HomeTech

ShareChat in Hindi Language: शेयरचैट डाउनलोड & पैसे कमाए

Like Tweet Pin it Share Share Email

Sharechat App क्या है? और पैसे कैसे कमाये

आज पूरी दुनिया में Social Media का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमें से Whatsapp, Facebook तथा और भी बहुत से Application का उपयोग किया जाता है। और इन सब में से एक है ShareChat App जिसका इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा किया जाने लगा है।अधिकतर User इस App का इस्तेमाल कर रहे है।

आजकल सभी लोग Entertainment के लिए इन सभी Apps का इस्तेमाल करते है। जिनमें आपको बहुत से तरह के Features मिल जाते है। और आप अपने Friends के साथ बहुत कुछ Share कर सकते है। इन Application की वजह से हम अपने Friends और Relatives से जुड़े रहते है, तथा हर समय Connect रह सकते है।

तो दोस्तों जानते है अब ShareChat Par Account Kaise Banaye और अगर आप भी इस App का इस्तेमाल करना चाहते है। तो इसकी जानकारी के लिए यह पोस्ट ShareChat Kya Hai शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। आपको इसमें इस App की पूरी जानकारी मिलेगी।

ShareChat App को डाऊनलोड कैसे करे

Step-1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर ShareChat App को सर्च करें या फिर नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

Step-2 अब इसको अपने एंड्रॉयड या इओस मोबाइल में डाउनलोड करें और install करें।

Step-3 आपके मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाउनलोड होने के पश्चात एप्लीकेशन को ओपन करें और इसमें अपना अकाउंट बनायें।

शेयरचैट (ShareChat) भारतीय शोसल मीडिया का एक नवारम्भ (स्टार्टअप) है। इसके कर्ताधर्ता मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड हैं जिन्होने इसे ८ जनवरी २०१५ को आरम्भ किया। शेयरचैट की विशेषता है कि यह अंग्रेजी के बजाय केवल भारतीय भाषाओं में सामग्री का उपभोग और साझाकरण कराता है और भारत के ११७ करोड से अधिक वायरलेस नेटवर्क उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करती है। सन २०१९ के द्वितीय चतुर्थांश (Q2) में इसके ६ करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोक्ता थे। अगस्त २०१९ में शेयरचैट का मूल्य ६५ करोड़ अमेरिकी डॉlaर लगाया गया था। शेयरचैट ने 2020 में मौज ऐप बनाया है।

आप के बहुत काम आ सकता है (Daily sharechat)

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो शेयर चैट आप के बहुत काम आ सकता है.आप यहाँ रोज़ नए नए जोक ,विडियो और फोटो पोस्ट कर के अपने फोलोवेर बढ़ा सकते हैं और फिर उसके बाद आप अपने ब्लॉग का प्रमोशन शेयर चैट पर कर सकते हैं.शेयर चैट पर किये गए पोस्ट को शेयर चैट यूजर व्हात्सप्प पर खूब शेयर करते हैं.

सोचिये अगर आप के ब्लॉग का कोई पोस्ट शेयर चैट पर पब्लिश होता है तो वहां से वो पोस्ट whatsapp पर तुरंत वाइरल हो जायेगा.शेयर चैट पर फोलोवर बढ़ाना बहुत ही आसान है.अगर आप रोज़ कुछ न कुछ पोस्ट करेंगें तो बहुत कम समय में आप के 10k फोलोवर हो जायेंगें.शेयर चैट से ब्लॉग ट्राफिक बढ़ता है.

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *