HomeTech

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare: कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?

Like Tweet Pin it Share Share Email

Computer में Hindi typing कैसे करें?

इस पोस्ट में हम कुछ चीजो के बारे में बतायेंगे जो की इस प्रकार हैं: Hinglish language क्या है? Google Hindi Input tool क्या है? Computer में Google Hindi Input Tool को कैसे install करें और computer में Hindi typing कैसे करें? तो चलिए एक एक करके सभी के बारे में जानकारी ले लेते हैं:

अपने Computer में Google Hindi Input कैसे Install करें?

अब बात आती है Google Hindi Input Tool को अपने computer में install करने का जिसके द्वारा आप अपने computer में Hindi typing कर सकें| Google Hindi Input Tool को अपने computer में install करने के लिए आपके computer में Internet connect होना चाहिए| अगर आपके computer में internet connect है तो निचे दिए गए steps को follow करें|

Computer में Hindi Typing करने का तरीका

Computer में Hindi Typing मुख्य रूप से दो तरह से की जाती है. एक तो Font Based Type होती है. और दूसरी Input Method Editors की मदद से की जाती है. इन दोनों तरीकों के बारे में मैंने नीचे बताया है.

1. Font Based Typing

कम्प्यूटर में लिखने के लिए Fonts का उपयोग किया जाता है. आप Hindi Fonts का उपयोग करके हिंदी भाषा में Documents Type कर सकते है. बस, आपको Font Style से अपनी पसंद का Hindi Font चुनना पडता है. और Keyboard का Layout Hindi में बदल जाता है.

Font Based Typing में छोटी सी परेशानी ये होती है कि आपको पहले Hindi Typing आनी चाहिए. अगर, आप Hindi Typing नही जानते है, तो आपको काफी परेशानी आती है. इसलिए ये तरीका उन्हीं लोगों के लिए उपयोगी होता है. जिन्होंने पहले ही Typewriters पर Hindi Typing सीखी हुई है.

2. Input Method Editors का उपयोग करना

Input Method Editor, जिसे IME के नाम भी जाना जाता है. एक Computer Program (Software) होता है. जो बिना Font बदले आपको टाइप करने में मदद करता है. इस Tool की मदद से आप Hindi Characters को English Keyboard से ही लिख सकते है.

क्या सच मे?

जी हाँ!

आपने सही पढ़ा. आप अंग्रेजी अक्षरों से हिंदी टाइप कर पाते है वो भी बिना हिंदी टाइपिंग का प्रशिक्षण लिए बगैर.

यह तरीका सरल और बहुत उपयोगी है. आप IME टूल की मदद से Hindi Typing जाने बगैर तेज गती से Hindi लिख सकते है. नए Users के लिए मैं कम्प्यूटर में हिंदी लिखने के लिए इस टूल की सलाह देता हूँ. नीचे मैंने बताया है कि कैसे आप Input Method Editor की सहायता से Hindi Typing कर सकते हैं?

गूगल इनपुट टूल

गूगल इनपुट टूल, गूगल द्वारा विकसित एक टाइपिंग सॉफ्टवेयर है जिसे गूगल आईएमई भी कहते हैं। यह लिप्यन्तरण का उपयोग करता हैं। आप इसकी मदद से अंग्रेजी कीबोर्ड से भी हिंदी लिख सकते हैं। गूगल इनपुट टूल हिंदी के अलावा विश्व के अनेक भाषाओं में भी टाइपिंग को सरल बनाता हैं। इसका उपयोग करते समय जैसे ही आप अंग्रेजी के कोई भी अक्षर टाइप करेंगे ये उस अक्षर को आपके चुने गये भाषा में बदल देता हैं।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल(Microsoft Indic Language Input Tool)

माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा केवल भारतीय भाषाओं के लिए विकसित एक टाइपिंग सॉफ्टवेयर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट इनपुट टूल भी कहते हैं। यह लिप्यन्तरण का उपयोग करता हैं। आप इसकी मदद से अंग्रेजी कीबोर्ड से भी हिंदी लिख सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल हिंदी के अलावा भारत के अनेक भाषाओं में भी टाइपिंग को आसान बनाता हैं। गूगल इनपुट टूल के तरह ही इसका उपयोग करते समय जैसे ही आप अंग्रेजी के कोई भी अक्षर टाइप करेंगे ये उस अक्षर को आपके चुने गये भाषा में बदल देता हैं।

Google Input Tool:
यह हमारा दूसरा तरीका होता है कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने का, अक्सर लोग सवाल करते हैं Google Hindi Input Tool Kya Hai, Google Input Tool Kya Hai, English To Hindi Typing Google Input Tools में कैसे कर सकते हैं | आपके इन्हीं सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में मिलेगा, पर गूगल इनपुट टूल के बारे में जानने से पहले हमें जानना होगा कि Hinglish Language Kya Hai, इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है गूगल इनपुट टूल में, चलिए जानते हैं |

Hinglish Language Kya hai – What Is Hinglish Language In Hindi
यह एक ऐसी भाषा है, जिसमें हमें एक ही वाक्य में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं का एक साथ प्रयोग करना होता है | अगर हम बात करें मोबाइल की, दोस्तों जब भी हम Facebook, Whatsapp या SMS अपने दोस्तों को करते हैं तो हम उन्हें इंग्लिश में ही टाइप करते हैं, पर उनका अर्थ हिंदी में निकलता है, उसी भाषा को Hinglish Language कहा जाता है |

Example,

In English Language : Ajay always tells lies

In Hindi Language : अजय हमेशा झूठ कहता है

In Hinglish Language : Ajay Hamesha Jhoot Kheta hai

तो दोस्तों आपको अब समझ आ गया होगा कि Hinglish Language Kya Hoti Hai, तो चलिए अब जानते है कि यह भाषा कैसे गूगल इनपुट टूल में इस्तेमाल करी जाती है|

हम में से बहुत लोगो को अक्सर यह सवाल आता है की हिंदी में कैसे टाइप करते है? हम अपने फ़ोन में अपने चाट करते समय अपने फ़्रेंड को हिंदी में टाइप करते हुए देखा होगा और हम भी चाहते है कि हिंदी में टाइप करे. यह article में Hindi Typing करते है इसके बारे में विस्तार में बताया गया है. यह article पढने के बाद आप Hindi typing in mobile, Hindi typing in computer ( Hindi me type kaise kare), offline/online Hindi typing tools के बारे पता कर सकते है.

इंटरनेट पे हम अक्सर कई वेबसाइट देखते जो हिंदी में होती है. हमारी वेबसाइट भी हिंदी में बने गयी है ताकि इंडिया के सभी लोग इसे पढ़ सके और हिंदी में technology के बारे में जान सके. अगर आप एक ब्लॉगर है और हिंदी में अपना ब्लॉग लिखना चाहते है तो अब ऐसा करना बड़ा ही आसान हो गया है.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *