ग्लिसरीन क्या है?(What is Glycerin in Hindi)
ग्लिसरीन का उपयोग करने से पहले ज़रूरी है कि हम यह जानलें कि आखिर ग्लिसरीन है क्या? ग्लिसरीन कोजि ग्लिसरॉल भी कहा जाता है, यह रंगहीन, गंधहीन, मीठे स्वाद वाला तरल होता है जिसमें बहुत मोटी, चिपचिपी स्थिरता होती है। इसे साबुन में भी डाला जाता है, यह चीनी और अल्कोहल कार्बनिक यौगिक, पौधे और पशु दोनों स्रोतों से प्राप्त होता है और इसका उपयोग स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए कई लाभों के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है।चेहरे पर ग्लिसरीन का
उपयोग करने के तरीके(First download all the data in Gmail)
1 कॉटन से चेहरे पर लगाएं
अपने चेहरे को पानी से धोएं और अच्छा तरह तौलिया से सुखाएं।
आपके चेहरे पर सूखने के बाद भी एक कसाव सा महसूस हो रहा होगा।
थोड़ी कपास (एक कॉटन बॉल) पर थोड़ा सा ग्लिसरीन लें और इसे अपनी त्वचा पर थपकाएं।
मुंह और आंखों पर लगने से बचें।
इसे तुरंत न धोएं बल्कि थोड़ी देर के लिए इसे त्वचा पर गहराई तक जाने दें।
2 ग्लिसरीन को क्लेंज़र की तरह काम में लें
ग्लिसरीन एक बेहतरीन क्लेंज़र है और यह आम तौर पर काम आने वाले महंगे केमिकल बेस्ड क्लेंज़िंग मिल्क और सॉल्वैंट्स की जगह ले सकता है।
सर्वोत्तम परिणामों के लिए, आप तीन चम्मच दूध में एक चम्मच ग्लिसरीन मिला सकते हैं।
रात में इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सुबह धो लें।
ग्लिसरीन दिखाएगी कमाल, त्वचा खिल उठेगी(Glycerin will show amazing, skin will blossom)
रूखी त्वचा से छुट्टी
ब्यूटी एक्सपर्ट नाज रहमान बताती हैं कि ग्लिसरीन रूखी, तैलीय व सामान्य तीनों प्रकार की त्वचा पर इस्तेमााल की जा सकती है। यदि आपकी त्वचा रूखी व बेजान है, तो ग्लिसरीन आपके लिए बेहद उपयोगी है। यह शुष्क और बेजान त्वचा को सुंदर और कोमल बनाने का सबसे अच्छा और सस्ता माध्यम है। नियमित रूप से ग्लिसरीन को त्वचा पर लगाने से त्वचा की रंगत में निखार आता है और त्वचा के रोगों से भी छुटकारा मिलता है। नीबू का रस, गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर इस मिश्रण से पूरे चेहरे की मालिश करें। इसे रात भर चेहरे पर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। नियमित प्रयोग से त्वचा बेहद मुलायम व चमकदार हो जाएगी।
ग्लिसरीन से बनाइए मॉइस्चराइजर
ग्लिसरीन एक प्राकृतिक मॉइस्चराजर है, जो त्वचा के सूखेपन को रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है। दरअसल, ग्लिसरीन त्वचा में नमी और पानी के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। ग्लिसरीन का मॉइस्चराइजर बनाने के लिए एक बोतल में गुलाब जल व ग्लिसरीन भरकर रखें और इसे अपने पूरे शरीर पर बॉडी लोशन की तरह लगाएं।
ग्लिसरीन और गुलाब जल – Glycerin and Rosewater
वैसे तो गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं लेकिन दोनों के साथ मिल जाने से इसके फायदे और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। ये मिश्रण लगाने से आपकी स्किन का रूखापन, डेड स्किन, एंजिग, कील- मुहांसे और अन्य अनियमितता दूर होती है। यह मिश्रण न सिर्फ त्वचा को कोमल और बेदाग बनाता है, बल्कि उसे हाइड्रेटेड भी रखता है। यही कारण है कि लोग ग्लिसरीन और गुलाब जल को सीधे इस्तेमाल करने से ज्यादा दोनों को मिक्स करके उपयोग करते हैं। खासतौर पर सर्द मौसम में ग्लिसरीन और गुलाबजल आपकी त्वचा पर कमाल का असर करता है।
दाग-धब्बों को कम करे ग्लिसरीन की यह खासियत है कि यह त्वचा के दाग-धब्बे और मुहांसों को कम करती है। पर ऐसा ग्लिसरीन के नियमित इस्तेमाल से ही संभव है। आप दाग और मुहांसे वाले स्थान पर ग्लिसरीन लगाकर रगड़ें। धीरे-धीरे निशान कम होने लगेंगे।
होठों के लिए Keeps smooth and soft lips
चेहरे की त्वचा के साथ साथ होठों को कोमल और मुलायम बनाने में भी ग्लिसरीन का उपयोग किया जाता है, इसके नियमित उपयोग से होठों में गुलाबीपन आता है, एवं होठ कामुक बनते है, साथ ही साथ कटे और फटे होठों से ग्लिसरीन का उपयोग करके निजात पाई जा सकती है, जबकि हम इससे छुटकारा पाने के लिए बाज़ार में उपलब्ध केमिकल युक्त उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, वहीं माइल्ड नॉन-टॉक्सिक ग्लिसरीन का उपयोग करना एक अच्छा विकल्प है।
चेहरे के मुहांसे के उपचार में Reduces acne on face
चेहरे पर मुहांसे के नाम से सभी घबराते है, चेहरे की त्वचा पर मौजूद तेल ग्रंथियां के बैक्टीरिया से संक्रमित हो जाने के कारण ही मुहासे होते है, हथेलियों और तलवों को छोड़कर, यह तेल-ग्रंथियां पूरे शरीर की त्वचा में मौजूद होती हैं। त्वचा के रोमछिद्र अंदर से इन तेल ग्रंथियों वाली कोशिकाओं से जुड़े होते हैं। रोमछिद्र पदार्थ बनाते है जिसके कारण, त्वचा की खूबसूरती और उसके भीतर तेल संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलती है।
शरीर में हारमोन परिवर्तन के कारण हमारी त्वचा की तेल ग्रंथियों में तेल संतुलन बिगड़ जाता है जिसकी वजह से ही हमारी त्वचा पर मुंहासे नज़र आने लगते हैं। यदि आपको भी मुहांसे की शिकायत है तो आपको भी ग्लिसरीन के उपयोग से इससे निजात मिल सकती है, इसके दैनिक उपयोग से आपको असर देखने को मिलेगा।
इस ब्लॉग के निर्माता हिमांशु सक्सैना हैं जो बुलन्दशहर जिले के निवासी हैं | इन्हें अपनी मातृ भाषा हिन्दी से काफी प्रेम है इसलिये इन्हे हिन्दी में लिखने का शोक भी है |
We are Accepting Paid Sponsorship & Paid Guest posts.
Contact Us लिंक =>https://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |
अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |
धन्यवाद!!!