HomeEssay

Verb in Hindi Meaning: क्रिया किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार

Like Tweet Pin it Share Share Email

What is Verb in Hindi? क्रिया किसे कहते है एवं क्रिया के प्रकार

English बोलने के लिए सबसे ज्यादा आखिर कोई चीज़ जरूरी है सीखना तो वह है verb जिसे हिन्दी में क्रिया कहते है| और आज मैं आपको verb के बारे में बताऊंगा और साथ ही verb के कितने प्रकार होते है उन सब के बारे में बताउंगा ताकि आपका concept, verb को लेकर clear हो जाए तो चलिए शुरुआत करते है verb की परिभाषा से किआखिर verb होती क्या है?

Verbs (क्रियाएँ)

मान लीजिए आप बिस्तर पर लेटे हुए किसी को याद कर रहे हैं। आप सोचेंगे कि मैं कोई काम तो कर नहीं रहा, मैं तो सिर्फ बिस्तर पर लेटा हूँ। यूँ तो किसी को याद करते समय आपके हाथ पैर स्थिर हो सकते हैं लेकिन दिमाग तो चल रहा है न। इसलिए ‘याद करना’ भी एक क्रिया (Verbs) है जिसे अंग्रेज़ी में कहते हैं ‘miss’. Miss मतलब याद करना।
इसलिए ये मत सोचिए कि क्रिया का मतलब सिर्फ वो काम है जिसमें आपके हाथ-पैर प्रयोग में लाये जा रहे हों। सही मायने में क्रिया का अर्थ है कोई भी काम। फिर चाहे वो केवल दिमाग से ही क्यों न किया जा रहा हो।Suppose, you are lying on the bed and missing someone. You might think of doing no physical work but still you must remember that your brain is functioning, hence such a work ‘miss’, even if being performed by your brain, is also considered as a verb.

क्रिया वो है जिसके माध्यम से Subject के कार्य या अवस्था (स्थिति) की जानकारी मिलती है।
Verb is the one, which describes the action or the state of the subject.

Types of the verb – क्रिया के प्रकार

Verb की तो एसे बहूत से प्रकार होती है जैसे static verb, dynamic verb, linking verb, copular verb, finite, non-finite, और इतने सारे नाम देखकर डरने की बिलकुल जरूरत नहीं है क्यूंकि इन सभी को अलग अलग पढेंगे ताकि अछे से समझ में आये|

अभी के लिए बस इतना याद रखे की वाक्यों में प्रयोग के आधार पर क्रिया को मुख्य रूप से दो भागो में बांटा गया है जो है 1. मुख्य क्रिया और 2. सहायक क्रिया|

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *