्कारा के साथ अपनी पलकों को कर्लिंग करना शुरू करें।

मस्कारा को अपनी आंखों के नीचे वॉटरलाइन पर लगाएं। इसे एक गहरा रंग देने के लिए बाहरी कोनों से मस्कारा लगाएं। मस्कारा लगाने के बाद दोबारा एक बार और मस्कारा लगाएं। ऐसा करने से मस्कारा लंबे समय तक चलता है। अब नुकीली मस्कारा पेंसिल का यूज करते हुए आंख के बाहरी तरफ से मस्कारा लगाना शुरू करें और भीतर की ओर ले जाएं। अब मस्कारा को स्मज करने के लिए स्मजिंग ब्रश का उपयोग करें।

मेकअप के लिए एक्स्ट्रा टिप्स

अब तक हम मेकअप से जुड़े सभी पहलुओं को अच्छी तरह समझ चुके है. लेकिन अभी भी बहुत से ऐसी बातें है जिन्हें समझना जरुरी है. तो चलिए मेकअप से जुड़े कुछ एक्स्ट्रा टिप्स भी जान लेते है.

  • कभी भी जल्दबाजी में मेकअप ना करें इससे चेहरा ख़राब हो सकता है.
  • ड्रेस हमेशा पार्टी, शादी या फिर त्यौहार के अनुसार ही होना चाहिए.
  • ड्रेस कलर कोनसा होना चाहिए यह आपके त्वचा का रंग तथा शरीर की बनावट पर निर्भर करता है.
  • अगर आप किसी लंबे समय तक चलने वाले पार्टी में जा रही है तो अच्छे ब्रांड के मेकअप ही इस्तेमाल करे ताकि ज्यादा समय तक टिका रहे.
  • हमेशा इस प्रकार मेकअप करे की आपका चेहरा आकर्षक होने के साथ दाग-धब्बें भी नज़र ना आयें.
  • जब आप किसी बड़ी पार्टी, शादी आदि में जा रहे हो तभी हैवी मेकअप करे.
  • मेकअप होने के बाद आप 5 मिनट पंखे के निचे बैठे ताकि पूरा मेकअप अच्छे से सुख जाये.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *