HomeEssay

Shayari in Hindi: हिंदी शायरी दो लाइन

Like Tweet Pin it Share Share Email

हिंदी शायरी दो लाइन (Hindi Shayari)

Falsafa Samjho Na Asraar-e-Siyasat Samjho,
Zindagi Sirf Hakiqat Hai Hakiqat Samjho,
Jaane Kis Din Hon Hawayein Bhi Neelam Yahan,
Aaj To Saans Bhi Lete Ho Ghaneemat Samjho.
फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।

सर्द रातों में जुदाई…

सर्द रातों में सताती है जुदाई तेरी,
आग बुझती नहीं सीने में लगाई तेरी,
तू तो कहता था बिछड़ के सुकून पा लेंगे,
फिर क्यों रोती है मेरे दर पे तन्हाई तेरी।

हिंदी शायरी (Hindi Shayari) से भारतीय जनता का एक मज़बूत रिश्ता रहा है और शायरी हिंदुस्तानी दिलों के काफी नज़दीक रही है। दिल जब ख़ुशी से झूम उठे ! या फिर दर्द से कराहे दोनों ही हालत में इंसान शायरी में अपने जज़्बात बयान करता है। इश्क में शायरी और शायरी में इश्क न हो ऐसा मुमकिन ही नहीं है। हिंदुस्तानी हमेशा से ग़ज़ल हिंदी शायरी के दीवाने रहें हैं, मुशायरा, कवि सम्मलेन, कव्वाली सब शायरी के ही रूप हैं। मिर्ज़ा ग़ालिब, इकबाल, मीर तक़ी मीर,ख्वाजा मीर दर्द, बाबर अली अनीस, सलामत अली दाबिर,मोहम्मद इब्राहिम ज़ोक, जोश, जिगर, फ़िराक़, फ़राज़, फ़ैज़ी आदि कुछ महान शायर हुए हैं जिनके कलाम को अवाम में आज भी पढ़ने की ललक है।

loading...

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *