HomeLifestyle

Class Me Top Kaise Kare in Hindi: 10th, 12th क्लास में टॉप कैसे करे? तरीका-

Like Tweet Pin it Share Share Email

कैसे बने टॉपर? या बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करें?

अक्सर इस तरह का सवाल हर विद्यार्थी के मन में ज़रूर उठता है l अक्सर विद्यार्थी यह सवाल पूछते मिल जाते हैं कि आखिर उस टॉपर ने किस तरह पढ़ाई की जिससे उसने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया l आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बतायेंगे कि बोर्ड एग्ज़ाम में टॉप करने के क्या बातें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं और बोर्ड टॉपर बनने के लिए आपमें क्या गुण होने चाहियें और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये जानते हैं इस आर्टिकल के द्वारा l

ज्यादा पढ़ाई न करें:

जी हाँ | ज़्यादातर टॉपर्स और टीचर्स का यही मानना है कि यदि आपको किसी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना है तो आप जितना भी पढ़ाई करें इफेक्टिव पढ़ाई करें l ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ाई करने के चक्कर में अगर आप किसी विषय को मन लगा कर (या अच्छी तरह से समझ कर) नहीं पढ़ रहे तो कोई फायदा नहीं है l इसलिए ज़्यादा पढ़ाई करने की जगह इफेक्टिव पढ़ाई पर ध्यान दें l

1. जिम्मेदार व सक्रिय : अगर आप क्लास में नियमित व सक्रिय हैं तो कम पढ़कर भी आप अच्छे मार्क्स ला सकते है या तो आप क्लास में समय सोकर बिताए या सक्रिय होकर, क्लास में तो बैठना ही है। बेहतर होगा कि आप अलर्ट रहें, सक्रिय होकर सुनें, सोचें या सवाल करें। अगर आप क्लास में सक्रिय रहेंगे तो आपको घर पर पढ़ाई में कम समय देना पड़ेगा।

2. शैक्षणिक लक्ष्य : अब समय आ गया है कि आप खुद से सवाल करें आप कहां हैं? क्या इससे बेहतर और कोई जगह है? मेरे यहां होने का क्या मतलब है? कोशिश करें कि आप इन सवालों के जवाब दे सकें क्योंकि इन जवाबों में कॉलेज लाइफ की सफलता छुपी है। अगर ये लक्ष्य आपके खुद के हैं, न कि किसी और ने आपके लिए निर्धारित किए हैं तो आप इन सवालों का जवाब खोजें।

3. सवाल करें : अगर आप सच में ज्ञान पाना चाहते हैं तो सवाल पूछिए। सवाल पूछने के दो फायदे होते हैं पहला, आप अपने प्रोफेसर/लेक्चरर पर ध्यान देते हैं। दूसरा आपका ध्यान आपके प्रोफेसर/लेक्चरर को आपकी तरफ ध्यान देने के लिए आकर्षित करता है। इसतरह आप एक अच्छे छात्र बन सकते है। अगर आप जीवन में कुछ खास करना चाहते तो उसके पीछे पड़ जाए और हासिल करें। सवाल पूछने से घबराएं नहीं क्योंकि कोई भी सवाल व्यर्थ नहीं होता है, यह न सोचें कि आपके सवाल पर कोई क्या सोचेगा?

10th, 12th टोपर कैसे बने: 12th टॉप कैसे करे

अब हम 12th टॉप करने के टिप्स जानने वाले है लेकिन उससे पहले कुछ बातें आप सभी को समझनी होगी. देखिये 12th कोई छोटी क्लास नहीं होती यह हमारे स्कूल लाइफ का आखिरी एग्जाम माना जाता है ऐसे में सभी बच्चो पर काफी दबाव बना रहता है. इस कम्पटीशन वाले समय में हर कोई एक दुसरे से आगे निकलना चाहता है चाहे उन्हें कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आपको एक बात समझनी चाहिए की सिर्फ मेहनत से ही सब कुछ हासिल नहीं होता इसके लिए एक बेहतर रणनीति की भी जरुरत पड़ती है. नीचे जो टिप्स दिए गये है उन्हें अगर आप अच्छे से फॉलो करे तो शायद इस साल के 12th टोपर के रूप में आपको ही देखा जाये.

Analyse Your Syllabus:

बोर्ड एग्जाम से पहले आपको अपने सिलेबस की पूरी जानकारी रखनी है. सिलेबस उसे कहते है जिससे जुड़े सवाल आप से एग्जाम में पूछे जायेंगे. सिलेबस की जानकारी आपको स्कूल या फिर CBSE/State Board के ऑफिसियल वेबसाइट से भी मिल जाती है. सिलेबस पता करने के बाद उससे जुड़े टॉपिक्स को समझे और आसान टॉपिक्स को अलग रखे और मुश्किल टॉपिक्स को अलग. दोनों को अलग करने के बाद आपको एक आईडिया मिल जाता है की इसे अच्छे से तैयार करने में कितना समय लग सकता है.

Time Management:

सबसे जरुरी और दूसरी चीज जो आपको करनी चाहिए वो है समय का सही प्रबंधन. समय का प्रबंधन आप अपने हिसाब से कर सकते हो की आप किस समय कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना चाहते हो. अपने सभी सब्जेक्ट को रोजाना थोड़ा थोड़ा समय जरुर दे इससे आपका सभी सब्जेक्ट पर पकड़ बना रहेगा. इस काम के लिए आप टाइम टेबल बना सकते हो जिसमे आपको यह लिखना है की किस समय कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है. देखिये मेरे हिसाब से आप उस सब्जेक्ट को ज्यादा समय दे जिसमे आपकी पकड़ अच्छी न हो और साथ में दुसरे सब्जेक्ट को थोड़ा-थोड़ा समय दे.

नियमित पढाई करना | Regular Study
ये एकदम सीधी सी बात है जैसे हम अपने काम Daily Base पर रोज करते है जैसे सूर्य अपने समय पर निकलता है और और अपने समय पर रोज अस्त होता है ठीक उसी प्रकार हमे भी अपनी Study रोज करनी चाहिए. यानि हम रोज पढ़ायी करते है, तो इसके अनेकों फायदे मिलते है, रोज पढ़ने से हमारे हर विषय के पाठ अच्छे से पढ़ लेते है, और रोज पढ़ने से परीक्षा के समय हमे अतिरिक्त प्रेसर मे पढ़ाई नही करना पड़ता है।

Class me topper kaise bane क्लास में टॉप करने के लिए क्या करें

लेकिन बहुत से Students Daily न पढ़ते हुए जब Exam नजदीक आता है तो वे रात दिन पढने लगते है ऐसा करना ठीक नही है क्यूकी इससे हमारे Health पर बुरा असर पड़ता है, इसलिए हमे पढाई Regular Basis पर करनी चाहिए. यदि रोज पढ़ेगे, तो एक्जाम के समय मे सिर्फ हमारे पढे हुए सब्जेक्ट को दोहराना ही पड़ेगा।

टिप्स नं ➡️ 1) सबसे पहले आप कक्षा 10th की किताब खरीदें जो आपके वर्ग स्कूल में चलता हो। मेरे हिसाब से NCRT किताब बेस्ट होगा क्लास 10th के लिए अगर आपके पास NCRT किताब नहीं है तो कोई बात नहीं जो है उसी को अच्छे से पढ़े

टिप्स न ➡️ 2) शुरुआतीी चीज का ज्ञान अच्छे से ले जैसे कि वर्ग 10 मेंं कितना सब्जेक्ट है। एक सब्जेक्ट में कितना लेशन है। कौन सा लेशन कब पढ़े़, कौन सा लेशन से ज्यादा एग्जाम में पूछता है। यह सब जानकारी आप शुरू में जान ले उसके हिसााब से तैयारी करें।

टिप्स न ➡️ 3) शिक्षक जो पढ़ाते हैं उसे अच्छे से सुने आपके वर्ग में जो भी शिक्षक पढ़ाते हैं उसे अच्छे से सुने। और उसे समझने का कोशिश करेंंंं अगर आप शिक्षक के बात को अच्छे से सुनते हो तो उस चीज को आप एग्जाम में जोड़ के भी लिख सकते हो अपनेे भाषा में। हमेशा कोशिश करें शिक्षक जो समझातेे हैं उसे अच्छेे से समझे।

टिप्स न ➡️ 4) विद्यार्थी के लिए सबसे जरूरी चीज होता है समय अगर आप समय पर नहीं पढ़ते हो, समय पर कोई कार्य नहीं करते हो तो आप सबसे बड़ा गलती कर रहे हो। अगर आप अच्छे से पढ़ाई करना चाहते है अच्छा मार्क लाना चाहते हो तो आपको समय का रूटिंग जरूर बनाना चाहिए। समय के अनुसार पढ़ाई करो। समय के अनुसार अपना सभी काम करो। अगर आपको जल्दी याद नहीं होता है तो सुबह का समय आपके लिए बेस्ट हैं।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *