Instagram Kaise Delete Kare: आजकल सभी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है इंस्टाग्राम इतने कम समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय एप्प बन चुकी है। जिस पर आप अपने दोस्तों के साथ जुड़े रह सकते है और कई तरह की पोस्ट कर सकते है।
लेकिन क्या आप इंस्टाग्राम प्राइवेसी खतरों से चिंतित है? या सोशल मीडिया से ब्रेक चाहिए? जो भी कारण हो, हम इस लेख में Instagram Id Delete Kaise Kare और पर्मनेंट्ली हटाने के बारे में बताएंगे।
इंस्टाग्राम कई तरह के फीचर्स प्रदान करता है जिसके द्वारा आप अपने फोटोज, लाइव वीडियो शेयर कर सकते है, स्टोरी भी लगा सकते है। इंस्टाग्राम पर विभिन्न प्रकार के फिल्टर्स मिलते है, जिससे फोटो को बेहतरीन तरह से एडिट किया जा सकता है।
Step 1:-
अपने account को delete करने के लिए instagram accounts permanently delete पर क्लिक करे
Step 2:-
जैसे ही आप ऊपर बताये गए अनुसार करते है तो आपके सामने एक नया page open होता है। जैसा कि आप देख सकते है।
Step 3:-
अब आपसे पूछा जायगा “Why are you deleting your account” और उसके नीचे क्लिक करके आपको अपना कोई भी Reason को choose करना है
Step 4:-
जब आप अपना Reason select कर लेते है तो आपसे आपका instagram password पूछा जाता है उसे enter करें।
Step 5:-
अब आपको Permanently delete my account पर क्लिक करना है और आपका instagram account permanently delete हो जाता है।
कोई भी प्लेटफॉर्म ये नहीं चाहता की आप उसका प्लेटफॉर्म ना इस्तेमाल करे, इसलिए शायद Instagram ने Account Delete करने के ऑप्शन को छुपा के रखा है, हालांकि आप इस ब्लॉग पोस्ट मे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Delete करने वाले ऑप्शन तक सीधे पहुच सकते है।
Note – आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोबाईल ऐप से हमेशा के लिए Delete नहीं कर सकते और ना ही Disable कर सकते, इसके लिए आपको किसी ब्राउजर मे अपने यूजर नेम और पासवर्ड से Instagram.com पर लॉगिन करना है।
Instagram Account Reactivate कैसे करे
Reactivate Instagram Account
अगर आप Instagram community में एक बार फिर से शामिल होने के लिए तैयार हों, तो आप अपने Deactivate किए गए Account को फिर से Activate कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए, आपको अपने Instagram Account पर फिर से Log In करना होगा।
Instagram .com वेबसाइट पर जाएं और अपने Deactivate Account को फिर से चालू करने के लिए अपने username और password के साथ Log In करें।
हम आशा करते हैं हमारा यह लेख, Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare आपको अच्छा लगा होगा और हमे उम्मीद है कि इसे पढ़ लेने के बाद आप Instagram Account Deactivate या Delete करने में सक्षम होंगे।
इस ब्लॉग के निर्माता हिमांशु सक्सैना हैं जो बुलन्दशहर जिले के निवासी हैं | इन्हें अपनी मातृ भाषा हिन्दी से काफी प्रेम है इसलिये इन्हे हिन्दी में लिखने का शोक भी है |
We are Accepting Paid Sponsorship & Paid Guest posts.
Contact Us लिंक =>https://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!